नमस्ते आज हम कश्मीर पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें (10 lines on Kashmir in hindi and English Language) लिखेंगे। यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। (Kashmir par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
भारत के स्वर्ग कश्मीर के बारें सभी जानते हैं। यह बहुत खुबसुरत स्थान हैं। इसके बारें हम आपको कुछ रोचक बातें बताएँगे जो आपके बहुत काम आएगी तो आज हम कश्मीर पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें पढेंगे।
10 lines on Kashmir in hindi
- कश्मीर भारत का सबसे खुबसूरत राज्य है। इसे “धरती का स्वर्ग” कहते हैं।
- जम्मू-कश्मीर की दो राजधानी हैं। श्रीनगर और जम्मू जो मौसम के अनुसार बदलती हैं।
- ग्रीष्मकालीन में कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और शीतकालीन में कश्मीर की राजधानी जम्मू होती हैं।
- जम्मू कश्मीर का क्षेत्रफल 222,236 km² हैं।
- कश्मीर में कई जिले हैं। जैसे: श्रीनगर, पहलगाम, बड़गाम, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, कूपवाड़ा, बारामूला, शोपियां, गन्दरबल, बांदीपुरा।
- कश्मीर में 68.1 फीसदी मुस्लिम हैं। वही 28.43 फीसदी हिंदू रहते हैं। यहाँ सबसे ज्यादा कश्मीरी भाषा बोली जाती हैं।
- जम्मू और कश्मीर में हिंदुओं का धार्मिक स्थल अमरनाथ और वैष्णोदेवी धाम है, जहां हर साल करोडो की संख्या श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं।
- यह बर्फ से ढकी चोटियां, खूबसूरत कॉटेज और पानी पर बहते शिकारे जैसी खूबियाँ कश्मीर को धरती का स्वर्ग बनाती हैं।
- कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, युसमर्ग और श्रीनगर कश्मीर मुख्य रूप से घुमने के लिए बहुत अच्छी जगह है।
- बाजार में मिलने वाले सूखे मेवे जैसे: काजू , बादाम, अखरोट, खुबानी, केसर, अंजीर और फलों में सेब, चेरी, आड़ू, बेर, केला और कीवी की खेती भी कश्मीर में होती हैं।
About 5 lines on Kashmir in hindi
- मुग़ल बादशाह जहाँगीर ने कश्मीर की खूबसूरती को देखकर इसे “परियों के देश” कहाँ था।
- कश्मीर की सुंदरता के कारण इसे भारत का स्विट्जरलैंड कहाँ जाता है।
- जम्मू एवं कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है।
- कश्मीर में दिसम्बर से लेकर फरवरी तक बर्फ़बारी होती है।
- कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर बसाया गया था। कश्मीर के पहले राजा भी महर्षि कश्यप थे।
10 lines Sentence on Kashmir in English
- Kashmir is the most beautiful state of India. It is called “Heaven on Earth”.
- Jammu and Kashmir has two capitals. Srinagar and Jammu which varies according to the season.
- Srinagar is the capital of Kashmir in summer and Jammu is the capital of Kashmir in winter.
- The area of Jammu and Kashmir is 222,236 km².
- There are many districts in Kashmir. Like: Srinagar, Pahalgam, Badgam, Kulgam, Pulwama, Anantnag, Kupwara, Baramulla, Shopian, Ganderbal, Bandipora.
- There are 68.1 percent Muslims in Kashmir. The same 28.43 percent Hindus live. Most Kashmiri language is spoken here.
- Amarnath and Vaishnodevi Dham are the religious places of Hindus in Jammu and Kashmir, where crores of devotees go to visit every year.
- These snow-capped peaks, beautiful cottages and water-floating shikaras make Kashmir a paradise on earth.
- Gulmarg, Pahalgam, Sonamarg, Yusmarg and Srinagar Kashmir are mainly very good places to visit in Kashmir.
- Cashew nuts, almonds, walnuts, apricots, saffron, figs, and fruits like apple, cherry, peach, plum, banana and kiwi are also cultivated in Kashmir.
Some Few 5 lines on Kashmir in English
- Seeing the beauty of Kashmir, the Mughal emperor Jahangir called it the “land of fairies”.
- Due to the beauty of Kashmir, it is known as Switzerland of India.
- Jammu and Kashmir is a union territory of India.
- Snowfall occurs in Kashmir from December to February.
- Kashmir was named after sage Kashyap. The first king of Kashmir was also Maharishi Kashyap.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Mumbai City In Hindi And English Language
- 10 lines on Maharashtra State In Hindi And English Language
- 10 lines on Bihar State in Hindi And English Language
- 10 Lines on Himachal Pradesh In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ कश्मीर पर उम्मीद करता हूँ। कश्मीर पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें (10 lines Paragraph on Kashmir in Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें