10 Lines On Jhasi Ki Rani Lakshmibai In Hindi And English Language

10 Lines On Jhasi Ki Rani Lakshmibai In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Jhansi Rani Lakshmibai In Hindi And English Language ) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (K।ds) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  तक के School और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Webs।te पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe करें।

रानी लक्ष्मीबाई बहुत ही महान और शक्तिशाली महिला थी इनकी वीरता का उदहारण शायद ही मिले इनकी वीरता को अंग्रेजो ने भी माना लक्ष्मीबाई से जीतने में अंग्रेजो के भी पसीने छुट गये

लक्ष्मीबाई का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है और उनकी वीरता और उनका देशभक्ति गीत तो हमने सब ने बचपन में सुने है। ऐसे महान देश भक्त को मेरा कोटि कोटि प्रणाम आज हम रानी लक्ष्मीबाई पर 10 पंक्तियाँ लिखकर उनकी वीरता को के बारे में जानेगें तो चलिए शुरु करते है

10 Lines On Rani Lakshmibai In Hindi


  1. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1835 को बनारस के एक मराठी ब्राह्मण कुल में हुआ।
  2. रानी लक्ष्मी बाई के बचपन का नाम मणिकर्णिका था, मगर सब उन्हें  प्रेम से मनु पुकारते थे।
  3. रानी लक्ष्मी बाई की माता का नाम भागीरथीबाई और पिता का नाम मोरोपंत तांबे था।
  4. रानी लक्ष्मी बाई बचपन में मित्रो के साथ तीरंदाजी जैसे खेल खेलती थी और अपने अचूक निशानों से गाँव के लोगो को आश्चर्य चकित कर देती थी।  
  5. सन् 1842 में उनका विवाह झाँसी के राजा गंगाधर राव नेवालकर के साथ हुआ और वे झाँसी राज्य की रानी बन गयी ।
  6. सन् 1851 में रानी लक्ष्मीबाई को पुत्र हुआ । मगर दुर्भाग्यवश 4 महीने की उम्र में उनके पुत्र की मृत्यु हो गयी।
  7.  21 नवम्बर 1853 को राजा गंगाधर राव की मृत्यु हो गयी। रानी लक्ष्मी बाई झाँसी राज्य में अकेली पड़ गयी।
  8. झाँसी में रानी लक्ष्मी बाई को अकेला देख लॉर्ड डलहौज़ी ने चाल चली और लक्ष्मी बाई को झाँसी राज्य खाली करने को कहा 
  9. रानी लक्ष्मी बाई ने झाँसी को अंग्रेजो के अधीन नहीं होने दिया उन्होंने कई राजाओं के साथ मिलकर बागियों की सेना तैयार की।
  10. वीर स्त्री रानी लक्ष्मी बाई 22 साल की छोटी उम्र में 18 जून 1858 को अंग्रेजो से लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हो गयी।

5 Lines On Rani Lakshmibai In Hindi


  1. रानी लक्ष्मी बाई ने पुत्र की मृत्यु के बाद गंगाधर के चचेरे भाई का बच्चा गोद लिया जिसका नाम दामोदर रखा मगर लॉर्ड डलहौज़ी ने उसे उत्तराधिकारी नहीं बनाने दिया। 
  2. सन् 1857 में झाँसी पर पड़ोसी राज्य ओरछा तथा दतिया के राजाओ ने लक्ष्मी बाई को चुनौती दी मगर दोनों लक्ष्मी बाई के सामने नहीं टिक पाए और असफल हुए 
  3. रानी लक्ष्मी बाई ने अपने पुत्र दामोदर को अपनी पीठ के बांधकर अंग्रेजो से युद्ध किया 
  4. रानी लक्ष्मी बाई बहुत शक्तिशाली महिला थी गोली लगने और बुरी तरह घायल होने पर भी वीरता के साथ अंग्रेजो से लड़ी 
  5. रानी लक्ष्मी बाई की वीरता और देश भक्ति का उदहारण शायद ही दुनिया में दूसरा मिले वे स्त्री जाति और हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।

Subscribe Now


10 Lines On Rani Lakshmibai In English


  1. Rani Lakshmibai was born on 19 November 1835 in a Marathi Brahmin family of Banaras.
  2. Rani Lakshmi Bai’s childhood name was Manikarnika, but everyone affectionately called her Manu.
  3. Rani Lakshmi Bai’s mother’s name was Bhagirathibai and father’s name was Moropant Tambe.
  4. Rani Lakshmi Bai used to play games like archery with friends in her childhood and used to surprise the people of the village with her perfect marks.
  5. In 1842 she was married to Raja Gangadhar Rao Newalkar of Jhansi and became the queen of Jhansi state.
  6. In 1851, Rani Laxmibai had a son. But unfortunately his son died at the age of 4 months.
  7.  Raja Gangadhar Rao died on 21 November 1853. Rani Lakshmi Bai fell alone in the state of Jhansi.
  8. Seeing Rani Lakshmi Bai alone in Jhansi, Lord Dalhousie made a move and asked Lakshmi Bai to vacate the state of Jhansi.
  9. Rani Lakshmi Bai did not allow Jhansi to be under the British, she along with many kings prepared an army of rebels.
  10. The example of valor and patriotism of Rani Laxmi Bai is hardly found anywhere else in the world. She is an inspiration to women and to all of us.

5 Lines On Rani Lakshmibai In English


  1. After the death of the son, Rani Lakshmi Bai adopted the child of Gangadhar’s cousin, who was named Damodar, but Lord Dalhousie did not allow him to succeed.
  2. In 1857, the kings of neighboring state Orchha and Datia challenged Lakshmi Bai on Jhansi, but both could not stand in front of Lakshmi Bai and failed.
  3. Rani Lakshmi Bai tied her son Damodar on her back and fought with the British.
  4. Rani Lakshmi Bai was a very powerful woman and fought the British with valor despite being shot and badly injured.
  5. Rani Laxmi Bai’s example of valor and patriotism is rarely found anywhere else in the world, her inspiration is my heartfelt gratitude to her for the women.

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ रानी लक्ष्मीबाई पर उम्मीद करता हूँ। रानी लक्ष्मीबाई 10 पंक्तियाँ (लेख) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Rani Lakshmibai In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

3,509 thoughts on “10 Lines On Jhasi Ki Rani Lakshmibai In Hindi And English Language”