नमस्ते आज हम पतंग पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 Lines On Kite In Hindi And English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए पतंग पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On Kite In Hindi
- पतंग पतले कागज से बनी हुई वस्तु हैं जो धागे की सहायता से उड़ाई जाती हैं।
- इसे उड़ने के लिए हवा का कुछ वेग या दवाब होना जरुरी हैं।
- माना जाता हैं कि पतंग का आविष्कार चीन में हुआ था, इसे चीनी दार्शनिक “हुआंग थेग”ने बनाया।
- पतंग के कागज का संतुलन बनाने के लिए इसमें दो बांस की छड़ी लगी होती हैं।
- भारत के कई राज्यों में मकर सक्रांति पर जबकि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पतंग उडा़ने का चलन है।
- पतंग में पहले आगे और पीछे की छड़ी को धागे से बांध जाता हैं, जिसे हम तंग कहते हैं।
- इसके बाद इन तंग को बड़ी डोर से बंधा जाता हैं और फिर पतंग उड़ाई जाती हैं।
- पतंग को उड़ने के लिए एक चरखी होती हैं, जिसमें बहुत लम्बी डोर सिमटी हुई होती हैं।
- अपने अपने घरों की छत पर बच्चे और बड़े दोनों में पतंगबाजी का काफी उत्साह देखा जाता हैं।
- एक पतंग से दूसरी पतंग के धागे को हवा में काटने के लिए मंझे का इस्तेमाल किया जाता हैं जो धारदार होता हैं।
गिटार पर हिंदी में लगभग 5 पंक्तियाँ
- पतंगबाजी करते समय या कटी हुई पतंग को पकड़ने के चक्कर में कई बार लोगो दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।
- पतंगबाजी में इस्तेमाल किये जाने वाले मंझे में कांच होते हैं, जिस वजह से कई इनकी चपेट में आने से कट जाते हैं।
- सड़क या गली में आने जाने वाले राहगीर भी गई बार इन खतरनाक मांझो की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं।
- राजस्थान में तो पर्यटन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष तीन दिवसीय पतंगबाजी प्रतियोगिता होती है, जिसमें जाने-माने पतंगबाज भाग लेते हैं।
- पतंग हमे शिक्षा देती हैं कि जैसे ऊँचाइयों पर उडती पतंग को अन्य पतंग काटने की कोशिश करती हैं ठीक ऐसी ही आपकी सफलता के बीच में कई लोगो रास्ता रोकने की कोशिश करते हैं।
10 Lines Sentence On Kite In English
- Kites are objects made of thin paper which are flown with the help of a thread.
- For it to fly, there must be some velocity or pressure of air.
- It is believed that the kite was invented in China by the Chinese philosopher “Huang Teng”.
- To balance the paper kite, two bamboo sticks are attached to it.
- In many states of India, there is a trend of flying kites on Makar Sakranti while in Delhi, there is a trend of flying kites on the occasion of Independence Day.
- In a kite, first the front and back sticks are tied with a thread, which we call tight.
- After this, these strings are tied with a big string and then the kites are flown.
- To fly the kite, there is a pulley, in which very long strings are coiled.
- A lot of enthusiasm is seen in kite flying among both children and adults on the rooftops of their homes.
- Manjha is used to cut the thread from one kite to another in the air, which is sharp.
Some Few 5 Lines Patang in English
- Many times people become victims of accidents while kite flying or while trying to catch a cut kite.
- The floats used in kite flying contain glass, due to which many people get cut when they come in contact with them.
- Pedestrians walking on the road or street also get injured after getting hit by these dangerous snakes.
- In Rajasthan, a three-day kite flying competition is organized every year by the Tourism Department, in which well-known kite flyers participate.
- Kites teach us that just as other kites try to cut a kite flying high, similarly many people try to block the path of your success.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Cycle In Hindi And English Language
- 10 Lines On Fan In Hindi and English Language
- 10 lines on Table In Hindi and English Language
तो यह थी पतंग पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। पतंग पर 10 पंक्तियां (10 lines on Kine in Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत