10 lines on Lohri Festival in hindi and English Language

10-lines-on-Lohri-Festival-in-hindi

नमस्ते आज हम लोहड़ी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Festival in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए कीवर्ड पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 lines on Lohri Festival in hindi


  1. लोहड़ी उत्तर भारत में मनाये जाने वाला प्रसिद्ध त्यौहार है। 
  2. लोहड़ी पर्व मकर सक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है। 
  3. लोहडी शब्द पूजा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं से मिलकर बना है। जिसमें ल ( लकड़ी) + ओह (गोहा = सूखे उपले) +ड़ी (रेवडी) = लोहड़ी के प्रतीक हैं । 
  4. यह मुख्यत पंजाब का त्यौहार है मगर इसकी धूम हरियाणा, दिल्ली, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में भी रहती हैं। 
  5. लोहडी त्यौहार पर लकड़ी और उपलो का अलाव जलाया जाता हैं, जिसके चारों तरफ परिवार के लोग गोल घेरा बनकर बैठते हैं।
  6. लोहड़ी पर नृत्य करते हुए गीत गाए जाते हैं और फिर पवित्र अग्नि में मूंगफली, गजक, तिल आदि डालकर परिक्रमा की जाती है।
  7. इस दिन गजक, तिल, रेवड़ी, मूंगफली, गुड, मक्के की रोटी और सरसों का साग मुख्य पकवान होते हैं।
  8. लोहड़ी का पर्व फसल की कटाई और नई फसल के बुआई से जुड़ा हुआ है। लोहड़ी की अग्नि में रवि की फसल के तौर पर तिल, रेवडी, मूंगफली गुड आदि चीजें अर्पित की जाती है। 
  9. कई पौराणिक कथाओं में लोहड़ी का वर्णन मिलता हैं जो हिन्दू धर्म के लिए बहुत महत्त्व रखता हैं। 
  10. लोहड़ी की अग्नि में इस्तेमाल किये गएँ तिल, रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ को प्रसाद के रूप में लोग को बंटा जाता है साथ ही अग्नि से कुछ अंगारों को घर लेकर जाते हैं। 

About 5 lines on Lohri Festival in hindi


  1. पंजाब में इस त्यौहार पर भांगड़ा नृत्य और गिद्दा गीत गाया जाता हैं। 
  2. लोहड़ी का पर्व सुख-समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है। इस त्योहार को सभी लोग मिलजुल कर मनाते हैं। 
  3. लोहड़ी को अन्य नाम लाल लोई के नाम से भी जानते हैं। 
  4. दुल्ला भाटी नाम का एक डाकू था जो गुलाम बनाकर बेची हुई लड़कियों को आजाद करवाकर उनका विवाह अच्छे लड़कों से करवाता था। उसके इस नेक काम के कारण लोहरी के दिन गीत गाकर उसका आभार किया जाता है। 
  5. ईरान में नववर्ष पर चहार शबे सूरी त्यौहार मनाया जाता है जो लोहड़ी की तरह होता है। आग में सूखे मेवे अर्पित किये जाते हैं। 

About 5 lines on Lohri  in English


  1. Lohri is a famous festival celebrated in North India.
  2. Lohri festival is celebrated a day before Makar Sankranti.
  3. The word Lohri is made up of the items used in worship. In which L (wood) + Oh (Goha = dried uple) + Di (Revdi) = symbols of Lohri.
  4. It is mainly a festival of Punjab but it is also celebrated in Haryana, Delhi, Jammu and Himachal Pradesh.
  5. On Lohri festival, a bonfire of wood and cow dung cakes is lit, around which the family members sit in a circle.
  6. Songs are sung while dancing on Lohri and then circumambulation is done by putting peanuts, gajak, sesame etc. in the holy fire.
  7. Gajak, sesame, revdi, peanuts, jaggery, maize bread and mustard greens are the main dish on this day.
  8. The festival of Lohri is associated with harvesting and sowing of new crops. In the fire of Lohri, things like sesame seeds, rewdi, peanut jaggery etc. are offered as Ravi’s crop.
  9. The description of Lohri is found in many mythological stories which are very important for Hindu religion.
  10. Sesame seeds, rewdi, peanuts, jaggery used in the fire of Lohri are distributed to the people in the form of Prasad, along with some embers from the fire are taken home.

About 5 lines on Lohri  in English


  1. Bhangra dance and Gidda songs are sung on this festival in Punjab.
  2. The festival of Lohri is a symbol of happiness, prosperity and happiness. Everyone celebrates this festival together.
  3. Lohri is also known by the name of Lal Loi.
  4. There was a dacoit named Dulla Bhati who freed the girls who had been sold as slaves and got them married to good boys. Because of his noble deed, he is thanked by singing songs on the day of Lohri.
  5. Chahar Shabe Suri festival is celebrated on New Year in Iran which is like Lohri. Dry fruits are offered in the fire.

ये भी पढ़ें

तो ये थी लोहड़ी के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको लोहड़ी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Lohri in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।