10 Lines On Lord Ganesha In Hindi And English Language

10 Lines On Lord Ganesha In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम भगवान गणेश पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Lord Ganesh In Hindi And English) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस Bhagwan Ganesha 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

भगवान गणेश एक ऐसे देवता है जिनके बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं मन जाता है। अगर किसी भी व्यक्ति को कार्य में सफतला हासिल करनी हो तो उसे भगवान गणेश की पूजा जरुर करनी चाहिए क्योंकि भगवान गणेश अपने सभी भक्तो के कष्ट हर लेते है तो आज हम भगवान गणेश पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।

10 Lines On Lord Ganesh In Hindi 


  1. गणेश जी सभी देवताओं में परम पूज्य शुभकारी और मंगलकारी देवता है।
  2. गणेश जी की माता का नाम देवी पार्वती और पिता महादेव, शंकर जी है। गणेश जी के भाई का नाम कार्तिकेय और बहिन का नाम अशोकसुंदरी है।
  3. माता पार्वती ने गणेश जी को गर्भ से नहीं बल्कि स्नान करते वक्त अपने मैल से बनाया था।
  4. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसे शादी, मकान या नयी वस्तु के लिए सबसे पहले गणेश जी को पूजा जाता है बिना उनकी पूजा किये कोई कार्य फलित नहीं होता है।
  5. गणेश जी की सबसे प्रिय मिठाई मोदक है जो माता पार्वती जी गणेश जी के लिए बनाती थी।
  6. गणेश जी का वाहन मूषक है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मूषक एक शैतान राक्षस था। जिसका नाम गजमुखासुर था। गणेश जी ने गजमुखासुर को वाहन बनाने की शर्त पर जीवनदान दिया था। 
  7. घर की दीवारों पर रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ लिखा जाता है दरसल रिद्धि-सिद्धि भगवान गणेश जी की दोनों पत्नियां है और शुभ-लाभ उनके पुत्र है। 
  8. भगवान गणेश को कई नामो से पुकारते हैं, जैसे सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, गणाध्यक्ष और गजानन आदि। 
  9. हर साल 31 अगस्त को गणेश जी के जन्म उत्सव जिसे हम गणेश चतुर्थी बोलते हैं जो पूरे भारत में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
  10. गणेश जी ने एक प्रतियोगिता में अपने माता-पिता को ब्रम्हांड मानकर पृथ्वी चक्कर लगाया था उनके इस महान कार्य के लिए उन्हें प्रथम पूज्य होने का आशीर्वाद मिला था। 

About 5 Lines On Lord Ganesh In Hindi


  1. गणेश जी अपनी माता पार्वती से बहुत स्नेह करते थे इसलिए गणेश जी को गौरी पुत्र भी कहा जाता है।
  2. भगवान गणेश विघ्नहर्ता के नाम से जाने जाते है, क्योकि वह सभी भक्तों के दुख, बाधाओं को हर लेते हैं।
  3. भगवान गणेश जी को हाथी का सर लगाये जाने से इनको गजानन, पेट बड़ा होने के कारण लंबोदर और परशुराम जी के फरसे से दांत टूटने के कारण एक दन्त कहा जाता है।
  4. गणेश जी पर आधारित मेरा मित्र गणेश और बाल गणेश लीला जैसी कई कार्टून फिल्म बन चुकी है, जिसे बच्चे बेहद पसंद करते है।
  5. भगवान श्री गणेश को मोदक, लाल फूल, दूर्वा आदि बहुत प्रिय है इसलिए हर बुधवार को लोग गणेश जो पान, दूर्वा, लड्डू और फुल चढाते है।

Some 10 Lines On Lord Ganesh In English


  1. Ganesh ji is the most revered auspicious and auspicious deity among all the gods.
  2. Lord Ganesha’s mother’s name is Goddess Parvati and father is Mahadev, Shankar. Lord Ganesha’s brother’s name is Kartikeya and sister’s name is Ashoksundari.
  3. Mother Parvati did not give birth to Ganesha, but gave birth to Ganesha from her filth while taking a bath.
  4. For any kind of auspicious work like marriage, house or new thing, first of all, Ganesh ji is worshiped, without worshiping him, no work is fruitful.
  5. The most favorite sweet of Ganesha is Modak which his mother Parvati used to make for Ganesha.
  6. Ganesha’s vehicle is a mouse. Very few people know that the mouse was a demonic demon. His name was Gajmukhasura. Ganesha gave life to Gajmukhasur on the condition of making a vehicle.
  7. Riddhi-Siddhi and Shubh-Lab are written on the walls of the house, in fact, Riddhi-Siddhi are both the wives of Lord Ganesha and Shubh Prabh is their son.
  8. Lord Ganesha is called by many names, such as Sumukh, Ekadanta, Kapila, Gajakarnak, Lambodar, Vikata, Vigna-Nash, Vinayaka, Ganadhyaksha and Gajanan.
  9. Every year on 31st August the birth festival of Ganesh ji which we call Ganesh Chaturthi. It is celebrated all over India with gaiety and pomp.
  10. Ganesh ji had circumambulated the earth in a competition assuming his parents as the universe, for this great work he was blessed to be the first worshipper.

Few 10 Lines On Lord Ganesh In English


  1. Ganesh ji used to love his mother Parvati very much, hence Ganesh ji is also called Gauri Putra.
  2. Lord Ganesha is known as Vighnaharta, because he takes away the sorrows and obstacles of all the devotees.
  3. Lord Ganesh ji is called Gajanand due to the head of an elephant, Lambodar due to the enlargement of the stomach and Parshuram ji because of breaking his teeth with a furrow.
  4. Many cartoon films like Mera Mitra Ganesh and Bal Ganesh Bal Leela have been made based on Ganesh ji, which children like very much.
  5. Modak, red flowers, durva etc. are very dear to Lord Ganesha, so on every Wednesday people offer paan, durva, laddus and flowers to Ganesha.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ भगवान गणेश के बारे में उम्मीद करता हूँ भगवान गणेश पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Sentence On Lord Ganesha In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।