10 Lines On Lord Krishna In Hindi And English Language

10 Lines On lord ganesh In Hindi

नमस्ते दोस्तों आज हम भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Lord Krishna In Hindi And English Langauge) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस Bhagwan Krishan par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

भगवान कृष्ण विष्णु जी के अवतार है, इन्होने धरती पर कई रूप में जन्म लिया। कृष्ण भगवान की बाल लीलाएं सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। कृष्ण जी ने अधिकतर राक्षसों का वध तो बचपन में कर दिया था। भगवान कृष्ण ने अपने भक्तो की हमेशा रक्षा की हो उन्हें हर कष्टों से निकालते है। आज हम भगवान कृष्ण पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे।


10 Lines On Lord Krishna In Hindi And English


  1. विष्णु जी ने धरती पर धर्म की स्थापना के लिए कई जन्म लिए जिनमे 8वाँ अवतार भगवान कृष्ण के रूप में लिया था।
  2. भगवान कृष्ण की माता का नाम देवकी और पिता का नाम वासुदेव था। भगवान कृष्ण इनकी 8वी संतान थे मगर इनका पालन पोषण माता यशोदा और पिता नन्द के घर हुआ था।
  3. कंस से बचाने के लिए वासुदेव कृष्ण जी को टोकरी में सुलाकर यमुना के रास्ते गोकुल पहुंचे। यहाँ उन्होंने माता यशोदा की पुत्री की जगह कृष्ण जी को सुला दिया था।
  4.  कहा जाता है कि कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को मथुरा के कारागार में मध्य रात्रि हुआ था। उनका रंग सांवले रंग का था इसलिए उन्हें श्याम भी कहा जाता है।
  5. कंस एक बहुत आत्याचारी राजा था। उसने कृष्ण भगवान को समाप्त करने के लिए कई राक्षस भेजे मगर असफल रहा।
  6. भगवान कृष्ण को गायों को पालते थे इसलिए उन्हें गोपाल भी कहते है। कृष्ण जी को माखन बेहद पसंद है इसलिए कई माखन चोरी करते पकडे गए जिसके लिए उनकी पिटाई भी हुई।
  7. भगवान कृष्ण ने इन्द्रदेव की पूजा करने से रोका तो इंद्रदेव रुष्ट हो गये तब उन्होंने गोकुल में बाढ़ ले दी। तब कृष्ण जी ने चिट्टी ऊँगली से गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोकुल वासियों को बचाया।
  8. कृष्ण जी ने कंस का वध करके गोकुल वासियों को उसके अत्याचारों मुक्त कराया, जिससे गोकुल वासियों में ख़ुशी के लहर दोड उठी।
  9. भगवान कृष्ण को कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी जाना जाता है।
  10. हर साल 8 August को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन गोकुल, वृदांवन में कृष्ण जी की झाकियां सजाई जाती है और उनको भोग लगाया जाता है।

About 5 Lines On Lord Krishna In Hindi 


  1. कृष्ण भगवान की मुरली इतनी मधुर थी की जब वे मुरली बजाते थे तो मुरली की धुन से गोपियों खुद को रोक नहीं पाती थी वे सब काम छोड़कर कृष्ण जी की मुरली सुनने में मग्न हो जाती थी।
  2. भगवान कृष्ण ने महाभारत में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमे उन्होंने पांडवो को लाक्षया ग्रह में जलने से बचाया और अर्जुन को युद्ध में विजय दिलाने के लिए सारथी की भूमिका निभाई।
  3. कृष्ण जी के भाई का नाम बलराम था और कृष्ण की पत्नी का नाम रुकमणि था।
  4. कृष्ण जी के एक पत्नी ही थी क्यूंकि नरकासुर ने 15 स्त्रियों का हरण कर उन पर अत्याचार किया था नरकासुर के वध करने के बाद स्त्रियों कोआत्महत्या करने से रोकने के लिए उनसे विवाह करना पड़ा।
  5. कुरु क्षेत्र की युद्धभूमि में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया था जो श्रीमद्भगवदगीता के नाम से प्रसिद्ध है। श्रीमद भगवत गीता में व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य और जीवन का आधार बताया गया है।

10 Lines Sentence On Lord Krishna In English


  1. Vishnu took many births to establish religion on earth, in which the 8th incarnation was taken as Lord Krishna.
  2. Lord Krishna’s mother’s name was Devaki and father’s name was Vasudeva. Lord Krishna was his 8th child but he was brought up in the house of mother Yashoda and father Nanda.
  3. To save Kansa from Kansa, Vasudev reached Gokul via Yamuna after putting Krishna to sleep in a basket. Here he put Krishna to sleep in place of the daughter of Mother Yashoda.
  4. It is said that Krishna was born on Bhadrapada-Krishna Ashtami at midnight in the jail of Mathura. His complexion was dark in colour, hence he is also called Shyam.
  5. Kansa was a very tyrannical king. He sent many demons to destroy Lord Krishna but failed.
  6. Lord Krishna used to take care of cows, hence he is also called Gopal. Krishna ji is very fond of butter, so many were caught stealing butter, for which he was also beaten up.
  7. When Lord Krishna stopped him from worshiping Indra Dev, Indra got angry and then he flooded Gokul. Then Krishna ji lifted the Govardhan mountain with his chitti finger and saved the people of Gokul.
  8. Krishna ji killed Kansa and freed the people of Gokul from his atrocities, due to which there was a wave of happiness among the people of Gokul.
  9. Lord Krishna is also known by names like Kanhaiya, Shyam, Gopal, Keshav, Dwarkesh or Dwarkadhish, Vasudev etc.
  10. Krishna Janmashtami is celebrated every year on 8 August. On this day, the tables of Krishna ji are decorated in Gokul, Vrindavan and they are offered bhog.

Few 5 Lines On Lord Krishna In English


  1. The murli of Lord Krishna was so sweet that when he used to play the murli, the gopis could not stop themselves from the music of the murli, they used to leave all work and get engrossed in listening to Krishna ji’s murli.
  2. Lord Krishna also played a very important role in the Mahabharata in which he saved the Pandavas from burning in the planet Lakshya and played the role of a charioteer to bring victory to Arjuna in the war.
  3. Krishna’s brother’s name was Balarama and Krishna’s wife’s name was Rukmani.
  4. Krishna ji had only one wife because Narakasura had kidnapped 15 women and tortured them.
  5. The preaching given by Shri Krishna to Arjuna in the battlefield of Kuru region is known as Shrimad Bhagavad Gita. The purpose of one’s life and the basis of life have been told in Shrimad Bhagavad Gita.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ कृष्णजी के बारे में उम्मीद करता हूँ भगवान कृष्ण पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines some Paragraph On Lord Krishna In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।