10 lines on lord ram in hindi and English Language

10 lines on lord ram in hindi

नमस्ते आज हम भगवान राम पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें (10 lines on lord rama in hindi and English Language) लिखेंगे। यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। (lord ram par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

10 lines on lord ram in hindi


  1. श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जाना जाता है, जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे।
  2. भगवान राम का जन्म चैत्र कृष्ण पक्षी की नवमी को अयोध्या में राजा दशरथ के घर हुआ था।
  3. भगवान राम के तीन भाई थे। लक्ष्मण, भरत और शत्रुधन। इसमें राम दशरथ के सबसे बड़े पुत्र थे।
  4. भगवान् राम ने धरती से अधर्म को समाप्त कर धर्म की स्थापना के लिए मनुष्य रूप में जन्म लिया।
  5. भगवान राम बेहद दयालु, शांतिप्रिय, कर्तव्यनिष्ट, सहनशील व धैर्यवान  और महानराजा थे।
  6. भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास मिला इसी बीच रावण माता सीता का हरण कर लंका ले गया।
  7. भगवान् राम सीता जी की खोज करते हुए लंका पहुंचे। जहाँ उन्होंने रावण का वध कर माता सीता को मुक्त करवाया।
  8. हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामनवमी पर्व धूम धाम के साथ मनाया जाता हैं।
  9. भगवान राम के दो पुत्र थे लव और कुश इनका लालन पालन वाल्मीकि के आश्रम में हुआ था।
  10. ऋषि वाल्मीकि ने भगवान राम के जीवन पर “रामायण ग्रन्थ” की रचना की जो संस्कृत भाषा में लिखी गई।

About 5 lines on lord Ram in hindi


  1. शिव धनुष तोड़कर भगवान राम ने माता सीता से विवाह रचाया।
  2. भगवान राम ने समुन्द्र पार करने के लिए पुल बनाया, जिसे रामसेतु के नाम से जाना जाता हैं जो आज भी मौजूद हैं।
  3. भगवान राम ने समाधि लेने से पूर्व हनुमान जी संसार  के अंत तक जीवित रहने का वरदान दिया था।
  4. भगवान् राम ने सरयू नदी में जल समाधी लेकर बैकुंठ धाम में विष्णु रूप विराजमान हो गये।
  5. भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी थे, जिन्होंने भगवान राम को विजय दिलाने में अहम योगदान दिया।

10 Lines Sentence on lord Ram in English


  1. Sri Ram, known as Maryada Purushottam, was the seventh incarnation of Lord Vishnu.
  2. Lord Ram was born on the Navami of Chaitra Krishna Pakshi in the house of King Dasaratha in Ayodhya.
  3. Lord Ram had three brothers. Lakshmana, Bharata and Shatrudhan. In this Ram was the eldest son of Dasaratha.
  4. Lord Ram took birth in human form to end unrighteousness from the earth and establish religion.
  5. Lord Ram was extremely kind, peace-loving, dutiful, tolerant and patient and a great king.
  6. Lord Ram got 14 years of exile, meanwhile Ravana abducted Mother Sita and took her to Lanka.
  7. Lord Ram reached Lanka in search of Sita. Where he killed Ravana and freed Mother Sita.
  8. Every year on the Navami date of Chaitra Krishna Paksha, Ram Navami festival is celebrated with pomp.
  9. Lord Ram had two sons, Luv and Kush, who were brought up in Valmiki’s ashram.
  10. Sage Valmiki composed “Ramayana Granth” on the life of Lord Rama which was written in Sanskrit language.

Some Few 5 Lines on lord Ram in English


  1. By breaking the Shiva bow, Lord Ram married Mother Sita.
  2. Lord Ram built a bridge to cross the ocean, which is known as Ramsetu, which still exists today.
  3. Lord Ram had given a boon to Hanuman ji to live till the end of the world before taking samadhi.
  4. Lord Ram took a water samadhi in the Saryu river and sat in the form of Vishnu in Baikunth Dham.
  5. The biggest devotee of Lord Rama was Hanuman ji, who contributed significantly in making Lord Ram victorious.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ भगवान राम पर उम्मीद करता हूँ। भगवान राम पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें (10 lines on Paragraph lord Ram in hindi and English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें