10 Lines On ludo game In Hindi And English Language

10 Lines On ludo game In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम लूडो गेम पेड़ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On ludo game In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Ludo Khel par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों लूडो गेम हम सभी ने बचपन में खेला है इस खेल से हमे अपने पुराने दिन याद आ जाते है पहले इसे किताब के समान बोर्ड पर खेला जाता था लेकिन आजकल मोबाइल में भी इसे खेल सकते है पर जो मज़ा बोर्ड पर खेलने में आता है वो मजा मोबाइल में नहीं है खैर जो भी हो ये खेले सभी का फेवरेट खेल रहा है तो जा हम लूडो खेल पर 10 लाइन हिंदी में लिखेंगे

10 Lines On ludo game In Hindi


  1. लूडो गेम सभी बच्चों के बचपन का सबसे प्रिय खेल है
  2. मेने लूडो गेम बहुत खेला है ये मेरा सबसे फेवरेट गेम है इसे में आज भी बोर्ड पर ही खेलता हूँ
  3. लूडो गेम बोर्ड पर खेला जाता है यह एक रणनीति-खेल है जिसे दो, तीन या चार लोग मिलकर खेलते हैं।
  4. लगभग सभी खेल का जन्म जाता भारत है और लूडो खेल का जन्म भी भारत में ही हुआ है
  5. लूडो खेल को खेलने के लिए चार गोटिया और एक पासा होता है
  6. लूडो में गोटिया उतने ही कदम चलाये जाते है जितने पासे में आते है जैसे अगर छ: आते है तो गोटी छ: कदम ही चलेगी
  7. गोटी से प्रतिद्वंदी को मात देने के लिए जितने कदम आगे प्रतिद्वंदी की गोटी है, उतने ही कदम लाकर प्रतिद्वंदी गोटी को रस्ते से हटाकर मात दी जाती है
  8. जो व्यक्ति सबसे पहले अपनी चारो गोटियो को बीच में  बने घर में पहुंचा देता है वो ही पहला विजेता होता है
  9. आजकल मोबाइल में भी सभी जगह लूडो गेम खेलने का चलन काफी लोकप्रिय है मगर इसमें उतना मज़ा नहीं जितना बोर्ड में आता था
  10. आजकल मोबाइल में लूडो गेम को मनोरंजन की जगह पैसे कमाने साधन बना दिया है जिसके कारण युवाओं को इसकी गलत आदत पड़ गयी है

About 5 Lines On ludo game In Hindi


  1. लूडो गेम को में अपनी बहन के साथ खेलता था और हम एक दुसरे की गोटी को काटने का मौका ढूढ़ते रहते थे
  2. गेम चाहे कोई भी हो मगर उसे परम्परिक तरीके से खेलते है तभी ही उसका आनंद उठाया जा सकता है कहने का मतलब जो बिना के  मोबाइल के खेला जाता था
  3. लूडो गेम भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशो में भी लोकप्रिय है इसे खेलकर सभी अपना मनोरंजन करते है
  4. लूडो गेम की तरह अन्य कई खेल होते है जैसे सांप सीढ़ी, बिज़नस, केरम, शतरंज, चंगा-पो आदि
  5. आजकल के बच्चे में परम्परिक खेलो के प्रति रुझान कम हो गया है और मोबाइल जैसी तकनीकी को अपना रहे है इसी वजह से परम्परिक खेल कम हो रहे है
  6. लूडो किंग एक भारतीय फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम अनुप्रयोग है जिसे भारतीय स्टूडियो गैमेटियन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। गैमेटियन का स्वामित्व विकाश जायसवाल के पास है।

10 Lines Short Essay On ludo game In english


  1. Ludo game is one of the favorite childhood game of all kids.
  2. I have played Ludo game a lot. This is my favorite game. I still play it on the board.
  3. Ludo game is played on board. It is a strategy game played by two, three or four people.
  4. Almost all the games are born in India and Ludo game is also born in India.
  5. There are four pieces and one dice to play Ludo game.
  6. The same number of steps are played in Ludo. As many dice as come. For example, if six comes, then the piece will move only six steps.
  7. To beat the opponent with the piece, the opponent piece is defeated by taking the same number of steps ahead of the opponent’s piece.
  8. The person who first gets his four pieces to the house built in the middle is the first winner.
  9. Nowadays the trend of playing Ludo game everywhere in mobile is very popular. But it is not as much fun as it used to be on the board.
  10. Nowadays, instead of entertainment, the Ludo game in mobile has been made a means of earning money, due to which the youth have got into the wrong habit of it.

5 Lines Sentence On Ludo game In English


  1. I used to play Ludo game with my sister in co and we used to keep looking for opportunities to cut each other’s piece.
  2. No matter what the game is, but only if we play it in a traditional way, it can be enjoyed. Meant to say which was played without mobile.
  3. Ludo game is popular not only in India but also in other countries. Everyone entertains himself by playing it.
  4. Like Ludo game there are many other games. Like snake ladder, business, keram, chess, chaga-po etc.
  5. In today’s children, the trend towards traditional games has reduced and they are adopting technology like mobile, due to which traditional games are decreasing.
  6. Ludo King is an Indian Free-to-play Mobile Game Application developed by Indian studio Gametion Technologies Pvt Ltd. Gametion is owned by Vikash Jaiswal.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ लूडो गेम के बारे में उम्मीद करता हूँ। लूडो गेम पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Ludo game In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।