
नमस्ते दोस्तों आज हम महाराणा प्रताप पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Maharana Pratap In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Maharana Pratap par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
महाराणा प्रताप के बारे में आज का बच्चा बच्चा जानता है। अगर किसी राजा या योद्धा की बात की जाती है तो इसमें सबसे उपर महाराणा प्रताप का नाम आता है।
इतिहास गवाह है की वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम का उदहारण महाराणा प्रताप से अच्छा हो ही नहीं सकता है। आपको इस छोटे से लेख में महाराणा प्रताप की लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो चलिए आज हम महाराणा प्रताप पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On Maharana Pratap In Hindi
- भारत के महान योद्धा और राजा महाराणा प्रताप का जन्म भारांग: वैशाख 19, 1462 ग्रेगोरी कैलेण्डर: मई 9, 1540 कुम्भलगढ़ दुर्ग, मेवाड़ में हुआ था।
- महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है।
- महाराणा प्रताप इतने वीर थे की उन्होंने अकबर की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की और उससे 30 सालो तक लगातार युद्ध लड़ते रहे।
- महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह और माता का नाम जयवंता बाई था ।
- महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक 28 फरवरी, 1572 में गोगुन्दा गाँव में हुआ था, जबकि विधि विधानस्वरूप द्वितीय राज्याभिषेक 1572 ई. में कुुंभलगढ़़ दुुर्ग में हुआ।
- महाराणा प्रताप का भाला 81 किलो वजन का था और उनके छाती का कवच 72 किलो का था। भाला, कवच, ढाल और साथ में दो तलवारों का वजन मिलाकर 208 किलो था।
- महाराणा प्रताप हार मनाने वालो में से नहीं थे। 18 जून 1576 के हल्दी घाटी युद्ध में महाराणा के पास 20000 सैनिक थे और अकबर के पास 85000 सैनिक थे। मगर महाराणा ने हार नहीं मानी।
- महाराणा के प्रिय घोड़े चेतक ने अपनी एक टांग के कट जाने बाद भी महाराणा प्रताप को बचने के लिए उसने कई फीट लम्बे नाले को पर करके बचाया था। चेतक घोडा स्वामिभक्त के लिए प्रसिद्ध है।
- महाराणा की मृत्यु पर अकबर बहुत ही दुःख हुआ क्योंकि ह्रदय से महाराणा प्रताप के गुणों का प्रशंसक था। अकबर ने माना की महाराणा प्रतात जैसा वीर कोई दूसरा नहीं है।
- 19 जनवरी 1597 में महाराणा प्रताप की अपनी राजधानी चावण्ड में उनकी मृत्यु हो गई।
about 5 Lines On Maharana Pratap In Hindi
- महाराणा प्रताप छापमारी युद्ध में बड़े निपूर्ण थे। इसका प्रयोग करते हुए उन्होंने मुगलों पर सफलता प्राप्त की क्योकि अकबर की सेना जहाँ मैदानी युद्ध में भारी पड़ती थी। वही पहाड़ी इलाको में उनके छक्के छुट जाते थे।
- हल्दी घाटी का युद्ध सबसे प्रसिद्ध युद्ध था, जो महाराणा और अकबर के बीच लड़ा गया। इस मैदान की मिटटी का रंग हल्दी के समान पीला होने कारण ये जगह हल्दी घाटी के नाम से प्रसिद्ध है।
- 18 जून 1576 ई में लड़े गये युद्ध की कमान महाराणा प्रताप के पास थी। भील सेना के सरदार राणा पूंजा भील थे। महाराणा प्रताप की तरफ से लड़ने वाले एकमात्र मुस्लिम सरदार हकीम खाँ सूरी थे।
- महाराणा प्रताप के जब अधिकतर राज्य मुगलों के अधीन चल गये थे, तब प्रताप ने छोटे मोटे युद्ध करके धीरे धीरे अपने सभी राज्य फिर से हासिल किये और इस तरह अकबर की पूरे भारत पर राज्य करने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी।
- महाराणा प्रताप की गिनती श्रेष्ट महान योद्धाओ में होती है। जिसने कभी अधीनता स्वीकार नहीं की और ना ही अपनी मात्रभूमि को कभी मुगलों का गुलाम होने दिया।
short 10 Lines On Maharana Pratap In English
- The great warrior of India and King Maharana Pratap was born in Bharang: Vaishakh 19, 1462 Gregorian Calendar: May 9, 1540 in Kumbhalgarh fort, Mewar.
- The name of Maharana Pratap is immortal in history for valor, valor, sacrifice, valor and determination.
- Maharana Pratap was so brave that he never accepted Akbar’s subjugation and fought continuously for 30 years with him.
- Maharana Pratap’s father’s name was Udai Singh and mother’s name was Jaiwanta Bai.
- Maharana Pratap’s coronation took place on February 28, 1572 in Gogunda village, while the second coronation took place in 1572 AD in Kumbhalgarh fort.
- Maharana Pratap’s spear weighed 81 kg and his chest armor was 72 kg. The spear, armor, shield and two swords together weighed 208 kg.
- Maharana Pratap was not one to give up. In the Haldi Ghati war of 18 June 1576, Maharana had 20,000 soldiers and Akbar had 85000 soldiers. But Maharana did not give up.
- Maharana’s favorite horse Chetak had saved Maharana Pratap by crossing several feet long drain to save his leg even after being cut off. The Chetak horse is famous for its devotion.
- Akbar was very sad on the death of Maharana because at heart he was an admirer of the qualities of Maharana Pratap. Akbar believed that there is no other brave like Maharana Prat.
- He died on 19 January 1597 in Chavand, the capital of Maharana Pratap.
5 Lines Sentence On Maharana In English
- Maharana Pratap was very accomplished in the raiding war. Using this, he achieved success over the Mughals because Akbar’s army was heavy in the field battle. His sixes used to be missed in the same mountainous areas.
- The Battle of Haldi Ghati was the most famous battle fought between Maharana and Akbar. This place is famous by the name of Haldi Ghati due to the color of the soil of this ground being yellow like turmeric.
- The command of the war fought on 18 June 1576 was with Maharana Pratap. The chief of the Bhil army was Rana Poonja Bhil. Hakim Khan Suri was the only Muslim Sardar who fought on behalf of Maharana Pratap.
- When most of the kingdoms of Maharana Pratap had gone under the Mughals, Pratap gradually regained all his kingdoms by fighting small wars and thus Akbar’s desire to rule over the whole of India could not be fulfilled.
- Maharana Pratap is counted among the best great warriors. Who never accepted subjugation and never allowed his motherland to be the slave of the Mughals.
ये भी जरुर पढ़े
- 10 Lines On Jhasi Ki Rani Lakshmibai In Hindi And English Language
- 10 Lines On Mahatma Gandhi Ji In Hindi And English Language
- 10 Lines On Bhagat Singh In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ महाराणा प्रताप के बारें में उम्मीद करता हूँ। महाराणा प्रताप पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Paragraph Maharana Pratap In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।