नमस्ते आज हम महाशिवरात्रि पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Mahashivratri in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए महाशिवरात्रि पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On Mahashivratri In Hindi
- महाशिवरात्रि हिन्दुओं का मुख्य त्यौहार हैं। इस दिन भगवान शिव की पूजा होती है।
- ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि को शिवजी के साथ शक्ति स्वरूपा देवी पार्वती का विवाह हुआ था। इसी दिन शिवजी ने वैराग्य जीवन छोड़कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था।
- महाशिवरात्रि के दिन सभी लोग व्रत रखते हैं और शिव भगवान के नाम का जाप करते हैं।
- इस दिन सभी शिवालयों और मंदिर में शिवलिंग पर काफी भीड़ रहती हैं लोग “ओम नमः शिवाय” का जयकारा लगते हैं।
- एक साल में बारह शिवरात्रि आती हैं, जिसमे महाशिवरात्रि सबसे बड़ी शिवरात्रि होती हैं।
- इस दिन भगवान शिव को पंचामृत, बेलपत्र, भांग, धतूरा और बेर आदि फल अर्पित किए जाते हैं।
- महाशिवरात्रि के दिन अविवाहित लड़कियों अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं।
- महाशिवरात्रि के दिन लोग व्रत में फल, गाजर और बेर का सेवन करते हैं। इस दिन अन्न का सेवन करने से व्रत खंडित हो जाता हैं।
- भगवान शिव मृत्यु के देवता हैं इसलिए इस दिन जो भी उनका व्रत सच्चे मन से करता है। उसके सभी रोग-दोष समाप्त हो जाते हैं।
- केतकी एक श्रापित पुष्प हैं। इसे कभी शिव जी को अर्पित नहीं करना चाहिए।
About 5 Lines On Mahashivratri In Hindi
- महाशिवरात्रि पर सभी स्कूल और सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता हैं।
- भगवान् शिव के छः पुत्र थे कार्तिकेय, गणेश, आनंद, कर्दम, श्रीद और चिक्लीत ।
- महाशिवरात्रि के दिन सभी मंदिर और शिवालयों में स्पीकर की तेज आवाज के साथ शिव चालीसा और भजन चलाये जाते हैं।
- लोगों में यह मान्यता है कि भगवान् शिव भांग का सेवन करते हैं, लेकिन शास्त्रों में ऐसा कोई वर्णन नहीं हैं।
- महाशिवरात्रि के दिन सभी को पूर्ण निष्ठा, प्रेम और सच्चे मन के साथ व्रत करना चाहिए।
10 Lines Sentence On Mahashivratri In English
- Mahashivaratri is the main festival of Hindus. Lord Shiva is worshiped on this day.
It is believed that Shakti Swaroopa Devi Parvati was married to Lord Shiva on Mahashivaratri. On this day Lord Shiva left the life of recluse and entered the life of a householder.
On the day of Mahashivaratri, everyone observes a fast and chants the name of Lord Shiva.
On this day, there is a lot of crowd on the Shivling in all Shiva temples and temples, people start chanting “Om Namah Shivay”.
There are twelve Shivratris in a year, of which Mahashivratri is the biggest.
On this day, fruits like Panchamrit, Belpatra, Bhang, Dhatura and Ber etc. are offered to Lord Shiva.
On the day of Mahashivaratri, unmarried girls keep a fast to get a good husband.
On the day of Mahashivaratri, people consume fruits, carrots and berries during fasting. The fast is broken by consuming food on this day.
Lord Shiva is the god of death, so whoever observes his fast on this day with a true heart. All his diseases and defects end.
Ketaki is a cursed flower. It should never be offered to Lord Shiva.
some Few 5 Lines On Mahashivratri In English
- There is a holiday in all schools and government offices on Mahashivratri.
- Lord Shiva had six sons Kartikeya, Ganesha, Anand, Kardama, Srid and Chiklit.
- On the day of Mahashivaratri, Shiva Chalisa and Bhajans are played in all the temples and pagodas with the loud voice of the speaker.
- People believe that Lord Shiva consumes cannabis, but there is no such description in the scriptures.
- On the day of Mahashivaratri, everyone should fast with full devotion, love and true heart.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Durga Puja In Hindi And English Language
- 10 lines on Hanuman Jyanti in hindi and English Language
- 10 Lines On Krishna Janmashtami In Hindi And English Language
तो ये थी के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।