नमस्ते दोस्तों आज हम चाँद पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on Moon in Hindi in and English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 lines on makar sankranti in Hindi par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों रात में हमे चाँद दिखाई देता है जो बिलकुल सफ़ेद होता है। इसकी रौशनी के कारण रात को उजाला रहता है। चाँद देखने में छोटा दिखाई देता है मगर ये बहुत बड़ा होता है तो आज हम चाँद पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On Moon In Hindi
- चाँद रात को सफ़ेद रंग में चमकता हुआ दिखाई देता है। ये पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है।
- चाँद खुद नहीं चमकता है बल्कि सूर्य की रोशनी चाँद पर गिरने से चाँद चमकता हुआ दिखाई देता है इसलिए चाँद दिन में दिखाई नहीं देता है।
- चंद्रमा की पृथ्वी से दुरी 384,400 कि.मी. है और ये पृथ्वी का एक चक्कर 27 दिन में पूरा करता है।
- दुनिया में सबसे पहले चाँद की धरती पर कदम रखने वाला पहला अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग था।
- चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल 1.62 m/s² है। इसी वजह से मनुष्य चद्रमा की धरती पर अचानक नहीं गिरता है बल्कि हवा में उछलकूद करता हुआ धीरे से नीचे आता है।
- हिन्दू धर्म में करवा चौथ के दिन चाँद का बहुत महत्त्व है। इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती है और चाँद देखने के बाद ही व्रत तोड़कर भोजन करती है।
- सूर्य ग्रहण भी चंद्रमा के कारण होता है। चन्द्रमा जब सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है तो इससे सूर्य पूरी तरह ढक जाता है जिससे सूर्यग्रहण होता हैं।
- अपने चाँद पर काले-काले धब्बे देखे होगे असल में ये धब्बे नहीं है बल्कि चाँद पर उल्कापिंड, क्षुद्र ग्रह और धूमकेतु के गिरने से बने हुए गड्ढे होते है जो धब्बो की तरह दिखते है।
- चाँद का केवल 59 प्रतिशत भाग ही पृथ्वी से दिखाई देता है। शेष भाग को अभी नहीं देख गया है।
- चाँद का क्षेत्रफल (Moon Area) अफ्रीका के क्षेत्रफल के बराबर है।
About 10 Lines On Moon In Hindi
- पुराणों के अनुसार इनके पिता का नाम महर्षि अत्रि और माता का नाम देवी अनुसूया था। चंद्रदेव का विवाह दक्ष प्रजापति और वीरणी की साठ में से सत्ताईस कन्याओं के साथ हुआ था।
- अगर चाँद को पृथ्वी से हटा दिया जाए तो दिन केवल 6 घंटे का ही होगा।
- चाँद पर हम साँस नहीं ले सकते है क्योंकि चाँद का अपना कोई वायुमंडल नहीं है। इसी कारण यहाँ गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होने से अक्सर यहाँ उल्का पिंड करते रहते है।
- चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण पृथ्वी (Earth) के सागरीय जल में ज्वार-भाटा उत्पन्न होता है।
- चाँद की रोशनी के कारण ही हम रात को देख सकते है यदि चाँद नहीं हो तो हर जगह अँधेरा ही अँधेरा होगा।
some 10 lines on Moon in english
- The moon appears to shine white at night. It is the only natural satellite of the Earth.
- The moon itself does not shine, but the moon appears to be shining when the light of the sun falls on the moon, so the moon is not visible during the day.
- The distance of the Moon from the Earth is 384,400 km. And it completes one revolution of the earth in 27 days.
- The first American astronaut to set foot on the Moon was Neil Armstrong.
- The gravitational force of the Moon is 1.62 m/s². For this reason, man does not fall suddenly on the earth of the moon, but comes down slowly by jumping in the air.
- The moon has great significance on the day of Karva Chauth in Hinduism. On this day, women keep a fast for their husbands and break the fast only after seeing the moon.
- Solar eclipse is also caused by moon. When the Moon comes between the Sun and the Earth, it completely covers the Sun, causing a solar eclipse.
- You must have seen black spots on your moon, in fact these are not spots, but there are pits made by the fall of meteorites, asteroids and comets on the moon which look like spots.
- Only 59 percent of the Moon is visible from Earth. The rest have not been seen yet.
- The Moon area is equal to the area of Africa.
Few 5 lines Sentence on moon in english
- According to the Puranas, his father’s name was Maharishi Atri and mother’s name was Devi Anusuya. Chandradev was married to twenty-seven out of sixty daughters of Daksha Prajapati and Veerani.
- If the moon is removed from the earth, then the day will be only 6 hours.
- We cannot breathe on the moon because the moon has no atmosphere of its own. For this reason, due to the absence of gravitational force here, meteorites often keep hitting here.
- Due to the gravitational force of the Moon, tides are generated in the ocean water of the Earth.
- We can see at night only because of the light of the moon, if there is no moon then there will be darkness everywhere.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On Sun In Hindi And English Language
- 10 Lines On Earth in Hindi And English Language
- 10 Lines On Nature Importance in Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ चाँद के बारें में उम्मीद करता हूँ। चंद्रमा पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Paragraph On Moon In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।