10 Lines Essay On Mother Teresa In Hindi And English Language

10 Lines On Mother Teresa In Hindi And English Language
Photo by Jon Tyson on Unsplash

नमस्ते दोस्तों आज हम मदर टेरेसा पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Mother Teresa In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस ( Mother Teresa par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग हुए जिनको दुनियादारी और पैसो में कोई दिलचस्पी नहीं थी इनका मकसद केवल मानव सेवा करना था ऐसे लोग के कार्यो से ये पता चलता है की दोलत शोहरत सब यही पर रह जाते है मगर मानव के लिए किये गये कार्य हमेशा जीवित रहते है जिनमे मदर टेरेसा एक महान महिला थी, इनके कार्य सच में बहुत महान थे आज हम मदर टेरेसा पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे    

10 Lines On Mother Teresa In Hindi


  1. मदर टेरेसा  का 26 August 1910 को स्कोप्जे, उत्तर मैसेडोनिया में हुआ था 
  2. मदर टेरेसा के पिता का नाम निकोला बोयाजू और माता का नाम द्राना बोयाजू था 
  3. मदर टेरेसा के कुल पांच भाईबहनों जिनमे मदर  टेरेसा सबसे छोटी थीं इनका असली नाम अगनेस गोंझा बोयाजिजू था
  4. मदर टेरेसा बचपन से ही अध्ययनशील एवं परिश्रमी थी, इन्हें पढ़ाई के साथ, गाना बहुत पसंद था। वे गिरजाघर में मुख्य गायिकाएँ थीं
  5. ऐसा कहा जाता है की मात्र 12 की आयु में उनको अनुभव हुआ की उन्हें अपना पूरा जीवन मानव सेवा को समर्पित कर देना चाहिए
  6. मदर  टेरेसा ने आजीवन सेवा का संकल्प लिया और कहा मेरी आत्मा मुझे कहा रही है की मुझे सब कुछ त्याग कर अपना जीवन ईश्वर एवं दरिद्र की सेवा कर कंगाल तन को समर्पित कर देना चाहिए।
  7. मदर टेरेसा दलितों एवं पीडितों की सेवा बिना भेदभाव और पक्षपात के करती थी। वे तन, मन, धन से गरीबों की सेवा में लगी रहती थी इसलिए उन्हें माँ का दर्जा मिला और उन्हें मदर टेरेसा कहा जाता है
  8. मदर टेरेसा को उनके निश्छल सेवा के लिए कई पुरुस्कार मिले जैसे:- पोपजान तेइसवें शांति पुरस्कार, देशिकोत्तम पदवी, ‘पद्म श्री’, डोक्टोरेट और नोबल पुरस्कार आदि जो विभिन्न देशो से मिले 
  9. मदर  टेरेसा ने कहा की संसार में मानव के लिए प्यार की भूख रोटी की भूख से कहीं बड़ी है क्योंकि रोटी केवल पेट भरती है मगर  प्यार की भूख जीवन जीने और दुखो का सामना करने की ताकत देता है
  10. मदर टेरेसा लोगो की संतान की तरह मानव सेवा करती रही और 5 सितम्बर 1997 में 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया  

About 5 Lines On Mother Teresa In Hindi


  1. मदर टेरेसा का कहना था  कि मानव सेवा के लिए पूर्ण समर्थन जरुरी है जो की प्यार एवं सांत्वना की वर्षा करें – भूखों को खिलायें, बेघर वालों को शरण दें, दम तोडने वाले बेबसों को प्यार से सहलायें, और अपाहिजों को हर समय ह्रदय से लगाने के लिए तैयार रहें। 
  2. 09 सितम्बर 2016 को वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि से विभूषित किया जो एक बहुत पवित्र और सम्मानीय उपाधि है
  3. मदर टेरेसा ने ने 1950 में मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी, एक रोमन कैथोलिक स्वयंसेवी धार्मिक संगठन की स्थापना की जो विश्व-भर में मानवीय कार्यों में लगी रहती थी आज यह विश्व के 120 से भी अधिक देशों में फैली हुई है
  4. मदर टेरेसा के 123 देशों में अपने 610 मिशन नियंत्रित कर रही थीं। इसमें एचआईवी/एड्स, कुष्ठ और तपेदिक के रोगी मुख्य थे इनकी सुविधों के लिए  धर्मशालाएं, घर और साथ ही सूप, रसोई, परामर्श कार्यक्रम, अनाथालय और विद्यालय भी थे
  5. मदर टेरसा की मृत्यु के बाद इन्हें पोप जॉन पॉल द्वितीय ने धन्य घोषित किया और इन्हें कोलकाता की धन्य की उपाधि प्रदान की।

10 Lines Short Essay On Mother Teresa In English


  1. Mother Teresa was born on 26 August 1910 in Skopje, North Macedonia.
  2. Mother Teresa’s father’s name was Nicola Boyaju and mother’s name was Drana Boyaju.
  3. Mother Teresa had a total of five siblings, of whom Mother Teresa was the youngest, her real name was Agnes Gonza Boyajiju.
  4. Mother Teresa was studious and hardworking since childhood, she loved singing along with studies. She was the lead singer in the church.
  5. It is said that at the age of only 12, he realized that he should dedicate his whole life to human service.
  6. Mother Teresa took a vow of lifelong service and said that my soul is telling me that I should give up everything and dedicate my life to the poor by serving God and the poor.
  7. Mother Teresa used to serve the downtrodden and the oppressed without discrimination and favoritism. She was engaged in the service of the poor with body, mind and money. Hence she got the status of mother and is called Mother Teresa.
  8. Mother Teresa received many awards for her untiring service such as: – Popejan twenty-third peace prize, Desikottam title, ‘Padma Shri’, Doctorate and Nobel Prize etc. which were received from various countries.
  9. Mother Teresa said that the hunger for love for human beings in the world is greater than the hunger for bread because bread only fills the stomach, but the hunger for love gives strength to live life and face suffering.
  10. Mother Teresa continued to serve humanity like a child of the people and died on 5 September 1997 at the age of 87.

5 Lines Sentence On Mother Teresa In English


  1. Mother Teresa said that full support is needed for human service that showers love and consolation – to feed the hungry, to give shelter to the homeless, to caress the dying helpless, and to bring the handicapped to the heart at all times. Be ready for
  2. On 09 September 2016, Pope Francis in Vatican City consecrated Mother Teresa with the title of saint, which is a very sacred and respected title.
  3. In 1950, Mother Teresa founded the Missionaries of Charity, a Roman Catholic volunteer religious organization engaged in humanitarian work around the world. Today it is spread in more than 120 countries of the world.
  4. Mother Teresa was controlling her 610 missions in 123 countries. The main facilities were hospices, homes, as well as soups, kitchens, counseling programs, orphanages, and schools.
  5. After the death of Mother Teresa, she was declared blessed by Pope John Paul II and gave her the title of Blessed of Kolkata.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ मदर टेरेसा के बारें में उम्मीद करता हूँ। मदर टेरेसा पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Mother Teresa In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।