नमस्ते आज हम मोटरसाइकिल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Motor Cycle in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On Motor Cycle In Hindi
- मोटरसाइकिल दो पहियों से चलने वाला वाहन है।
- मोटरसाइकिल देखने में बिल्कुल साइकिल की तरह होती है।
- मोटरसाइकिल पेट्रोल से चलती है।
- इसमें रेस देने के लिए गियर होता है, दो बड़े और मोटे टायर होते हैं और एक बैठने के लिए बड़ी सीट होती है।
- मोटरसाइकिल काफी भारी होती है। इसलिए इसे संभालना थोड़ा मुश्किल होता है।
- मोटरसाइकिल काफी महंगा साधन है, इनकी कीमत अलग-अलग होती है।
- भारत में कई प्रकार की मोटरसाइकिल कंपनियां है। जैसे: स्प्लेंडर, एक्टिवा, बजाज, पल्सर, बुलेट आदि।
- वर्तमान में सबसे ज्यादा स्कूटी का चलन है, इसमें गियर का सिस्टम नहीं होता है। इसे केवल रेस के माध्यम से चलाया जा सकता है।
- मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
- मोटरसाइकिल का उपयोग यातायात के साधनों में ही नहीं बल्कि खेलकूद और करतब दिखाने में भी किया जाता है।
About 5 Lines On Motor Cycle In Hindi
- मोटरसाइकिल चौपाया वाहनों से काफी सस्ती होती है। इसीलिए इसे खरीदना आसान होता है।
- मोटरसाइकिल में 2 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। अधिकतम इसमें 3 लोग बैठ सकते हैं।
- पहली मोटरसाइकिल का आविष्कार 1885 में हुआ था।
- कुछ लोग मोटरसाइकिल में ट्रॉली लगाकर इसका इस्तेमाल भारी माल ढोने के लिए करते हैं।
- मोटरसाइकिल चौपाया वाहन की तरह सुरक्षित नहीं होती है। इसलिए दुर्घटना में अधिकतर व्यक्तियों की मौत हो जाती है।
10 Lines On Motor Cycle In English
- Motorcycle is a two wheeled vehicle.
- Motorcycle looks exactly like a bicycle.
- The motorcycle runs on petrol.
- It has gear to race, two big and fat tires and a big seat to sit on.
- Motorcycles are very heavy. So it is a bit difficult to handle.
- Motorcycle is a very expensive vehicle, their price varies.
- There are many types of motorcycle companies in India. Eg: Splendor, Activa, Bajaj, Pulsar, Bullet etc.
- Scooty is currently trending the most, it does not have a gear system. It can only be run through races.
- Helmet should always be used while riding a motorcycle.
- Motorcycles are not only used as means of transport but also in sports and stunts.
About 5 Lines On Motor Cycle In English
- Motorcycles are much cheaper than four-wheeled vehicles. That’s why it is easy to buy.
- Two people can sit together in a motorcycle. Maximum 3 people can sit in it.
The first motorcycle was invented in 1885. - Some people attach a trolley to the motorcycle and use it to carry heavy goods.
- A motorcycle is not as safe as a four-wheeled vehicle. That’s why most people die in accidents.
ये भी पढ़ें
तो ये थी मोटरसाइकिल के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको मोटरसाइकिल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Motorcycles in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।