10 lines on my city in hindi and english language

10 lines on my city in hindi and english language

नमस्ते दोस्तों आज हम मेरे शहर पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On my city In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (mere shahar par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों आज मै आपको मेरे शहर जयपुर के बारे में बताऊंगा की हमारे शहर जयपुर में क्या खास बात है सभी को अपने शहर के बारे में बताने पर गर्व महसूस होता है क्योंकि हम अपने शहर या गाँव से बहुत प्रेम करते है आज हम मेरे शहर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ेंगे

10 Lines On my city In Hindi


  1. मेरे शहर का नाम जयपुर है और मै यहाँ बचपन से ही रह रहा हूँ
  2. इस खूबसूरत शहर को आमेर के राजा महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने बसाया था
  3. जयपुर राजस्थान की राजधानी है यह  एक महानगर भी है। इसकी गिनती देश के बड़े शहरो में होती है जो इसे विशेष बनाता है।  
  4. जयपुर शहर के अधिकतर मकान और दीवारे गुलाबी रंग की है इसलिए ये  गुलाबी नगरी भी और पिंक सिटी के नाम मशहूर है
  5. जयपुर में एक बड़ा रेलवे स्टेशन है यहाँ बहुत सफाई रहती है जयपुर रेलवे स्टेशन सफाई के मामले में पूरे भारत में अवल रहा
  6. जयपुर एक प्रसिद्ध जगह है जैसे: हवामहल, जन्तर मन्तर, जल महल, घाट की गुणी, चिड़ियाँ घर, रामनिवास बाग़ और जयपुर म्यूजियम आदि
  7. मेरे शहर जयपुर में एक बहुत बड़ा बस अड्डा है जहाँ पूरे भारत की बसों का आवागमन और प्रस्थान होता है यहाँ सभी राज्यों में जाने वाली बसों की कोई कमी नहीं है
  8. जयपुर के कई प्रसिद्ध व्यंजन है जैसे:  दाल-बाटी, चूरमा और प्याज़ कचौड़ी है जो की मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद है। ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है।
  9. जयपुर शहर चारो तरफ से ऊँची-ऊँची पहाड़ियों से घिरा हुआ हैं। इनमे से एक पहाड़ी का नाम मोती डूंगरी है जिस पर गणेश जी का मंदिर है
  10. जयपुर शहर से काफी मात्रा में माल निर्यात किया जाता है और यहाँ सोने चांदी की चमक से चकाचौंध जौहरी बाजार पूरे भारत में प्रसिद्ध है

5 Lines point my city In Hindi


  1. जयपुर में क्रिकेट खेलने के लिए बाद मैदान भी है जिसका नाम सवाई मानसिंह स्टेडियम है यहाँ कई विश्वस्तरीय मैच हुए है
  2. जयपुर में कई तरह के बाजार लगते है, जहाँ बहुत ही सस्ता समान मिलता है जिनमे : सन्डे बाजार, शनि बाजार शामिल है जहाँ  फैन्सी आइटम और घरेलु समान मिलते है
  3. जयपुर में पहले मेट्रो नहीं थी मगर अब यहाँ मेट्रो चलने से लोगो को ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है
  4. जयपुर की सड़कें और गलिया हमेशा साफ रहती है यहाँ आम आदमी भी सफाई का पूरा ध्यान रखता है, जो मेरे जयपुर शहर की सबसे बड़ी खासियत है
  5. जयपुर में बड़े बड़े हाईवे मौजूद है जो बड़े-बड़े महानगरो को जोड़ता है, जिससे लोगो को बड़े शहर जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है

10 Lines Short Essay my city In english


  1. The name of my city is Jaipur and I have been living here since childhood.
  2. This beautiful city was established by Maharaja Sawai Jai Singh II, the king of Amber.
  3. Jaipur is the capital of Rajasthan, it is also a metropolis. It is counted in the big cities of the country which makes it special.
  4. Most of the houses and walls of Jaipur city are painted pink, hence it is also called Pink City. It is also known as Pink City.
  5. Jaipur has a big railway station. There is a lot of cleanliness here, so in the matter of cleanliness also Jaipur station stood first in the whole of India.
  6. Jaipur is a famous place. Here people from far and wide come to visit. Here Hawa Mahal, Jantar Mantar, Jal Mahal, Ghat Ki Gunee, Chidiya Ghar, Ram Niwas Bagh and Museum of Jaipur are included.
  7. There is a very big bus stand in my city Jaipur, here buses from all over India travel and depart, there is no shortage of buses going to all the states.
  8. Jaipur city is counted among the famous cities of India which makes it special.
  9. The most famous dishes of Jaipur are Dal-Bati and Churma which I love very much. It is very tasty.
  10. The city of Jaipur is surrounded on all sides by the high Aravalli hills. One of these hills is named Moti Dungri. There is a temple of Ganesh ji here.
  11. A large quantity of goods are exported from the city of Jaipur and here the dazzling jeweler’s market is famous all over India.

Some 5 Lines Paragrph on my city In english


  1. There is also a big cricket ground in Jaipur, here India has also played many matches.
  2. There are many markets in Jaipur where very cheap goods are available. In which: Sunday market, Shani market are included. All types of similar are found here. Such as: clothes, fancy items, shoes, toys and household items etc.
  3. Jaipur has also become a metro city. Metro trains also run here. Due to which people have easy access to their homes and offices.
  4. The roads and streets of Jaipur are always clean. Here the common man also takes full care of cleanliness, which is the biggest feature of my Jaipur city.
  5. There are big highways in Jaipur which connects big metros, so that people can go to big cities very easily.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ मेरे शहर के बारें में उम्मीद करता हूँ। मेरे शहर पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On my city In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।