नमस्ते आज हम बास्केटबॉल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Basketball in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए बास्केटबॉल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On Basketball Game in Hindi
- बास्केटबॉल मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। इसे मैं अपने दोस्तों के साथ हर शाम को खेलता हूँ।
- बास्केटबॉल खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है। इसमें 5 – 5 खिलाडियों की दो टीम होती हैं।
- बास्केटबॉल की शुरुआत जेम्स नैस्मिथ ने सन 1891 में की थी।
- बास्केटबॉल का मैदान आयताकार होता है। इसमें आमने सामने दो खम्बे होते हैं जिन पर 10 फिट की ऊंचाई पर दो लकड़ी के कोर्ट होते है। इनपर जाल की टोकरी होती है।
- बास्केटबॉल में एक बड़ी गेंद होती है। जिसे कोर्ट में लगी जाल की टोकरी में डालना होता है। इस दौरान विपक्षी टीम को उसे ऐसा करने से रोकना होता है।
- भारत में बास्केटबॉल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी बड़ी प्रतियोगिताएं होती हैं।
- गेंद को छीनने के इरादे से या गलत तरीके से किसी खिलाड़ी के शरीर को धक्का देने या किसी तरह की बेईमानी करने पर फाउल दिया जाता है।
- बास्केटबॉल इनडोर खेल है। इसे खेलने में काफी थकान होती है मगर ये शरीर के लिए काफी फायेमंद है।
- खेलों को 10 (अंतर्राष्ट्रीय) या 12 मिनट (NBA) के चार क्वाटर्स (चतुर्थांश) में खेला जाता है।
- बास्केटबॉल में एक बार टोकरी में बॉल डालने पर अंक मिलते हैं। जिसके अंक ज्यादा होते हैं वही टीम विजेता होती है।
About 5 Lines On Basketball Game in Hindi
- बास्केटबॉल का आकार लगभग 9 से 76.2 सेमी की परिधि और लगभग 567 से 624 ग्राम वजन होता है।
- राजस्थान का राज्य खेल – बास्केटबाॅल है, 1948 में इसे राज्य खेल का दर्जा दिया गया।
- बास्केटबॉल टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं, इनमे से पांच खिलाडी मैदान में खेलते है बाकि दो खिलाडियों को विशेष परिस्थितियों में खेलने का मौका दिया जाता हैं।
- भारत में बास्केटबॉल खेल को फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) संस्था द्वारा नियंत्रित होता है।
- खिलाडी बास्केटबॉल को पांच सेकंड से अधिक अपने पास नहीं रख सकता है इसलिए खिलाडी बास्केटबॉल को एक दूसरे साझा करते हुए गोल तक पहुँचाते है।
10 Lines Sentence On Basketball Game In English
- Basketball is my favorite sport. I play it every evening with my friends.
- Basketball game is played between two teams. There are two teams of 5 players each.
- Basketball was introduced by James Naismith in 1891.
- The basketball field is rectangular. It consists of two pillars facing each other, on which there are two wooden courts at a height of 10 feet. There is a net basket on them.
- There is a big ball in basketball. Which has to be put in the net basket in the court. During
- this, the opposition team has to stop him from doing so.
- There are big national level competitions for basketball in India.
- A foul is given when the body of a player is accidentally pushed or fouled with the intention of snatching the ball.
- Basketball is an indoor sport. It takes a lot of tiredness to play it but it is very beneficial for the body.
- Games are played in four quarters of 10 (international) or 12 minutes (NBA).
- In basketball, points are scored once the ball is put in the basket. The team which has more points is the winner.
Some few 5 Lines On Basketball Game in English
- The size of a basketball is about 9 to 76.2 cm in circumference and about 567 to 624 grams in weight.
- The state game of Rajasthan is basketball, in 1948 it was given the status of state game.
- There are 12 players in a basketball team, out of which five players play in the field, the remaining two players are given a chance to play in special situations.
- Basketball game in India is controlled by the Federation of India (BFI).
- Players cannot hold the basketball for more than five seconds, so players share the basketball with each other to reach the goal.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On My Favorite Sports Game Cricket In Hindi & English Language
- 10 Lines On My Favourite Game Carrom in Hindi and English Language
- 10 Lines On ludo game In Hindi And English Language
- 10 lines on my favourite game football in hindi and english language
तो ये थी बास्केटबॉल के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको बास्केटबॉल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Paragraph Basketball in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।