नमस्ते आज हम कैरम पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on My Favourite Game Carrom in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए कैरम पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On My Favourite Game Carrom in Hindi
- कैरम मेरा सबसे पसंदीदा खेल है।
- यह खेल मैं घर पर अपने भाई-बहिन और दोस्तों के साथ खेलता हूँ।
- कैरम दिलचस्प खेल है इसे छोटे बच्चों से लेकर बड़े भी खेलते है।
- कैरम को चार लोग मिलकर खेल सकते हैं और कम से कम दो व्यक्ति जरुर होने चाहिए।
- यह एक इंडोर खेल है जिसे लकड़ी के एक बड़े से बोर्ड पर खेला जाता है
- कैरमबोर्ड में कुल 19 गोटियां होती हैं। लाल रंग की गोटी को रानी कहते हैं जबकि 9 सफेद और 9 काले रंग की गोटी होती है। एक स्ट्राइकर होता है।
- कैरम में चारों तरफ रेखाएं बनी होती हैं, जिन पर रखकर स्ट्राइकर चलाया जाता है। अगर स्ट्राइकर को रेखा से बहार या सटीक रखकर नहीं चलाते है तो फाउल माना जाता है।
- कैरम बोर्ड में चारों कोनों में गोल गड्ढे होते हैं। जिसमें स्ट्राइकर से गोटियों पर निशाना साधकर गड्ढों में डाला जाता है जो उस व्यक्ति की हो जाती है।
- कैरम में एक रानी गोटी होती है जिसे जितने के लिए रानी के साथ अन्य दूसरी गोटी को भी बने हुए गोल गड्ढे में पहुँचाना होता है।
- कैरम में जिसके पास सबसे ज्यादा गोटियाँ होती है वही व्यक्ति विजेता होता है।
About 5 Lines On Carrom Game in Hindi
- कैरम का जन्म भारत में हुआ है इसे देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी खेला जाता है।
- कैरम बोर्ड पर पाउडर भी डाला जाता है जिससे स्ट्राइकर और गोटियाँ को गति करने में आसानी होती है।
- कैरम बेहद मनोरंजक खेल है इसे ज्यादतर बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में खेलना पसंद करते है।
- आज बच्चे मोबाइल पर खेल खेलना पसंद करते है जो नुकसानदायक होते है जबकि कैरम में कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि निशाना लगाने का अनुभव मिलता है।
- हम सभी को पारम्परिक खेलों को खेलना चाहिए जो मनुष्य के दिमाग और शारीर के लिए फायदेमंद होते है।
10 Lines On My Favourite Game Carrom in English
- Carrom is my favorite game.
- I play this game at home with my siblings and friends.
- Carrom is an interesting game, it is played by small children as well as adults.
- Four people can play carrom together and there must be at least two people.
- It is an indoor game played on a large wooden board.
- There are a total of 19 pieces in carromboard. The red piece is called the queen while there are 9 white and 9 black pieces. There is a striker.
- In carrom, lines are made all around, on which the striker is run. If the striker is not run out of line or accurately, then it is considered a foul.
- Carrom board has round holes in all the four corners. In which the marbles are hit by the striker and put into the pits, which belong to that person.
- In carrom, there is a queen piece, which has to be won by moving other pieces along with the queen to the pit.
- The person who has the most pieces in carrom is the winner.
5 Lines On My Favourite Game Carrom in English
- Carrom originated in India, it is played not only in the country but also in foreign countries.
- Powder is also sprinkled on the carrom board to make it easier for the striker and the balls to move.
- Carrom is a very entertaining game and most of the children like to play it during summer vacations.
- Today children like to play games on mobile which are harmful whereas in carrom there is no harm but one gets the experience of aiming.
- We all should play traditional games which are beneficial for human mind and body.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On My Favourite Game Carrom in Hindi and English Language
- 10 Lines On Basketball Game in Hindi and English
- 10 Lines On ludo game In Hindi And English Language
तो ये थी मेरा पसंदीदा खेल कैरम के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको मेरा पसंदीदा खेल कैरम पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on My Favourite Game Carrom in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।