नमस्ते दोस्तों आज हम मेरा पसंदीदा विषय गणित पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On my favourite Subject Maths In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस ganit vishay ka mahatva par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
हर विद्यार्थी का पढाई में एक पसंदीदा विषय होता है। जिसमे उसकी अच्छी पकड होती है और ये होना भी जरुरी है क्योंकि जिस विषय में हम होशियार होते है वो भविष्य में हमारे जीवन को सफल बनाने में मदद करता है।
स्कूल में भी अगर हम अपने पसंदीदा विषय में अच्छे नंबर लाते है तो उस विषय के शिक्षक बेहद खुश होते है और बाकि विषय में कमजोर होते है तो वो भी ढक जाती है।
इसलिए जीवन में प्रत्येक विद्यार्थी को अपना एक पसंदीदा विषय जरुर बना लेना चाहिए ताकि उसकी सहायता से वो आगे बढ़ सके तो आज हम मेरे पसंदीदा विषय गणित पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On my favourite Subject Maths In Hindi
- गणित मेरा शुरु से ही सबसे पसंदीदा विषय रहा है।
- मेरी कक्षा में गणित विषय में मै सबसे ज्यादा होशियार हूँ इसलिए मेरे दोस्तों गणित के किसी भी सवाल को हल करने के लिए मेरी मदद लेते है तो मुझे मदद करने में ख़ुशी होती है।
- गणित की सहायता से आज जटिल से जटिल गणनाओ को चुटकियों में हल कर सकते है।
- गणित विषय से दिमाग की कसरत होती है। जिससे सोचने समझे की क्षमता भी बढती है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक है।
- गणित हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है अक्सर हम अपने व्यपार या अन्य कार्यो में गिनने, जोड़ने, घटाने, गुणा करने और भाग करने में गणित का इस्तेमाल करते है।
- गणित विषय देखने में जितना आसान लगता है उतना ही कठिन है क्योंकि इसमें जटिल गणनाओ में दिमाग का बहुत उपयोग होता है।
- गणित विषय में सवाल हल करते समय कही भी गलती हो जाती है तो पूरा का पूरा सवाल गलत हो जाता है और उसका उत्तर भी गलत ही आता है।
- गणित विषय के सवाल हल करने में मुझे बहुत आनंद आता है इसलिए गणित विषय अच्छा करने के लिए बार-बार सवाल निकाल हल करने का प्रयास करना चाहिए।
- गणित में सवाल हल करने के लिए कई सूत्र दिए होते है जिनका उपयोग करके आप आसानी से सवाल हल कर सकते है।
- गणित हमें इंजीनियरिंग, सांख्यिकी और विज्ञान के क्षेत्र में एक शानदार करियर बनाने का अवसर देता है।
About 5 Lines On my favourite Subject Maths In
- गणित की कई शांखाये वैदिक गणित, अंकगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, बीजगणित, कलन, आदि।
- गणित को हम बड़े सवालों से नहीं सीख सकते है। इसके लिए इसके आधार को जानना जरुरी है जो पहाड़े, जोड़, बाकी, गुणा और भाग है ये इसका आधार है।
- जब में बोर होता हूँ तो खाली समय में गणित वाले खेलता हूँ। इससे मेरा मनोरंजन भी होता है और मेरा गणित का अनुभव भी बढ़ता है।
- आज कल इन्टरनेट पर ऐसी ढेरो वेबसाइट मौजूद है जहाँ से आप गणित सीख सकते है। इसमें आपको को पैसे देने जरूत नहीं है।
- गणित सिखने के लिए सबसे पहले आप में उसके प्रति रूचि दिखानी होगी और थोडा दिमाग लगते हुए समझने की कोशिश करनी होगी तब ही आप गणित सीख सकते है।
About 5 Lines On favourite Subject Maths In English
- Mathsematics has been my favorite subject from the beginning.
- I am the smartest in Mathss subject in my class so if my friends take my help to solve any Mathss problem then I am happy to help.
- Today, with the help of Mathsematics, complex calculations can be solved in a pinch.
- The subject of Mathss exercises the brain. Due to which the ability to think and understand also increases, which is beneficial for our body.
- Mathsematics is very useful in our daily life, often we use Mathsematics to count, add, subtract, multiply and divide in our business or other work.
- The subject of Mathsematics is as easy as it seems, because in it a lot of brain is used in complex calculations.
- If there is any mistake while solving the question in Mathsematics subject, then the whole question becomes wrong and its answer is also wrong.
- I enjoy solving Mathss subject very much, so in order to do well in Mathss subject, one should try to solve the questions again and again.
- Many formulas are given to solve the questions in Mathsematics, using which you can easily solve the questions.
- Mathsematics gives us an opportunity to make a wonderful career in the field of engineering, statistics and science.
About 5 Lines On Maths Subject In English
- Many Branches of Mathsematics: Vedic Mathsematics, Arithmetic, Geometry, Trigonometry, Statistics, Algebra, Calculus, etc.
- We cannot learn Mathsematics from big questions. For this, it is necessary to know its base which is tables, addition, remainder, multiplication and division, this is its basis.
- When I am bored, I play Mathss in my spare time. It also entertains me and enhances my Mathss experience.
- Nowadays there are many such websites on the internet from where you can learn Mathss. You don’t need to pay for this.
- To learn Mathsematics, first of all you have to show interest in it and try to understand with a little brain, then only you can learn Mathsematics.
ये भी पढ़े
10 Lines On Girl Education In Hindi And English Language (महिला शिक्षा)
तो ये थी 10 पंक्तियाँ मेरा पसंदीदा विषय गणित के बारें में उम्मीद करता हूँ। मेरा पसंदीदा विषय गणित पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Paragraph On my favourite Subject Maths In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।