10 lines on my favourite toy doll In Hindi and Language

10-lines-on-my-favourite-toy-doll-In-Hindi-And-English-Language

नमस्ते आज हम गुड़ियाँ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on doll in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए गुड़ियाँ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 lines on my favourite toy doll In Hindi


  1. मेरा सबसे पसंदीदा खिलौना गुड़िया है।
  2. वैसे मेरे पास कई गुड़िया है, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा बार्बी डॉल पसंद है।
  3. मेरे जन्मदिन पर मुझे बार्बी डॉल गिफ्ट में मिली थी।
  4. मुझे अपनी बॉर्बी डॉल से बहुत प्यार है। मैं इसका ख्याल रखती हूं।
  5. रात को सोते समय मैं अपनी डॉल के साथ रखती हूं।
  6. मैं अपनी डॉल का रोजाना श्रृंगार करती हूं। उसे नए नए कपड़े पहनाती हूं।
  7. मेरी डॉल के सुनहरे रंग के बाल है और काली ऑंखें हैं।
  8. मैं अपनी डॉल को हमेशा अपने पास रखती हूँ, इसके बिना मेरा बिलकुल मन नहीं लगता है।
  9. मेरे अपने दोस्तों के साथ रोजाना डॉल के साथ खेलती हूँ।
  10. हम कही घुमने जाते है तो मैं अपनी डॉल को साथ लेकर जाती हूँ।
  11. बार्बी डॉल के अलावा मुझे कोई खिलौना पसंद नहीं है।

about 5 on baby doll In Hindi


  1. मैं हर साल अपने जन्मदिन का इंतजार करती हूँ क्योंकि मेरे पापा मुझे मेरा पसंदीदा खिलौना डॉल खरीद कर देते हैं।
  2. मैं अपनी से डॉल दिन भर खेलती हूँ।
  3. मैं अपनी डॉल को सुरक्षित स्थान पर रखती हूँ ताकि उसको कोई नुकसान नहीं हों।
  4. मेरी मम्मी डॉल को सजाने में मेरी मदद करती हैं।
  5. मुझे बार्बी डॉल से बाते करना बहुत अच्छा लगता हैं।

10 lines Sentence on my favorite toy doll


  1. My favorite toy is a doll.
  2. Although I have many dolls, but I like Barbie doll the most.
  3. I got a barbie doll as a gift on my birthday.
  4. I love my barbie doll very much. I take care of it.
  5. I keep my doll with me while sleeping at night.
  6. I do makeup on my doll everyday. I dress her in new clothes.
  7. My doll has blonde hair and black eyes.
  8. I always keep my doll with me, I just don’t feel like without it.
  9. I play with dolls everyday with my friends.
  10. When we go for a trip, I take my doll with me.
  11. I don’t like any toy except barbie doll.

Some Few 5 on baby doll in english


  1. I look forward to my birthday every year because my dad buys me my favorite toy doll.
  2. I play doll with myself all day long.
  3. I keep my doll in a safe place so that it will not be harmed.
  4. My mother helps me to decorate the doll.
  5. I love talking to barbie dolls.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी डॉल के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको डॉल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on doll in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।