नमस्ते दोस्तों आज हम मेरा दादा-दादी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On my grandparents In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस dada dadi par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
हम सभी को घर बचपन में दादा-दादी सबसे ज्यादा प्यार करते है। इनका हमारे जीवन में बहुत महत्त्व होता है। ये हमारे से उम्र में बड़े होते है और इनके पास सबसे ज्यादा अनुभव होता है।
प्रत्येक घर में जहाँ दादा या दादी होते है वो परिवार सबसे खुशहाल होता है। वे अपने अनुभव के आधार पर इंसान की परख करते है। दादा-दादी सबसे ज्यादा पोते-पोती को ही प्यार करते है और उनकी सभी इच्छा पूरी भी दादा दादी ही करते है तो आज हम मेरे दादा-दादी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On my grandparents In Hindi
- ग्रांडपेरेंट्स ये हमारे पिताजी के माता पिता होते है जिन्हें हम दादा-दादी बोलते है।
- दादा-दादी उम्र में काफी बड़े होते है उनका तजुर्बा भी सबसे अधिक होते है। जिस आधार पर ये बड़े छोटो की समस्याओं को हल कर देते है।
- मेरे दादा का नाम नाथूराम और दादी का नाम भूरी देवी है। मै अपने दादा दादी से बहुत प्यार करता हूँ।
- मेरे दादा की उम्र 70 साल है और मेरी दादी की उम्र 65 साल है।
- मैं अपने दादा दादी के लाड-प्यार में पला बढ़ा हूँ और इसलिए मेरा अधिकतर समय आज भी उनके सभी ही बीतता है।
- मेरे दादा दादी की उम्र काफी बड़ी है फिर भी वह काम करते है। उनकी खुद की बेंगल की दुकान है। दादी आस पास के गाँव में जाकर चूड़े बेचती है।
- मेरे दादा मेरी इच्छा पूरी करते है तो दादी पापा की डांट से बचाने के लिए हमेशा आगे रहती है।
- मेरे दादा-दादी बहुत मेहनती है इसलिए में भी उनके हर काम में मदद करता हूँ। जिससे वो बहुत खुश होते है।
- मेरे दादा-दादी का स्वभाव बहुत नर्म है इसलिए उनके सभी से अच्छे सम्बन्ध है। वे अपने अनुभवों से लोगो का अच्छा मार्गदर्शन करते है।
- वे लोग बहुत खुशनसीब होते है जिन्हें दादा-दादी के प्यार-दुलार पाने का मौका मिलता है। मैं भगवान से दादा-दादी की लम्बी आयु और अच्छे स्वस्थ की कामना करता हूँ।
About 5 Lines On my grandparents In Hindi
- मेरे दादा-दादी धार्मिक विचारो के है। वे अपना अधिकतर समय भगवान की पूजा और उनके ध्यान करने में लगाते है।
- मै जब भी घर से बहार जाता हूँ तो अपने दादा-दादी के चरणों को स्पर्श करके उनका आशीर्वाद जरुर लेता हूँ इससे मुझे आत्मविश्वास की शक्ति मिलती है।
- दादा-दादी और मैं हर रोज सुबह और शाम को उद्यान में घुमने जाते है और वहा बैठकर ढेर सारी बाते करते है।
- रात को सोते समय दादा-दादी हमे मजेदार और प्रेरणादयाक कहानी सुनाकर हमारा मनोरंजन करते है।
- वृद्ध लोग किसी परिवार की धरोहर होते हैं इनकी तुलना वट वृक्ष से की जा सकती है, जो अपने छाँव में सभी को सुरक्षा और प्रेम का भाव प्रदान करते हैं।
10 Lines On my grandparents In English
- Grandparents These are our father’s parents whom we call grandparents.
- Grandparents are very old in age, their experience is also the most. On the basis of which they solve the problems of big and small.
- My grandfather’s name is Nathuram and grandmother’s name is Bhuri Devi. I love my grandparents very much.
- My grandfather is 70 years old and my grandmother is 65 years old.
- I grew up in the loving care of my grandparents and hence most of my time is still spent with them.
- My grandparents are very old, yet they work. He has his own Bengal shop. Dadi goes to the nearby village and sells bangles.
- When my grandfather fulfills my wish, then grandmother is always ahead to save me from papa’s scolding.
- My grandparents are very hardworking, so I also help them in everything they do. Which makes him very happy.
- My grandparents have a very soft nature, so they have good relations with everyone. They guide people well with their experiences.
- Those people are very lucky who get a chance to get the love and affection of their grandparents. I pray to God for the long life and good health of the grandparents.
5 Lines Sentence On my grandparents In English
- My grandparents are of religious views. They spend most of their time in worshiping and meditating on God.
- Whenever I go out of the house, I touch the feet of my grandparents and take their blessings, this gives me the power of self-confidence.
- Grandparents and I go for a walk in the park every morning and evening and sit there and talk a lot.
- While sleeping at night, grandparents entertain us by telling us funny and inspiring stories.
- Old people are the heritage of a family, they can be compared to the banyan tree, which provides a sense of security and love to all in its shade.
ये भी पढ़े
तो ये थी 10 पंक्तियाँ दादा-दादी के बारें में उम्मीद करता हूँ। दादा-दादी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Paragraph On my grandparents In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।