नमस्ते दोस्तों आज हम मेरा पसंदीदा शौक बागवानी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on my favorite hobby gardening In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 Point (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Bagwani par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति को भगवान् ने कुछ ना कुछ हुनर जरुर दिया है ताकि वो अपने पैरो पर खड़ा हो सके। इसके लिए किसी न किसी व्यक्ति की रूचि अपने पसंदीदा कार्य में होती है।
किसी की रूचि डॉक्टर बनाने में तो किसी की जानवरों की सेवा करने में होती है। ठीक ऐसे ही बागवानी एक बहुत ही अच्छा क्षेत्र है। जिसमे हम कार्य तो रूचि के लिए करते है मगर उसके फायदे भी बहुत मिलते है। बागवानी में हम क्या क्या करते है, इसे हम बागवानी पर 10 हिंदी और अंग्रेजी में पढेंगे।
10 Lines On my hobby gardening In Hindi
- प्रत्येक व्यक्ति का कोई ना कोई पसंदीदा शौक होता है। मेरा पसंदीदा शौक बागवानी है ।
- बागवानी का शौक मुझे बचपन से ही था मैं अक्सर बाग में जाकर पेड़ पौधों को पानी पिलाता था
- बागवानी मुझे अपने दादा जी से विरासत में मिली जो बागबानी करते थे। मैं अक्सर उनके साथ बगीचे में जाया करता था।
- मैंने भी अपने घर के पीछे एक बगीचा लगाया है, जिसमे मेने विभिन्न प्रकार के पेड़, फूलों वाले पौधे और कई प्रकार की सब्जियां लगाई है।
- मैं हर रोज सुबह शाम पौधों का खयाल रखता हूं। उन्हें समय पर पानी देता हूं तथा जरूरत पड़ने पर खाद और कीड़ों से बचाने के लिए दवाई डालता हूं।
- मेरे बगीचे में आम, नीम और कदम्ब के वृक्ष हैं । फूलों में गुलाब, मोगरा, गुलदाउदी, हजारा और पेंजी आदि हैं।
- मैंने बगीचे में प्याज, पलक, चने, लौकी, गोभी और आलू आदि सब्जियां उगाई है, जिनसे हम अपने रोजाना की सब्जी बनाते है।
- बागबानी से हमारे पर्यारण को तो लाभ होता ही है साथी ही रोजाना की सब्जी में खर्च होने वाले पैसे की भी बचत होती है और समय का सही उपयोग होता है।
- बागवानी से मिली सब्जियां और फल जब मैं अपने पड़ोसियों को भी देता हूं तो वो बहुत खुश होते है और मुझे आशीर्वाद देते है।
- मैं और मेरे परिवार के सदस्य सुबह, दोपहर और शाम को अक्सर बाग में जाते है। यहाँ पेड़ की ठंडी छाया में हमे असीम शांति और सुख मिलता है।
About 5 Lines On my hobby gardening In Hindi
- मुझे सुबह की सैर बहार नहीं जाना पड़ता है। मैं अपने बाग में ही टहलता हूँ। यहाँ व्यायाम और योगा करता हूं।
- बागवानी का सही लक्ष्य बनाया जाए तो व्यक्ति अपना एक बड़ा व्यापार भी शुरू कर सकता है। जिससे उसको बहुत लाभ मिलता है।
- बागबानी करने से मुझे पेड़-पौधों के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलने के साथ ये भी पता चला की पौधों का खयाल कैसे रखा जाता है।
- बागबानी करने के लिए मेरे माता पिता ने मुझे पूरा सहयोग किया। जिससे में अपने बागबानी के शौक को पूरा कर पाया हूँ।
- में अपने जीवन में बड़े स्तर पर बागवानी करना चाहता हूं ताकि मैं लाभ कमाने के साथ अपने देश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकूं।
Short 10 Lines Essay on favorite hobby gardening In Hindi
- Everyone has some favorite hobby. Whether that hobby is inherited or he has been interested in some work since childhood, but it should be.
- Only a person is successful in life who works according to his interest because he can analyze well in the work of his favorite hobby.
- My favorite hobby is gardening. I got this from my grandfather who does gardening. I often went to the garden with him.
- I have also made a garden behind my house, in which I have planted many different types of trees, flowering plants and many types of vegetables.
- I take care of the plants every morning and evening. I water them on time and if needed I apply fertilizers and medicines to protect them from insects.
- There are mango, neem and kadamba trees in my garden. Among the flowers are Rose, Mogra, Guldabari, Hazara and Panji etc.
- Vegetables like onion, palak, gram, gourd, cabbage, potato etc. have been grown in my garden, from which we make our daily vegetable.
- Gardening not only benefits our environment, it also saves money spent on daily vegetables and time is properly utilized.
- When I give vegetables and fruits from gardening to my neighbors, they are very happy and bless me.
- Me and my family members often visit the garden in the morning, afternoon and evening. Here we get immense peace and happiness in the cool shade of trees.
5 lines Paragraph on gardening In Hindi
- I don’t have to go out for morning walk. I walk in my garden. I do exercise and yoga here.
- If the right goal of gardening is made, then a person can start his own big business. Due to which he gets a lot of benefits.
- By doing gardening, I got important information about trees and plants and also got to know how to take care of plants.
- My parents fully supported me to do gardening. Due to which I have been able to fulfill my hobby of gardening.
- I want to do horticulture on a large scale in my life so that I can make an important contribution in the development of my country along with earning profit.
ये भी पढ़ें
- 10 lines on my favourite game football in hindi and english language
- 10 Lines On My Favorite Sports Game Cricket In Hindi and English Language
- 10 Lines On My Favourite Teacher In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ मेरा पसंदीदा शौक बागवानी के बारें में उम्मीद करता हूँ। मेरा पसंदीदा शौक बागवानी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on my favorite hobby gardening In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।