10 Lines On My House In Hindi And English Language

10 Lines On My House In Hindi And English Language

 

नमस्ते दोस्तों आज हम  मेरे घर पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 L।nes On My House in Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (K।ds) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  तक के School और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को  Subscribe करें।

घर का हमारे जीवन की महत्वपूर्ण चीजों में से एक घर छोटा हो या बड़ा सभी को प्यारा होता है सभी अपने घर को अलग अलग तरीको से सजाके रखते है

घर में हम सुरक्षित रहते है तो दोस्तों आज मेरे घर पर लेख में आने वाले सभी आवश्यक वाक्यों को 10 पंक्तियाँ में समावेश करने का प्रयत्न किया है। तो बिना समय गँवाए चलिए शुरू करते है

10 Lines On My House in Hindi


  1. जहाँ सभी लोग एक परिवार की तरह मिलजुलकर साथ-साथ रहते हैं, उसे घर कहते हैं
  2. मेरा घर छोटा है परन्तु मुझे बहुत प्यारा है।
  3. हमारा परिवार छोटा है। मेरे घर में मैं, पिताजी, माँ और बहन प्रसन्नता से रहते हैं ।
  4. मेरा घर बाजार के पास है। बाजार के नजदीक चिकित्सालय, सब्जी मंडी और अन्य सभी सुविधाएँ मौजूद हैं।
  5. मेरे घर में  दो कमरे, रसोई, शौचालय और स्नानघर है।
  6. हमारे घर के बाहर हमारी दो दुकान है जिनमें हम अपना व्यापार करते है।
  7. मैं अपने घर को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिदिन झाड़ू और पोछा लगाता हूँ।
  8. हमारा घर बहुत पुराना है। वो चूने की दीवारों से बना हुआ है।
  9. हमारे घर में भगवान् का छोटा पूजा घर है। जहाँ बैठकर हम सभी पूजा-पाठ करते है।
  10. घर हमे सुख, शांति और समृद्धि व अपनत्व सिखाता है। मुझे अपने घर से बहुत प्यार है।

Subscribe Now


5 Lines On My House in Hindi


  1. मेरा घर राजस्थान के जोबनेर कस्बे में स्थित है।
  2. हमारे घर के आँगन में रंग-बिरंगे फूलों के गमलें और तुलसी माता का पौधा भी है।
  3. हमारे घर में प्रेरणादायी महापुरुषों की तस्वीरे लगी हुई हैं।  
  4. हमारे परिवार के सदस्य सायं का भोजन साथ-साथ करते है। 
  5. हमारा घर खुला और हवादार है। यहाँ सूर्य का प्रकाश आसानी से आता है

10 Lines On My House in English


  1. Where all the people live together like a family, it is called home.
  2. my house is small but i love it very much
  3. We have a small family. My father, mother and sister live happily in my house.
  4. My house is near the market. Hospital, vegetable market and all other facilities are there near the market.
  5. I have two rooms in my house, kitchen, toilet and bathroom.
  6. We have two shops outside our house in which we do our business.
  7. I sweep and mop everyday to keep my house clean.
  8. Our house is very old. it is made of lime walls.
  9. There is a small worship house of God in our house, where we all do our worship while sitting.
  10. Home teaches us happiness, peace and prosperity and belongingness. i love my home very much.

5 Lines On My House in English


  1. My house is located in Jobner town of Rajasthan.
  2. There are colorful flower pots and Tulsi Mata plant in the courtyard of our house.
  3. There are pictures of inspirational great men in our house.
  4. Our family members eat dinner together.
  5. Our house is open and airy, where sunlight comes easily.

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ मेरे घर पर उम्मीद करता हूँ। मेरे घर पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On My House in Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

69 thoughts on “10 Lines On My House In Hindi And English Language”

  1. best online canadian pharmacy reviews: anadian pharmacy – order meds online without doctor
    canadian rx pharmacy – interpharm.pro I’m always informed about potential medication interactions.

Leave a Comment