नमस्ते दोस्तों आज हम मेरी माँ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On My Mother In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस Meri maa par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। इन 10 लाइन को आप Paragraph के रूप में भी लिख सकते है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
माँ एक ऐसा शब्द जिसमे आसिम ममता और प्यार छुपा होता है। अगर परिवार में सबसे ज्यादा चिंता करने वाली माँ होती हैमाँ अपने बच्चो और परिवार की खुशियों के लिए सब कुछ कुर्बान कर देती है इसलिए माँ को भगवान के बराबर दर्जा दिया गया है।
आप अपनी माँ के साथ कितना भी बुरा करो मगर उसके मन में कभी घ्रणा का इक अंश में नहीं होता है। तब भी वो आपको उतना ही प्यार करती है तो आज हम मेरी माँ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे
10 Lines On My Mother In Hindi
- मेरी माँ का नाम सुनीता है और वह मुझसे बहुत प्यार करती है।
- बचपन में माँ द्वारा सिखाई गई बातों के अनुसार ही बच्चे को संस्कार मिलते है इसलिए बच्चे की पहली शिक्षक माँ होती है।
- मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है जिसको में अपने दिल की हर बात बिना किसी संकोच के बताता हूँ।
- मेरी माँ मेरा और मेरे परिवार का पूरा ख्याल रखती है, वह हमेशा परिवार की खुशियों के बारे में सोचती है।
- मेरी माँ सुबह 4 बजे उठ जाती है और घर के सभी काम करती है।
- मेरी माँ मुझे विद्यालय के लिए तैयार करती है और फिर मुझे स्कूल छोड़ने जाती है।
- हर रविवार को मेरी माँ मेरे लिए मेरा पसंदीदा भोजन बनकर मुझे खिलाती है।
- मेरी माँ मुझे अच्छी-अच्छी बाते सिखाती है, कभी कोई परेशानी आती है तो मेरी माँ मुझे अच्छी सलाह देती है।
- मेरी माँ मुझे हर शाम को पढ़ाती है और होमवर्क पूरा करने मैं मेरी मदद करती है।
- मेरी माँ सुबह से लेकर शाम तक घर के काम करती है और पूरे परिवार का ख्याल रखती है, इतना काम करने के बाद भी अपनी परेशानी किसी को नहीं बताती है।
- मुझे मेरे माँ पर बहुत गर्व है भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ मेरी माँ जैसी माँ सबको दे, जो सभी को प्यार करती हो।
About 5 Lines On Meri Maa In Hindi
- मेरी माँ मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए हर परेशानी लड़ जाती है।
- मेरी माँ मेरी और परिवार की प्रत्येक जरूरत का ख्याल रखती है। कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं होने देती है।
- मेरी माँ मुझे हर शाम पार्क में घुमाने ले जाती है जहाँ बैठकर हम ढेर सारी बाते करते है।
- एक माँ ही ऐसी होती है जो ममता, करुणा के सागर से भरी होती है। जिसके मन में किसी तरह का कोई स्वार्थ नहीं होता है।
- माँ के जैसा कोई नहीं जो हमेशा दुसरो का ख्याल रखे और अपना पूरा जीवन अपने बच्चो और परिवार के पालन पोषण में लगा दे है।
Some 10 Lines On My Mother In English
- My mother’s name is Sunita and she loves me very much.
- According to the things taught by the mother in childhood, the child gets the values, so the first teacher of the child is the mother.
- My mother is my best friend to whom I tell everything about my heart without any hesitation.
- My mother takes full care of me and my family, she always thinks about the happiness of the family.
- My mother gets up at 4 in the morning and does all the household chores.
- My mother prepares me for school and then drops me off at school.
- Every Sunday my mother feeds me by becoming my favorite food for me.
- My mother teaches me good things, whenever there is any problem, my mother gives me good advice.
- My mother teaches me every evening and helps me to complete my homework.
- My mother does household chores from morning till evening and takes care of the whole family, even after doing so much work, she does not tell her problems to anyone.
- I am very proud of my mother, I pray to God to give everyone a mother like my mother, who loves everyone.
few 5 Lines On My Mother In English
- My mother fights every problem for me and my family.
- My mother takes care of each and every need of my family. Never let anything be lacking.
- My mother takes me for a walk every evening in the park where we sit and talk a lot.
- There is only a mother who is full of love, ocean of compassion. Who has no selfishness in his mind.
- There is no one like a mother who always takes care of others and devotes her whole life in nurturing her children and family.
ये भी पढ़े
- 10 lines on my grandparents in hindi and english Language
- 10 Lines On My Sister In Hindi and English Language
- 10 Lines On My Brother In Hindi And English Language
- 10 Lines On parents In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ मेरी माँ से बेहतर है के बारे में उम्मीद करता हूँ मेरी माँ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Sentence On My Mother In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।