नमस्ते दोस्तों आज हम मेरी बहन पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On my Sister In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस Meri bahan par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
बहन का रिश्ता सबसे पवित्र होता है। बहन घर की रौनक होती है। बचपन से हम उसके साथ खेल कर बड़े होते है। एक बहन होती है जो हर मुसीबत में हमारा साथ देती है जिस पर हम आँख बंद करके विश्वास कर सकते है।
बहन सबसे ज्यादा भाई की दुलारी होती है और सबसे ज्यादा लगाव भी बहन का भाई से होता है क्योंकि वो हर समय अपनी बहन के साथ होता है।
रक्षाबंधन भी भाई बहन के अटूट प्रेम के रिश्ते का त्यौहार है जिसे हम हर साल मनाते है तो चलिए आज हम मेरी बहन पर 10 लाइन हिंदी और इंलिश भाषा में पढेंगे।
10 Lines On my Sister In Hindi
- मेरी सबसे प्यारी बहन का नाम लक्ष्मी है वो परिवार में सबसे छोटी है है उसकी आयु 8 साल है।
- मेरी बहन बहुत चंचल और सीधे स्वभाव की है, उसे मेरे पिता जी भी बहुत प्यार करते हैं।
- मेरी बहन और मै एक ही विद्यालय में पढ़ते है। हम दोनों साथ-साथ विद्यालय जाते है और साथ साथ घर आते है।
- मेरी बहन गणित विषय में बहुत होशियार है। कई बार जो सवाल मुझे नहीं आते है उसे वो हल कर देती है।
- मेरी बहन मेरे से हर बात शेयर करती है कोई परेशानी होती है वो मुझे बताती है और में उसकी हर परेशानी को मिटाने की कोशिश करता हूँ।
- मेरी बहन और मैं स्कूल का होमवर्क साथ साथ करते है। उसे कोई दिक्कत आदि है तो होमवर्क पूरा करवाने में मै उसकी मदद करता हूँ।
- मेरी बहन जिस दिन घर नहीं होती है, उस दिन मेरा मन बिलकुल भी नहीं लगता है।
- मेरी बहन पर मुझे गर्व है क्योंकि वह एक बड़ा डॉक्टर बनकर लोगो का इलाज करके उनकी सहायता करना चाहती है।
- छुट्टी के दिन बहन और मैं दिन भर खेलते है ।इस दिन हम अपनी पसंद के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर उसका आनन्द लेते है।
- मुझे मेरी बहन से बहुत स्नेह है भगवान करे मेरी बहन और मै हमेशा साथ रहे वो हमेशा खुश रहे उसे कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आये।
About 5 Lines On my Sister In Hindi
- रक्षाबंधन पर बहन के लिए उसकी पसंद का गिफ्ट लाकर देता हूँ। जिससे ख़ुशी के मारे झूम उठती है।
- कभी कभी हम दोनों में छोटी मोटी नोक-झोक होती है तो मै अपनी नाराज बहन को जल्दी ही मना लेता हूँ।
- मेरी बहन और मैं खाना हमेशा एक ही थाली में साथ-साथ खाते है और कोई चीज लाते है तो उसे भी हमेशा मिला बांटकर खाते है।
- मेरी बहन को बहन को केक बहुत पसंद है इसलिए उसके सभी जन्मदिन पर में उसे बड़ा केक लाकर देता हूँ जिससे वो बहुत खुश होती है।
- मेरी बहन को मैं हर शाम पार्क में घुमाने ले जाता है वह हम ढेर सारी बाते करते है और खूब खेलते भी है।
Some 10 Lines On my Sister In english
- My dearest sister’s name is Lakshmi, she is the youngest in the family, she is 8 years old.
- My sister is very playful and straightforward, her father also loves her very much.
- My sister and I study in the same school. We both go to school together and come home together.
- My sister is very smart in maths subject. Sometimes the questions which I do not know, she solves them.
- My sister shares everything with me if there is any problem, she tells me and I try to remove her every problem.
- My sister and I do school homework together. If he has any problem etc., I help him to complete the homework.
- The day my sister is not home, I don’t feel like it at all.
- I am proud of my sister because she wants to help people by becoming a great doctor.
- On holidays, sister and I play throughout the day. On this day we enjoy making delicious dishes of our choice.
- I have a lot of love for my sister, God bless my sister and I always be with her, she should always be happy, she never had any kind of problem.
Few 5 Lines On my Sister In English
- On Rakshabandhan, I bring a gift of her choice for my sister. Which makes you jump with joy.
- Sometimes both of us have small issues, so I can convince my angry sister soon.
- My sister and I always eat food together in the same plate and if they bring something, they also eat it by sharing it.
- My sister’s sister loves cake, so on all her birthdays, I bring her a big cake, which makes her very happy.
- I take my sister for a walk in the park every evening, we talk a lot and play a lot too.
ये भी पढ़े
तो ये थी 10 पंक्तियाँ मेरी बहन के बारें में उम्मीद करता हूँ। मेरी बहन पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Paragraph On my sister In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।