नमस्ते आज हम राष्ट्रिय पर्व पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on national festivals in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए राष्ट्रिय पर्व पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on national festivals in hindi
- भारत में गाँधी जयंती, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस, ये तीन बड़े राष्ट्रिय पर्व धूमधाम और जोश के साथ मनाये जाते हैं।
- अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने की ख़ुशी में स्वतंत्रता दिवस को 15 अगस्त के रूप में मनाया जाता हैं।
- भारत का सविंधान लागु होने की ख़ुशी में गणतंत्र दिवस को 26 जनवरी के रूप में मनाया जाता हैं।
- गाँधी जी के ने भारत को आजाद करना के लिए बहुत संघर्ष किया था उनके कार्यों और त्याग के लिए गाँधी जयंती मनाई जाती हैं।
- 15 अगस्त और 26 जनवरी पर भारत के सभी विद्यालय और कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
- इस दिन देश भक्ति गीत गाये जाते हैं। सभी में देश के प्रति बहुत जोश भरा होता हैं।
- इस दिन देश भक्तों को याद किया जाता हैं और उन्हें श्रधांजलि दी जाती हैं।
- 15 अगस्त और 26 जनवरी का विशेष आयोजन भारत की राजधानी नयी दिल्ली में होता हैं।
- गाँधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी विद्यालय साफ सफाई करते हैं।
- इस दिन सभी लोगो अपने घर की छत पर तिरंगा लहराते हैं।
5 lines About on Rashtriy Parv in hindi
- गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाले परेड देश की रक्षा शक्ति, परंपरा और संस्कृति का परिचय देते हैं।
- 15 अगस्त के दिन राजधानी दिल्ली में लाल किले पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं जबकि 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते है।
- राष्ट्रीय पर्व हमारे जीवन में नए आनंद और चेतना का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
- भारत में मनाये जाने सभी राष्ट्रिय पर्वो धार्मिक एकता और अखंडता के प्रतिक हैं।
- राष्ट्रीय पर्व महान लोगो के महत्त्व को बताने के लिए मनाया जाता हैं।
10 lines sentence on national festivals in English
- In India, Gandhi Jayanti, Independence Day and Republic Day, these three big national festivals are celebrated with pomp and enthusiasm.
- Independence Day is celebrated as 15 August in the joy of being free from the slavery of the British.
- Republic Day is celebrated as 26 January in the joy of the implementation of the Constitution of India.
- Gandhi ji had struggled a lot to liberate India, Gandhi Jayanti is celebrated for his work and sacrifice.
- Cultural programs are organized in all the schools and colleges of India on 15th August and 26th January.
- Patriotic songs are sung on this day. Everyone has a lot of enthusiasm towards the country.
- On this day the patriots are remembered and tributes are paid to them.
- Special events are held on 15 August and 26 January in the capital of India, New Delhi.
- To make Gandhiji’s dream of a clean India come true, all the school and college students clean the school.
- On this day all the people hoist the tricolor on the roof of their house.
Some few 5 lines on national festivals in English
- The parade on the Rajpath on the occasion of Republic Day introduces the defense power, tradition and culture of the country.
- On August 15, the Prime Minister hoists the flag at the Red Fort in the capital Delhi, while on January 26, the President hoists the flag.
- National festivals pave the way for new joy and consciousness in our lives.
- All the national festivals celebrated in India are symbols of religious unity and integrity.
- National festival is celebrated to tell the importance of great people.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Teachers’ Day In Hindi And English Language
- 10 Lines On Independence Day In Hindi And English Language
- 10 Lines On Republic Day In Hindi And English Language
तो यह थी राष्ट्रिय पर्व पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। राष्ट्रिय पर्व पर 10 पंक्तियां (10 lines on national festivals Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत