10 Lines On Nature Importance in Hindi And English Language

10 Lines On Nature Importance in Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम प्रकृति पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Importance of Nature In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (prakriti par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है जहाँ मनुष्य जीवित रह सकता है इस वातावरण को प्राकृतिक वातावरण कहते है यहाँ हम साँस लेते है, खेलते है और अपना जीवन जीते है

प्रकृति के बिना हम एक क्षण जीवित नहीं रह सकते है जिस प्रकार प्रकृति हमारा ख्याल रखती है उसी प्रकार हमे भी प्रकृति का ख्याल रखना चाहिए वर्ना स्वार्थ पूर्ण कार्य करने का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है, तो आज हम प्रकृति पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे

 

10 Lines On Nature In Hindi


  1. हमारे चारों तरफ पाए जाने वाला वातावरण जैसे:- पहाड़, जंगल, पेड़ पौधे, झरने, नदिया, तालाब, ठंडी हवा, बादल और जंगली-जानवर जिसे प्रकृति कहते हैं
  2. प्रकृति हमारी मां है, जो हमें रहने के लिए धरती, पहनने के लिए कपड़े, खाने के लिए भोजन, जीने के लिए शुद्ध वायु और पीने के लिए पानी देती है बदले में कुछ नहीं मांगती
  3. प्रकृति से हमें कई प्रकार के स्वादिष्ट फल पोष्टिक अनाज खाने को मिलते हैं जिनसे हमें ताकत मिलती है और ये हमार जीवन के लिए जरूरी है
  4. आधुनिक संसाधनों का आविष्कार भी प्रकृति के संसाधनों के की सहायता से  हुआ है बिना इनके मनुष्य किसी भी वस्तु का निर्माण नहीं कर सकता है
  5. मनुष्य को बीमारियों से बचाने के लिए सभी प्रकार की दवाइयां और आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण भी प्रकृति में पाए जाने वाले पेड़ पौधों से ही होता है
  6. प्रकृति का सौंदर्य बहुत ही खूबसूरत है एक तरफ जहां बर्फ से ढकी पहाड़ों की वादियां है तो दूसरी तरफ रेगिस्तान का समुंदर पाया जाता है जो इसे विशेष बनाता है
  7. जब बरसात आती है तो काले काले बादल छा जाते है, तेज हवा चलती है, बदल गरजते हैं उस समय प्रकृति की सुंदरता के सामने सब नतमस्तक हो जाते हैं
  8. प्रकृति के बिना मनुष्य का कोई अस्तित्व नहीं है इसीलिए मनुष्य को प्रकृति को अपने साथ में लेते हुए उसके नियम के अनुसार चलना चाहिए ताकि प्रकृति के दुष्परिणाम का शिकार मानव और जंतु नहीं हो
  9. मनुष्य द्वारा प्रकृति के साधनों से छेड़छाड़ के कारण आज प्रकृति का संतुलन बिगड़ा है, जिसका हिसाब प्रकृति प्रदूषण, चक्रवात और बाढ़ के रूप में ले रही है
  10. मनुष्य को प्रकृति के साधनों का उपयोग तय सीमा में करना चाहिए और प्रकृति के साधनो के उपभोग के बदले उसकी पूर्ति के लिए प्रदूषण कम करना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए

5 Lines About On Nature In Hindi


  1. प्रकृति में रहने वाले जीव-जंतु, पेड़ पौधे और मनुष्य एक दुसरे पर निर्भर है जिस प्रकार मनुष्य अन्न क लिए पेड़ो पर निर्भर है उसी प्रकार जीव-जंतु भोजन के लिए पेड़ो पौधो और अन्य जीव पर निर्भर है
  2. जब प्रकृति का एक तंत्र प्रभावित होता है तो इसका असर प्रकृति सभी तंत्र पर पड़ता है जिससे असंतुलन पैदा होता है, जो प्रकृति में विकार उत्पन्न करता है इसी वजह से कोई ना कोई प्रकृति आपदा आती रहती है
  3.  दैनिक जीवन में हम अधिकतर कार्यो में प्रकृति के साधनों का ही उपयोग उपयोग करते है जैसे: जल, अन्न, ;लकड़ी, कागज, इनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है
  4. आज मनुष्य के अविष्कार के कारण प्रकृति में जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण जैसी भयानक समस्याओं को जन्म दे दिया है जिसने मनुष्य के जीवन को खतरे में डाल दिया है
  5. पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जहाँ प्रकृति वातावरण है और जीवन संभव है अगर हमे प्रकृति और मानव के अस्तित्व को बचाना है तो प्रदूषण समाप्त करना होगा और अधिक अधिक पेड़ लगाने के लिए लोगो को जागरूक करना होगा

Short Essay Importance Nature In 10 Lines


  1. The environment found around us like: – Mountains, forests, green trees, plants, flowing springs, rivers, ponds, cold air, clouds and wild-animals etc. This is what is called nature.
  2. Nature is our mother, who gives us earth to live in, clothes to wear, food to eat, pure air to live and water to drink. Doesn’t ask for anything in return.
  3. From nature, we get to eat many types of delicious fruits, hundreds of types of grains. From which we get strength and it is necessary for our life.
  4. Modern resources have also been invented with the help of nature’s resources. Without them man cannot create anything.
  5. To save man from diseases, all types of medicines and Ayurvedic medicines are also manufactured from the plants found in nature.
  6. The beauty of nature is very beautiful. On one side where there are valleys of mountains covered with snow, on the other side there is a sea of ​​desert, which makes it special.
  7. When the rain comes, dark clouds cover, strong wind blows, thunder changes, at that time everyone bows down in front of the beauty of nature.
  8. There is no existence of man without nature, that is why man should take nature along and walk according to its law so that humans and animals are not the victims of the ill effects of nature.
  9. Today the balance of nature has been disturbed due to man tampering with the resources of nature, so nature is also taking its revenge from man in the form of pollution, cyclone and flood.
  10. Man should use the resources of nature in the prescribed limit and instead of consuming the resources of nature, pollution should be reduced and more and more trees should be planted for their fulfillment.

Some 5 Point Paragraph on Nature In English


  1. Animals, trees, plants and humans living in nature are dependent on each other. Just as man is dependent on trees for food, similarly animals and animals depend on plants and other living beings for food.
  2. When one system of nature is affected, it affects other systems of nature. Due to which imbalance arises, which creates disorder in nature. Because of this, some nature disaster keeps coming.
  3. In our daily life, we mostly use the resources of nature. For example: water, food, wood, paper, without them our life is not possible.
  4. Today, due to the invention of man, nature has given rise to terrible problems like water pollution, air pollution, land pollution, noise pollution. Who has put human life in danger.
  5. Earth is the only planet where nature environment is present and where life is possible, so if we want to save the existence of nature and human, then pollution has to be ended and people have to be made aware to be more lying.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ प्रकृति के बारें में उम्मीद करता हूँ। प्रकृति पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Nature In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।