10 Lines On Neem Tree In Hindi And English Language

10 Lines On Neem Tree In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम नीम के पेड़ पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Neem Tree In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  तक के School और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस निबंध 10 Lines वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को  Subscribe Now करें।

पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं अपने आस पास बहुत सारे पेड़ मिल जाएंगे लेकिन ऐसे कुछ ही पेड़ होते है। जिनमे औषधीय गुण पाए जाते हैं और वह हमे साधारण तरीके से देखने को मिल जाते है

आज मै आपको नीम के पेड़ के बारे में चमत्कारी बाते बताऊंगा, नीम पर 10 पंक्तियों के माध्यम से आपको पता चलेगा की नीम हमारे लिए कितना फायदेमंद है। तो बिना समय गँवाए आइये शुरू करते है

10 Lines On Neem Tree In Hindi


  1. नीम भारतीय मूल के औषधीय गुणों वाला पेड़ है। यह कहीं भी आसानी से देखने को मिल जाता है।
  2. नीम में चमत्कारी औषधीय गुण होने के साथ नीम के पेड़ को आसानी से कही भी उगाया जा सकता है।
  3. नीम को वैज्ञानिक रूप से अज़ादिराछा इंडिका (अज़ादिराछा इंडिका) कहा जाता है।
  4. नीम का प्रयोग आमतौर पर त्वचा संबंधी विकारों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
  5. नीम की लंबाई करीब 15-30 मीटर होती है। इसका तना भूरा और मोटा होता है। इस पर सख्त छाल होती है।
  6. नीम पर पत्तों के साथ फल भी लगते हैं। नीम के पत्ते कड़वे होते हैं, जबकि निंबोली हरी होने पर खरी और पकने पर मीठी होती हैं।
  7. नीम के पत्ते और निंबोली खाने से खून साफ होता है, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मधुमेह में लाभ होता है।
  8. नीम के पत्तों को गेहूं में रखने से उसमें कीड़े नहीं लगते। इसके पत्तों को जलाने से मच्छर भी भाग जाते हैं।
  9. नीम की टहनी से ब्रश करने से दांत साफ और चमकदार व कीटाणु मुक्त हो जाते हैं।
  10. चिनबेरी का पेड़ जहरीला होता है। यह लगभग नीम जैसा दिखता है, इसलिए किसी भी पेड़ के पत्ते या फल बिना किसी जानकारी के नहीं खाना चाहिए।
 

Subscribe Now


 5  Lines On Neem Tree In Hindi


  1. नीम का पेड़ लगाकर आप आधी बीमारियों का इलाज घर पर कर ही सकते है इससे पैसे की बचत होगी और ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।
  2. नीम में पाए जाने वाले फायदेमंद तत्व का नाम अजेरेडेक्तिन हैं। जो दवाइयां बनाने में प्रयुक्त होता है।
  3. नीम का स्वाद कड़वा जरुर होता है मगर ये बहुत फायदेमंद है। मगर कुछ पाना है तो कुछ खोना भी पड़ता है जैसे इसका स्वाद।
  4. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर नहाने से त्वचा सम्बन्धी सभी बीमारियाँ ठीक हो जाती है। ये चेचक में खास प्रभावी है।
  5. आपको जानकर हैरानी होगी की नीम के निचे बैठना भी लाभदायक होती है। इसकी हवा पेड़ के आस पास मोजूद हानिकारक कीटाणु को नष्ट कर देती है जिससे हवा शुद्ध होती है।

  10 Lines On Neem Tree In English


  1. Neem is a tree of Indian origin with medicinal properties. It is easily found anywhere.
  2. With neem having miraculous medicinal properties, neem tree can be easily grown anywhere.
  3. Neem is scientifically called Azadirachta indica (Azadirachta indica).
  4. Neem is commonly used to cure skin disorders.
  5. The length of neem is about 15-30 meters. Its stem is brown and thick. It has a hard bark on it.
  6. Neem bears fruits along with leaves. Neem leaves are bitter, while nimboli are green when ripe and sweet when ripe.
  7. Eating neem leaves and nimboli purifies the blood, increases the immunity of the body and is beneficial in diabetes.
  8. Keeping neem leaves in wheat does not attract insects. Mosquitoes also run away by burning its leaves.
  9. Brushing with neem twig makes the teeth clean and shiny and germ free.
  10. Chinaberry tree is poisonous. It almost looks like neem, so leaves or fruits of any tree should not be eaten without any knowledge.

 5 Lines On Neem Tree In English


  1. By planting a neem tree, you can cure half of the diseases at home, this will save money and is also good for the environment.
  2. The name of the beneficial element found in neem is azradiectin, which is used in making medicines.
  3. The taste of neem is bitter. But it is very beneficial. But if you want to get something, you have to lose something like its taste.
  4. Bathing after boiling neem leaves in water cures all skin diseases, it is especially effective in smallpox.
  5. Yo be surprised to know that sitting under neem is also beneficial. Its air destroys the harmful germs present around the tree, which purifies the air.

ये भी पढ़े 

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ नीम के पेड़ पर उम्मीद करता हूँ। नीम के पेड़ पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Neem Tree In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

73 thoughts on “10 Lines On Neem Tree In Hindi And English Language”

  1. After looking over a number of the blog posts on your web site,
    I truly appreciate your technique of blogging. I bookmarked it
    to my bookmark site list and will be checking back soon. Take a look at my website
    as well and tell me what you think.

Leave a Comment