10 Lines On parents In Hindi And English Language

10 Lines On parents In Hindi And English Language
10 lines essay hindi parents

नमस्ते दोस्तों आज हम माता-पिता के पेड़ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On parents In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Mother-Father par 10 Lines Mein  Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

अगर इस दुनिया में किसी ने निस्वार्थ प्रेम किया है तो वो है माता पिता इनकी बदोलत हम इस दुनिया में आये है  इन्होने हमारे सुख के लिए स्वय दुःख सहे मगर हमे ऊफ तक नहीं करने दी आज हम माता पिता पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे

10 Lines On parentsIn Hindi


  1. एक वो भगवन जिन्हें हम पूजते है जिन्हें हमने देखा नहीं और एक वो भगवान जो हमे इस धरती पर लाये है हमारे माता-पिता
  2. इस धरती पर सबसे ऊँचा अगर किसी का स्थान है तो वो एकमात्र माता-पिता का है जिनका मन साफ़ और निस्वार्थ भावना से पूर्ण होता है
  3.  माता पिता अपने बच्चो की अच्छी परवरिश के लिए उनके मानसिक, शारारिक, भावनात्मक और समग्र व्यक्तित्व विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  4. एक तरफ माँ अपनी संतान को कोख में रखकर दर्द सहती और पूरा पालन पोषण करती है तो पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा और सुविधा देने के लिए आर्थिक सहायता करते है
  5. माता-पिता चाहे खुद एक वक्त की रोटी खा ले मगर पहले अपने बच्चे की भूख मिटाते है
  6. अपने ऊपर वाले भगवान नहीं देखे हो मगर एक भगवान जो आपकी आँखों के सामने रहते है आपका पालन पोषण करते है। वो आपके माता पिता है
  7. मेरे माता पिता मुझे बहुत प्यार करते है और मुझे कभी कोई कमी नहीं होने देते है कभी कोई समस्या आती है तो मुझे उससे बाहर निकालते है
  8. मातापिता के अच्छे संस्कारो से ही बच्चा सही और गलत के बीच फर्क को समझता है जिससे वह एक सभ्य नागरिक बनता है
  9. आजकल के बच्चे पैसे के लालच में उन माता पिता को घर से बहार निकाल देते है जिन्होंने उसको पाला पोस जीवन बड़ा करने में अपना जीवन लगा दिया
  10. जिस तरह माता पिता हमारा ख्याल रखते है हमे भी उनका ख्याल रखना चाहिए उनके काम में हाथ बटाकर उनकी मदद करनी चाहिए

About 5 Lines On Respect parents In Hindi


  1. माता-पिता की सेवा करने में श्रवण कुमार से महान कोई व्यक्ति नहीं है जिन्होंने अपने अपने अंधे माता पिता को तराजू में बैठकर यात्रा करता था
  2. माता-पिता का ध्यान आपने चाहे जवानी में नहीं रखा हो मगर बुढ़ापे में अगर माता पिता की सेव सच्चे मन से करते है तो हमारी गलितयों का पश्चाताप हो जाता है
  3. सरकार भी आज माता-पिता के लिए सख्त हो गयी है, जो पुत्र अपने माता पिता को घर से बहार निकल देता है उन पर सरकार तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करती है
  4. माता-पिता अपने पुत्र के नकार होने पर भी उसे नहीं कमाने पर अलग नहीं करते है बल्कि खुद कमा कर खिलाते है
  5. माता पिता ने हमारा पालन पोषण किया, बचपन में चलना सिखाया और हमारे लिए दुःख सहे अब हमारी जिम्मेदारी है की हम उनका ध्यान रखे

10 Lines short essay On parents In English


  1. One God whom we worship whom we have not seen and one God who has brought us to this earth. our parents.
  2. If anyone has the highest place on this earth, then it belongs to the only parent. Whose mind is full of pure and selfless feeling.
  3. Parents play an important role in their mental, physical, emotional and overall personality development for the good upbringing of their children.
  4. On one hand, the mother bears the pain by keeping her child in the womb and provides complete upbringing, then the father helps financially to give good education and facilities to his child.
  5. Parents may themselves eat bread for one time, but first they satisfy their child’s hunger.
  6. You have not seen the God above you, but a God who lives in front of your eyes. takes care of you. He is your parents.
  7. My parents love me very much and never let me fall short. Whenever there is a problem, he takes me out of it.
  8. The child understands the difference between right and wrong only by the good values ​​of the mother. Which makes him a decent citizen.
  9. Today’s children throw those parents out of the house in the greed of money. Those who took care of him devoted their life to make him grow up.
  10. The way parents take care of us. We should take care of them too. They should be helped by helping in their work.

about 5 Lines On mother-Father In English


  1. There is no person greater than Shravan Kumar in serving the parents. Who used to travel with his blind parents in the scales.
  2. You may not have taken care of your parents in your youth, but in old age, if you take care of your parents with a sincere heart, your mistakes become repented.
  3. The government has also become strict for the parents today, the government takes immediate action against the son who throws his parents out of the house.
  4. Parents do not separate their son even if he is not earning, but he feeds himself by earning.
  5. Our parents raised us, taught us to walk in childhood and suffered for us. Now it is our responsibility to take care of them.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ माता-पिता के बारें में उम्मीद करता हूँ।  माता-पिता पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Paragraph On parents In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।