10 lines on parliament house In Hindi and Language

10-lines-on-parliament-house-In-Hindi-And-English-Language-1

नमस्ते आज हम संसद भवन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on parliament house in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए संसद भवन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 lines on parliament house In Hindi


  1. संसद भवन भारत की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से 750 मीटर की दूरी पर, संसद मार्ग पर स्थित है।
  2. संसद भवन को ब्रिटिश वास्तुकार एड्विन लैंडसियर लूट्यन्स और हर्बर्ट बेकर ने बनाया था।
  3. भारतीय संसद भवन के निर्माण का कार्य 12 फरवरी 1921 को शुरू हुआ था और यह 1927 में बनकर तैयार हुआ।
  4. संसद भवन में अधिकतम सदस्यों की 552 तक हो सकती है और वर्तमान में संसद भवन में 243 सदस्य हैं।
  5. भारतीय संसद में दो सदन होते हैं। एक राज्‍य सभा (राज्‍यों की परिषद) और दूसरा लोकसभा सदन यानि (लोग से बना हुआ) सदन होता हैं।
  6. 1921 में बने संसद भवन के निर्माण में 84 लाख रूपये खर्च हुए थे।
  7. चुनाव में जीतने वाले सभी लोग संसद भवन के सदस्य बन जाते है।
  8. संसद भवन के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति को हटाने के लिए अविश्वास पारित किया जाता है, जिसे महाभियोग कहा जाता है।
  9. संसद के सदस्य देश की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, तथा उनके क्षेत्र का विकास, बुनियादी ढांचे में विकास और अच्छी शिक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को संसद में उठाते हैं।
  10. 2020 में नये संसद भवन बनाने का निर्णय लिया गया। जिसका मुख्य कारण मंत्रालयों के ऑफिस अलग-अलग जगहों पर हैं. इस वजह से कॉओर्डिनेशन में दिक्कतें आती हैं। इसमें मरम्मत की जरूरत है साथ ही अत्याधुनिक सुविधों की कमी है।

5 lines About on parliament house In Hindi


  1. नये संसद भवन की निर्माण की नीव 1 अक्टूबर 2020 को रखी गई थी। इसमें कुल 860 करोड़ रूपी की लागत का अनुमान लगाया गया है।
  2. नये संसद भवन को बनाने कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है।
  3. नये संसद भवन में 2000 से 9000 की संख्या में लोग बैठ सकेंगे। ये लगभग 64,500 स्क्वायर मीटर में फैली है। इमारत में कैफे, लाउंज, डाइनिंग एरिया, मीटिंग के लिए कमरे जैसी सभी सुविधाएँ रहेगी।
  4. नए संसद भवन को डिजाईन करने वाले व्यक्ति डॉ बिमल पटेल (Bimal Patel) है। डॉ बिमल पटेल इडेन गार्डेंस और आर. बी. आई. जैसे भवन का निर्माण कर चुके है और ये 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है।
  5. 1927 में बने संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 को गवर्नर जनरल लॉर्ड इर्विन ने किया था।

10 lines Sentence on parliament house In English


  1. The Parliament House is located on Sansad Marg, 750 meters from the Rashtrapati Bhavan in the capital of India, New Delhi.
  2. The Parliament House was designed by British architects Edwin Landseer Lutyens and Herbert Baker.
  3. The construction of the Indian Parliament House started on 12 February 1921 and was completed in 1927.
  4. The maximum number of members in the Parliament House can be up to 552 and currently there are 243 members in the Parliament House.
  5. There are two houses in the Indian Parliament. One is the Rajya Sabha (Council of States) and the other is the Lok Sabha (House composed of the people).
  6. 84 lakh rupees were spent in the construction of the Parliament House built in 1921.
  7. All those who win the election become members of the Parliament House.
  8. A vote of no confidence is passed by the members of the House of Parliament to remove the President, which is called impeachment.
  9. Members of Parliament represent the people of the country, and raise important issues like development of their area, development in infrastructure and good education system in the Parliament.
  10. It was decided to build a new Parliament House in 2020. The main reason for which the offices of the ministries are at different places. Because of this there are problems in coordination. It needs renovation as well as lacks state-of-the-art facilities.

Some Few 5 lines on parliament house In English


  1. The foundation stone for the construction of the new Parliament House was laid on 1 October 2020. A total cost of Rs 860 crore has been estimated in this.
  2. The task of building the new Parliament House has been given to Tata Projects Limited.
  3. The number of people from 2000 to 9000 will be able to sit in the new Parliament House. It is spread over approximately 64,500 square meters. The building will have all facilities like cafes, lounges, dining areas, rooms for meetings.
  4. The person who designed the new Parliament House is Dr. Bimal Patel. Dr. Bimal Patel Eden Gardens and R. B. I. Has constructed buildings like this and has been awarded the Padma Shri award in 2019.
  5. The Parliament House built in 1927 was inaugurated on January 18, 1927 by the Governor General Lord Irwin.

ये भी पढ़ें

तो ये थी संसद भवन के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको संसद भवन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Parliament House in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।