नमस्ते दोस्तों आज हम देशभक्ति पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On patriotism In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Desh prem par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
हम सभी को अपने देश से प्रेम है क्योंकि ये देश ही है जो हमारा ख्याल रखता है। जिस व्यक्ति में देश प्रेम नहीं है वो हमारे और हमारे देश के लिए खतरा है क्योंकि एक देश प्रेम ही है जो हमे दूसरों के लिए जीना सिखाता है।
देश की सुरक्षा और सम्मान देश प्रेम से ही जुड़े है। जिस प्रकार माता पिता ने हमे जन्म दिया और हम उनसे प्रेम करते है। उसी प्रकार देश ने भी हमे जन्म दिया है और हमारा ख्याल रखा है तो आज हम देशभक्ति पर 10 लाइन हिंदी और इंलिश में लिखेंगे।
10 Lines On patriotism In Hindi
- अपने देश का सम्मान करना और उसके नियमो का पालन करना ही देशप्रेम या देशभक्ति कहलाता है।
- देश हमे रहने के लिए घर देता है, खाने के लिए अन्न देता है और हमारी सुरक्षा करता है।
- देशप्रेम लोगो को प्रेम की भावना से जोड़ता है और उनको हमेशा एकता के सूत्र में बंधता है।
- भारत के स्वतंत्रा सेनानी अपने देश से इतना प्रेम करते थे की उन्होंने देश को आजाद करना के लिए अपना बलिदान तक दे दिया।
- देश प्रेम की भावना के कारण ही भारत के लोगो में अंग्रेजो के विरुद्ध युद्ध छिड़ा। जिससे भारत आजाद हुआ।
- देशभक्ति की भावना व्यक्ति को देश के विरुद्ध गलत कार्य और उसके सम्मान को गिराने से रोकती है।
- देशभक्ति के कारण ही सैनिक बिना अपनी जान की परवाह किये सेना में भर्ती होते है देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर खड़े रहते है।
- देश के भविष्य के लिए देश प्रेम होना जरुरी है क्योंकि अगर देश प्रेम नहीं होगा तो कोई भी देश को नुकसान पहुचने के हिम्मत कर सकता है।
- कितनी भी बुरी परिस्थिति को नहीं आये मगर जब बात देश के सम्मान और सुरक्षा ही हो तो कभी ईमानदारी और कर्तव्य से नहीं डगमगाना चाहिए।
- हर व्यक्ति को अपने देश से प्रेम और उस पर गर्व करना चाहिए क्योंकि ये उसका पहलाधर्म और कर्तव्य दोनों है।
About 5 Lines On patriotism In Hindi
- देशभक्ति देश में रहने वाले व्यक्ति की ईमानदारी और विश्वास की पहचान होती है जो हमेशा देश के पक्ष में खड़ा रहता है।
- देश में कई ऐसे व्यक्ति है जो चंद पैसो के लिए देश को खतरे में डाल देते है। इसे बचाने वाला व्यक्ति भी देशप्रेमी होता है।
- देश प्रेम किसी भी देश की नीव होती है जो वह के लोगो पर टिकी रहती है क्योंकि अगर नीव ही कमजोर होगी तो मकान कैसे बनेगा।
- प्रत्येक व्यक्ति को अपने देश से प्रेम करना चाहिए क्योंकि जब कोई मुसीबत आयेगी तो देश और देश के लोग ही आपका साथ देंगे।
- जिस व्यक्ति में देश प्रेम नहीं वो देश का नागरिक नहीं अपितु देश का सबसे बड़ा दुश्मन होता है।
10 Lines Short essay On patriotism In Hindi
- Respecting one’s country and following its rules is called patriotism or patriotism.
- The country gives us a house to live in, food to eat and protects us.
- Patriotism connects people with the feeling of love and always binds them in the thread of unity.
- The freedom fighters of India loved their country so much that they even sacrificed their lives to liberate the country.
- Due to the feeling of patriotism, war broke out among the people of India against the British. Due to which India became independent.
- The spirit of patriotism prevents a person from doing wrong against the country and lowering its honor.
- Due to patriotism, soldiers are recruited in the army without caring about their lives, they stand on the border for the security of the country.
- For the future of the country, it is necessary to have patriotism because if there is no love for the country, then anyone can dare to harm the country.
- No matter how bad the situation may come, but when it is only about the honor and security of the country, then one should never waver from honesty and duty.
- Every person should love and be proud of his country because it is both his first religion and duty.
5 Lines Sentence On Technology In English
- Patriotism is the recognition of the honesty and faith of the person living in the country who always stands by the side of the country.
- There are many such people in the country who put the country in danger for a few pennies. The person who saves it is also a patriot.
- Patriotism is the foundation of any country, which rests on its people, because if the foundation is weak then how will the house be built.
- Every person should love his country because when any trouble comes, the country and the people of the country will support you.
- A person who does not have love for patriotism is not a citizen of the country but the biggest enemy of the country.
ये भी पढ़े
- 10 lines on Our National Flag in Hindi And English Language (राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा)
- 10 Lines On My Country In Hindi And English Language (भारत देश)
तो ये थी 10 पंक्तियाँ देशप्रेम के बारें में उम्मीद करता हूँ। देशप्रेम पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On patriotism In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।