नमस्ते दोस्तों आज हम पालतू जानवर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On pet animals In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (paltu janwar par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों अपने किसी न किसी को अपने घर में गाय, कुत्ता या कोई पक्षी पलते हुए देखा होगा आखिर जानवरों को क्यों पलते है और इनका हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण योगदान ये शायद सभी लोग जानते है पालतू जानवर हमारी किस प्रकार मदद करते है इन्हें में पालतू जानवर पर 10 लाइन और इंग्लिश में पढेंगे
10 Lines On pet animals In Hindi
- प्राचीन काल से ही मनुष्य का पालतू जानवरों से खास सबंध रहा है। मनुष्य अपने कार्यो की पूर्ति के लिए कई प्रकार के जानवर पालता रहता है।
- ऐसे जानवर जो सामान्य तौर पर मनुष्य के समाज के बीच में रहते हैं। जिन्हे मनुष्य पालता है वो पालतू जानवर की श्रेणी में आते हैं।
- कई ऐसे पालतू जानवर होते हैं जो हमारे समाज में पहले से ही मौजूद होते हैं। जैसे गाय, घोड़ा, बैल, बकरी, भैंस, ऊँट, और कुत्ता आदि।
- किसी भी देश की प्रगति वहां की पालतू जानवर पर निर्भर करती है। जिस देश में जितने ज्यादा पालतू जानवर होंगे वो देश उतनी ही ज्यादा तरक्की करता है।
- पालतू जानवरों से हमे कई तरह के फायदे होते है। जैसे: गाय दूध देने व खेती के लिए, कुत्ता रखवाली के लिए मुर्गी अंडे के लिए और ऊंट तथा बैल बोझा ढोने के लिए आदि।
- मनुष्य अपने बड़े बड़े कार्य पालतू जानवरों की सहायता से ही पूरा करता है। जैसे कृषि उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, उन उत्पादन आदि।
- किसी भी देश का एक बड़ा हिस्सा अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए पालतू जानवरों पर ही पूरी तरह निर्भर है।
- पालतू जानवर हमारे लिए बहुत लाभदायक होते है इसलिए हमारी भी जिमेद्दारी बनती है की हम उनके भोजन और पानी का पूरा ख्याल रखे ना की अपने स्वार्थ के लिए।
- वर्तमान में मनुष्य इतना निर्दयी हो गया है अपने पेट की भूख को समाप्त करने के लिए निर्दोष जानवरों को मारकर उनका भक्षण करता है जो भविष्य के लिए खतरा है।
- दुनिया में कई ऐसी घटनाये घटित हुई है। जिसमे पालतू जानवरों ने मनुष्य की जान बचाकर एक मिसाल कायम की है।
Paltu Janwar par 5 Lines Hindi Mein
- अगर गाय नहीं हो तो एक दूध से छाछ, दही मक्खन और अनगिनत प्रकार की स्वादिष्ट मिठाई बनती है वो कैसे बनेगी। इसी अगर ऊंट और बैल नहीं हो तो छोटे मोटे समान का बोझ कौन उठाएगा क्योंकि प्रत्येक कार्य मोटर गाड़ी नहीं कर सकते है ।
- आज के आधुनिक युग होते हुए भी पालतू जानवरों की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण जितनी पहले थी क्योंकि जो काम पालतू जानवर कर सकते है वो काम मशीन नहीं कर सकती है।
- पालतू जानवर हमारे दोस्त होते है जो मनुष्य के जीवन को सुखी और समृद्ध बनाते है। इनके बिना हम अपने ना तो दैनिक जीवन के कार्य कर सकते है और ना ही जीवन सम्बन्धी चीजे प्राप्त कर सकते है।
- हिंसक जानवर को नहीं पाला जा क्योंकि इनको कितना भी पालो इनकी प्रवृति कभी नहीं बदलती है। जैसे:- बाघ, शेर, भेड़िया आदि।
- प्रकृति के संतुलन को बनाने में सभी जानवरों का बहुत बड़ा योगदान होता है, बिना जानवर के प्रकृति का चक्र चलना संभव नहीं है।
10 Lines Short Essay pet animals In Hindi
- Humans have had a special relationship with pets since ancient times. Man keeps on keeping many types of animals for the fulfillment of his work.
- Animals that normally live in the midst of human society. Those who are kept by humans come under the category of pets.
- There are many such pets which are already present in our society. Like cow, horse, bull, goat, buffalo, camel, and dog etc.
- The progress of any country depends on its domestic animals. The more pets the country has, the more the country progresses.
- We have many benefits from pets. Eg: Cow for milking and farming, dog for guarding, chicken for egg and camel and bull for carrying load etc.
- Humans accomplish their great tasks only with the help of pets. Like agricultural production, milk production, those products etc.
- A large part of any country is completely dependent on pets for its livelihood.
- Pets are very beneficial for us, so it is our responsibility too that we take full care of their food and water and not for our selfishness.
- Presently man has become so merciless that to end the hunger of his stomach, he kills and eats innocent animals which is a threat to the future.
- Many such incidents have happened in the world. In which pets have set an example by saving human life.
5 Lines Paragraph on pet animals In Hindi
- If there is no cow, then one milk makes buttermilk, curd, butter and innumerable types of delicious sweets, how will they be made. Similarly, if there are no camels and oxen, then who will bear the burden of small items because every work cannot be done by a motor vehicle.
- Despite today’s modern era, the role of pets was as important as before because the work that pets can do, machines cannot do.
- Pets are our friends which make human life happy and prosperous. Without them we can neither do our daily life tasks nor can we get things related to life.
- Violent animals should not be reared because no matter how much you keep them, their nature never changes. Eg:- Tiger, Lion, Wolf etc.
- All animals have a great contribution in creating the balance of nature, without animals it is not possible to run the cycle of nature.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On Parrot In Hindi And English Language
- 10 Lines on Rabbit In Hindi And English Language
- 10 Lines On Cow In Hindi And English Language (गाय)
- 10 Lines On Horse In Hindi And English Language
- 10 Lines On My Pet Dog In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ पालतू जानवरों के बारें में उम्मीद करता हूँ। पालतू जानवरों पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On pet animal In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।