नमस्ते आज हम पुलिस पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on police Man in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए पुलिस पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on police Man In Hindi
- पुलिस एक सुरक्षाबल है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज की सुरक्षा और कानून व्यवथा को बनाएं रखना है।
- प्रत्येक शहर, गांव और कस्बों में एक पुलिस चौकी होती है जो वहां के लोगो की सुरक्षा करने के साथ अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखती है।
- प्रत्येक पुलिस चौकी में एक बैरक होती है, जिसमे अपराधियों को रखा जाता है।
- पुलिस को अपराधियों से लड़ने के लिए हथियार दिए जाते है ताकि विपरीत परिस्थितियों में अपने और जनता की सुरक्षा कर सकें।
- पुलिस का मुख्य कार्य अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली शिकायतों और मामले का निपटारा करना है।
- पुलिस को पहनने के लिए एक खाकी रंग की शर्त, पेंट और टोपी दी जाती है, इसमें इंस्पेक्टर को बंदूक और सिपाही को लाठी दी जाती हैं।
- पुलिस में अलग-अलग पद अधिकारी होते है। जैसे: इंस्पेक्टर, डीएसपी, डीजीपी, आईएसपी, एसएसपी, एएसपी, आईजी आदि।
- पुलिस अपराधियों से हमारी रक्षा करती है। जिससे हम अपने घर में सुरक्षित रहते है।
- पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे की होती हैं। रात में गाड़ी से पहरा देते हुए अपराधियों पर कड़ी नजर रखते है।
- पुलिस वालो के पास एक जीप होती है। जिस पर एक लाल रंग की बत्ती लगी होती है। जिसमे से सायरन की तेज आवाज आती है जो पुलिस के आने का संदेश देती है।
About 5 lines on police Man In Hindi
- पुलिस चौकी में कई पुलिसवाले होते है। जिन्हें अलग-अलग कार्यभार सौप जाता है।
- प्रत्येक पुलिस चौकी की एक सीमा होती हैं। यदि उसे बाहर कोई अपराधिक घटना या मामला होता है तो उस सीमा में मौजूद पुलिस चौकी उस पर कार्यवाही करती है।
- वर्तमान में पुलिस में कई ऐसी अधिकारी है जो रिश्वत लेकर अपराधियों को बचाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश करते है।
- अपराधियों का साथ देने और उनके खिलाफ ढिलाई बरतने के कारण आज अपराधी खुलकर वारदात करने लगे है। इस वजह से जनता का पुलिस पर से विश्वास काम हो गया है।
- पुलिस हमारी सुरक्षा करती है इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है उनका पूरा सहयोग करें।
- पुलिस को उनके अच्छे और वीर कार्यो के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जाता है।
- पुलिस कई प्रकार की होती है जैसे- केंद्रीय रिजर्व पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, राज्य पुलिस आदि। इन सब का कार्य अलग-अलग होता है।
10 lines Sentence on Houseboat In English
- Police is a security force, whose main objective is to maintain the security and law and order of the society.
- There is a police post in every city, village and town, which protects the people there and keeps an eye on criminal activities.
- Each police post has a barrack, in which criminals are kept.
- Police are given weapons to fight criminals so that they can protect themselves and the public in adverse circumstances.
- The main function of the police is to deal with the complaints and cases coming under their jurisdiction.
- A khaki colored vest, paint and cap is given to the police to wear, in this the inspector is given a gun and the constable is given a stick.
- There are different ranks of officers in the police. Eg: Inspector, DSP, DGP, ISP, SSP, ASP, IG etc.
- Police protects us from criminals. Due to which we stay safe in our house.
- Police duty is 24 hours. While guarding the car at night, he keeps a close watch on the criminals.
- Policemen have a jeep. There is a red light on it. From which comes the loud sound of siren which gives the message of the arrival of the police.
Some few 5 lines on Houseboat In English
- There are many policemen in the police station. To whom different assignments are assigned.
- Each police post has a limit. If any criminal incident or case happens outside it, then the police post present in that border takes action on it.
- At present, there are many such officers in the police who try to suppress the case by taking bribe to save the criminals.
- Because of supporting the criminals and laxity against them, today the criminals have started committing crimes openly. Because of this the public has lost faith in the police.
- Police protects us, so it is our responsibility to cooperate fully with them.
- Police are also honored by the President for their good and heroic deeds.
- There are many types of police like- Central Reserve Police, Traffic Police, State Police etc. The work of all these is different.
ये भी पढ़ें
10 Lines On Doctor In Hindi And English Language
तो ये थी पुलिस के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको पुलिस पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Police in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।