नमस्ते आज हम डाकघर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Post Office in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए डाकघर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on Post Office In Hindi
- डाकघर जिसे हम अंग्रेजी में पोस्ट ऑफिस कहते हैं। यह एक सरकारी कार्यालय है।
- डाकघर में पत्रों, मनी आर्डर और पार्सल का आदान प्रदान होता है।
- डाकघर की सहायता से हम पत्र, मनीआर्डर, पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते हैं।
- डाक देने वाले डाकिया खाकी कलर की शर्ट और पेंट पहनता है। सिर पर खाकी कलर की टोपी पहनता है।
- गुप्त सूचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए डाकघर का सबसे अहम योगदान है।
- डाक कई प्रकार की होती है। जैसे: पत्र, पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र कार्ड, पैकेट, साधारण, पंजीकृत, बीमित, मूल्य देय लेख और स्पीड पोस्ट।
- डाकघर से हमें कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। जैसे: बचत योजना, सुकन्या योजना, पेंशन आदि।
- पत्र भेजने के लिए डाकघर के बाहर एक लाल रंग की डाक पेटी होती है, जिसमें पत्र डालते है।
- डाकघर में एक डाकिया होता है जो लोगों द्वारा भेजे गए पत्र और सम्मान को दिए गए पते तक पहुंचाता है।
- डाकघर के माध्यम से हम पत्र, किताबें, राखी और अन्य कई प्रकार के सामान भेज सकते हैं जिनका शुल्क, वजन के अनुसार लगता है।
About 5 lines on Post Office In Hindi
- आज भले ही मोबाइल और कंप्यूटर जमाना आ गया है मगर आज भी डाकघर के बिना कार्य करना संभव नहीं है।
- साधारण डाक से भेजे गए पत्र और दस्तावेज को काफी समय लगता है जबकि स्पीड पोस्ट डाक से भेजे गए पत्र दस्तावेज जल्दी पहुंचते हैं।
- किसी भी पत्र या दस्तावेज को भेजने के लिए लिफाफे पर एक रेवेन्यू टिकट लगाया जाता है।
- डाकघर में डाक की सुविधा के साथ-साथ बैंक की सुविधा भी होती है। जहां पर हम अपना पैसा जमा कर सकते हैं।
- डाकघर में पत्र भेजने की सुविधाओं को वर्तमान में ईमेल यानी इलेक्ट्रॉनिक मेल बोलते हैं। जिससे सुचना तुरंत भेज सकते हैं।
10 lines Sentence on Post Office In English
- Post office which we call post office in English. This is a government office.
- Letters, money orders and parcels are exchanged in the post office.
- With the help of post office, we can send letters, money orders, parcels from one place to another.
- The postman who delivers the mail wears a khaki colored shirt and pants. He wears a khaki colored cap on his head.
- The most important contribution of the post office is to keep secret information safe.
- There are many types of postage. Such as: letter, postcard, inland letter card, packet, ordinary, registered, insured, value payable article and speed post.
- We get the benefit of many government schemes from the post office. Eg: Savings Scheme, Sukanya Yojana, Pension etc.
- To send letters, there is a red colored post box outside the post office, in which letters are put.
- There is a postman in the post office who delivers the letters and honors sent by the people to the given addresses.
- Through the post office, we can send letters, books, rakhi and many other types of goods which are charged according to the weight.
About 5 lines on Post Office In English
- Today, even though mobile and computer era has come, but even today it is not possible to work without post office.
- Letters and documents sent by ordinary post take a long time while letters and documents sent by speed post reach quickly.
- A revenue stamp is put on the envelope for sending any letter or document.
- Along with postal facility, the post office also has bank facilities. Where we can deposit our money.
- Presently, the facilities of sending letters in the post office are called e-mail ie electronic mail. So that information can be sent immediately.
ये भी पढ़ें
10 Lines On My School In Hindi And English Language
तो ये थी डाकघर के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको डाकघर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines Paragraph on in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।