10 Lines On Punctuality In Hindi And English Language

10 Lines On Punctuality In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम  समय की पाबंदी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Punctuality In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (samay ki pabandi par 10 Lines Mein  Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

प्रत्येक व्यक्ति समय के अनुसार चलता है तभी सफल हो पाता है अगर हम समय के अनुसार नहीं चलते है तो फिर हमे इसका भारी नुकसान उठाना पड़ता है और इसका नुकसान हमारे साथ साथ दुसरो को भी होता है प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए काम करना चाहिए आज हम समयनिष्ठता पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे

10 Lines On Punctuality In Hindi


  1. किसी भी कार्य को समय पर और सही तरीके से  करना पाबन्दी कहलाता है और ऐसे व्यक्ति को समय का पाबन्द कहते हैं।
  2. समय का पाबन्द व्यक्ति अपने कार्य के प्रति गंभीरता, जिम्मेदारी को दर्शाता है
  3. समय की पाबंदी व्यक्ति में अलग-अलग कार्य को एक साथ सँभालने के लिए सक्षम बनाकर उसकी बुद्धि को विकसित करता है
  4. देश हो या समाज या कोई व्यापारी ये सभी ऐसे व्यक्ति को ही कार्य की बागडोर सँभालने के लिए देते है जो कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ सही समय पर पूरा करें
  5. किसी भी कार्य का सही परिणाम तभी प्राप्त किया जा सकता है जब उस कार्य को निश्चित समयावधि में पूरा किया गया जाता है
  6.  समय की पाबंदी व्यक्ति में अच्छे गुणों का विकास करने के साथ सकारात्मक सोच को बढाती है
  7. जब कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जाता है तो उसकी उपयोगिता में कमी आ जाती है और इसी वजह से व्यक्ति कभी सफल नहीं हो पता है
  8. एक अनुशासित और समय का पाबंद व्यक्ति हमेशा खुश, तंदुरुस्त और स्वस्थ रहता है क्योंकि समय पर कार्य करने के कारण उसे कोई चिंता नहीं रहती है
  9. अगर व्यक्ति समय पर कार्य नहीं करे तो इसका नुकसान स्वयं के साथ समाज और देश को भी भुगतना पड़ता है
  10. व्यक्ति को आलस्य का त्याग करना चाहिए और समय की कद्र करते हुए कार्य को सही समय पर करना चाहिए ये आदत सफल होने के साथ समाज में सम्मान से जीना सिखाती है

About 5 Lines On Punctuality In Hindi


  1. अगर डॉक्टर समय पर कार्य नहीं करे तो मरीज मर सकता है, विद्यार्थी समय पर परीक्षा में नहीं पहुचे तो परीक्षा से वंचित रह जाता है ठीक ऐसे ही समय निकलने पर किया गया कार्य व्यर्थ है
  2. समय पर कार्य करने से व्यक्ति हमेशा खुश रहता है और उसे कोई मानसिक तनाव नहीं रहता है परन्तु कार्य में देरी करने से व्यक्ति को नुकसान और प्रताड़ना दोनों का तनाव झेलना पड़ता है
  3. समयनिष्ठ होना व्यक्ति के लिए जरुरी है क्योकि हमे समय के अनुसार चलना होता है, समय हमारे अनुसार नहीं चलता है
  4. पुराने इतिहास के पन्नो को पलट के देखा जाए तो राजा महाराजा अपने राज्य की सुरक्षा के लिए समय की नजाकत को देखते हुए करते थे अगर वो समय के अनुसार कार्य नहीं करते तो वे शत्रु पर कभी विजय नहीं पा सकते थे
  5. एक बहुत प्रसिद्ध कहावत है काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। पल में प्रलय होएगी,बहुरि करेगा कब

Short 10 Lines On Punctuality In  English 


Doing any work on time and properly is called pundi and such a person is called punctual.
Punctual person shows seriousness, responsibility towards his work.
Punctuality develops intelligence in a person by enabling him to handle different tasks simultaneously.
Whether it is a country or a society or a businessman, all these people give to such a person to take over the reins of the work, who complete the work with full responsibility at the right time.
The correct result of any work can be achieved only when that work is completed within the given time period.
Punctuality increases positive thinking along with developing good qualities in a person.
When the work is not completed on time, the quality of its usefulness decreases and due to this the person never succeeds.
A disciplined and punctual person is always happy, healthy and healthy as he does not have any worries due to his work on time.
If a person does not work on time, then the society and the country have to suffer because of this.
One should give up laziness and while respecting the time, should do the work at the right time. Along with being successful, this habit teaches to live with respect in the society.


5 Lines Sentence On Punctuality In English


  1. If the doctor does not act on time, then the patient may die, if the student does not reach the examination on time, then he is deprived of the examination, just like that the work done at the time is useless.
  2. By working on time, a person is always happy and he does not have any mental stress. But by delaying the work, the person has to bear the stress of both loss and harassment.
  3. It is important for a person to be punctual because we have to walk according to time, time does not go according to us.
  4. If we look at the pages of old history, then Raja Maharaj used to do it for the security of his kingdom in view of the fragility of time. If they did not act according to the time, they could never win over the enemy.
  5. There is a very famous proverb. If you call, do it today, do it today, then do it now. There will be catastrophe in a moment, Bahuri will do it.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ समय की पाबंदी के बारें में उम्मीद करता हूँ।  समय की पाबंदी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Paragraph Punctuality In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।