नमस्ते दोस्तों आज हम खरगोश पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Rabbit In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Khargosh par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
कई बार विद्यालय में बच्चों को खरगोश के बारे में 10 लाइन, पांच वाक्य, खरगोश पर निबंध या sentences about rabbit in Hindi लिखने के लिए होमवर्क दिया जाता है यहाँ लिखे गये वाक्यों को आप छोटे निबंध में रूप में भी लिख सकते है।
दोस्तों खरगोश सभी ने देखा होगा। आजकल तो अधिकतर घरो में खरगोश मिला जाते है। ये देखने में बहुत ही प्यारे होते है। बच्चो को इन्हें खिलाना बहुत पसंद है मगर खरगोश के बारे में कुछ ऐसी बाते है जो आप नहीं जानते है। अगर आप जानना चाहते है तो आज हम खरगोश पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On Rabbit In Hindi
- खरगोश एक पूर्ण रूप से शाकाहारी, स्तनधारी और पालतू जानवर है।
- खरगोश भोजन में फल-सब्जी खाते है। इनका प्रिय भोजन जो हम सभी जानते है वो गाजर होती है।
- लगभग सभी जानवरों के बच्चे पैदा होने पर आँखों से देख सकते है मगर खरगोश बच्चे जन्म के समय देखने में सक्षम नहीं होते हैं। इनकी आँखें खुलने में 10 से बारह दिन लगते हैं।
- खरगोश को वैज्ञानिक भाषा में ओरीक्टोलगस क्यूनिकुलस कहते है।
- खरगोश आगे के पैर छोटे और पीछे के पैर बड़े होते है, इनके दो बड़े कान, मुलायम बाल, नीली आँखे और नाक पर मुछे होती है।
- खरगोश का वजन लगभग 2 किलो का होता है, इनका जीवनकाल 10 साल तक का बताया गया है और इनके मुंह में 28 दांत होते हैं।
- मादा खरगोश एक बार में 6 से 8 बच्चे पैदा करती है और ये अपना घर भूमि में बिल बनकर रहते है।
- खरगोश तेज चकमा देता हुआ भागता है, इसे पकड़ना आसान नहीं होता है। वैसे खरगोश और कछुए की कहानी तो सुनी ही होगी।
- हमारे घर में जो खरगोश पाले जाते है वो यूरोपियन खरगोश होते है और ज्यादातर लोग सफ़ेद रंगे के खरगोश पालना पसंद करते है।
- यूरोपियन खरगोश के दोड़ने की गति 40 km प्रति घंटा होती है। खरगोश की रोजाना की नींद 8.4 घंटे की होती है।
5 Lines Essay On Khargosh In Hindi
- यूरोपियन खरगोश की लम्बाई 40 सेमी होती है, इनके आगे के पैर पर 5 और पीछे के पैर पर 4 उंगलियाँ होती हैं।
- घर में पाले जाने वाले खरगोश अधिकतर बिल्लियों का शिकार हो जाते है। ऐसे में खरगोश का पालन और उस पर 24 घंटे नजर रखना जरुरी होता है।
- खरगोश की कुछ प्रजातियाँ भी प्रसिद्ध है जैसे:- मिनी लोप, वालकेनो, रेक्स खरगोश, तैपती, अस्लाका, जर्सी वूली आदि।
- खरगोश बहुत ही चालाक, नटखट और फुर्तीला जानवर है, इनके कान बेहद तेज होते है। थोड़ी से आहट होने पर खतरे के प्रति सजग हो जाते है।
- पुरे विश्व में खरगोश की कितनी प्रजतियां होती है इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं मगर पुरे विश्व 8 प्रजातियाँ बताइए गई और घरेलू खरगोश की दुनिया में 305 नस्लें है मगर अमेरिकन रैबिट ब्रीडर्स एसोसिएशन (ARBA) ने 50 अद्वितीय नस्लों को मान्यता देता है।
Short 10 Lines On Rabbit In English
- Rabbit is a completely herbivorous, mammal and domesticated animal.
- Rabbit eats fruits and vegetables. His favorite food which we all know is carrot.
- Babies of almost all animals can see at birth, but rabbits are blind at birth. It takes 10 to 12 days for their eyes to open.
- Rabbit is scientifically called Oryctolagus cuniculus.
- Rabbits have short front legs and back legs, they have two big ears, soft hair, blue eyes and a whisker on the nose.
- Rabbits weigh about 2 kg, have a lifespan of up to 10, and have 28 teeth in their mouth.
- The female rabbit gives birth to 6 to 8 babies at a time and they stay in their home as a burrow in the land.
- The rabbit runs away very fast. It is not easy to catch it, although you must have heard the story of rabbit and turtle.
- The rabbits that are kept in our house are European rabbits and most of them like to have white colored rabbits.
- The running speed of the European rabbit is 40 km per hour. The daily sleep of a rabbit is 8.4 hours.
About 5 Lines Sentence On Pet animal Rabbit In English
- The length of the European rabbit is 40 cm, they have 5 toes on their front legs and 4 toes on their back feet.
- House-raised rabbits mostly fall prey to cats. In such a situation, it is necessary to keep a rabbit and keep an eye on it for 24 hours.
- Some species of rabbit are also famous like:- Mini Lop, Vulcano, Rex Rabbit, Taipati, Asalaka, Jersey Woolly etc.
- Rabbit is a very clever, naughty and agile animal, their ears are very sharp. At the slightest sound, they become aware of danger.
- There is no definite information about how many species of rabbit are there in the whole world, but the whole world has been told 8 and there are 305 breeds in the world of domestic rabbit, but the American Rabbit Breeders Association (ARBA) recognizes 50 unique breeds.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On Pet Animal Dog In Hindi And English Language
- 10 Lines On Crow Bird In Hindi And English Language
- 10 Lines On Sparrow Birds In Hindi And English Language
- 10 Lines On Cow In Hindi And English Language (गाय)
- 10 Lines On Cat Animal In Hindi And English
- 10 Lines On National Bird Peacock in Hindi And English Language
- 10 Lines On Parrot In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ खरगोश के बारें में उम्मीद करता हूँ। खरगोश पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On rabbit In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।