नमस्ते आज हम रबीन्द्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Rabindranath Tagore in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए रबीन्द्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on Rabindranath Tagore In Hindi
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता हैं।
- रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था।
- टैगोर के पिताजी का नाम देवेन्द्रनाथ टैगोर और माता शारदा देवी थीं।
- इन्होंने अपनी प्रथम शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल से की इसके बाद बैरिस्टर बनने के लिए लंदन चले गए लेकिन बिना डिग्री पूरी किए वापस लौट आए।
- सन् 1883 में इनका विवाह मृणालिनी देवी के साथ हुआ ।
- रविंद्र नाथ टैगोर की बचपन से ही कविता, छंद और भाषा में गहन रुचि थी। उन्होंने अपनी पहली कविता केवल 8 वर्ष की आयु में लिखी थी।
- सन् 1877 में उनकी प्रथम लघुकथा प्रकाशित हुई उस समय उनकी आयु मात्र सोलह वर्ष थी।
- टैगोर ने कई उपन्यास, निबंध, लघु कथाएँ, यात्रावृन्त, नाटक और कई गाने भी लिखे थे।
- सन् 1913में रबीन्द्रनाथ ठाकुर को उनकी काव्यरचना गीतांजलि के लिये साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।
- 7 अगस्त सन् 1941 को रविंद्रनाथ टैगोर की मृत्यु हो गई।
About 5 lines on Rabindranath Tagore In Hindi
- रविंद्र नाथ टैगोर ने दो रचनाएँ की जो भारत का राष्ट्र-गान ‘जन गण मन और बांग्लादेश देशों का ‘आमार सोनार बांङ्ला’राष्ट्रगान बनीं।
- महात्मा गांधी राष्ट्रवाद प्राथमिकता देते थे और टैगोर मानवता को प्राथमिकता देते थे। इस वजह से दोनों के बीच वैचारिक मतभेद रहता था।
- टैगोर ने लगभग 2,230 गीतों की रचना की।
- रविंद्र नाथ टैगोर को गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है।
- 1915 ई. में राजा जॉर्ज पंचम ने नाइटहुड ने पदवी से सम्मानित किया था। मगर जलियाँवाला बाग हत्याकांड के कारण उन्होंने यह उपाधि लौटा दी।
10 lines Sentence on Rabindranath Tagore In English
- Rabindranath Tagore is a world famous poet, litterateur, philosopher and Nobel laureate of Indian literature.
- Rabindranath Tagore was born on 7 May 1861 in a Bengali family in Kolkata.
- Tagore’s father’s name was Debendranath Tagore and mother was Sharda Devi.
- He did his first education from St. Xavier’s School, after which he went to London to become a barrister but returned without completing his degree.
- He was married to Mrinalini Devi in 1883.
- Rabindra Nath Tagore had a keen interest in poetry, verses and language from his childhood. He wrote his first poem only at the age of 8.
- His first short story was published in 1877 when he was only sixteen years old.
- Tagore also wrote many novels, essays, short stories, travelogues, plays and many songs.
- In 1913, Rabindranath Tagore received the Nobel Prize for Literature for his poem Gitanjali.
- Rabindranath Tagore died on 7 August 1941.
some few 5 lines on Rabindranath Tagore In English
- Rabindra Nath Tagore composed two compositions which became the national anthem of India ‘Jana Gana Mana’ and ‘Amar Sonar Bangla’ the national anthem of Bangladesh countries.
- Mahatma Gandhi gave priority to nationalism and Tagore gave priority to humanity. Because of this there was an ideological difference between the two.
- Tagore composed about 2,230 songs.
- Rabindranath Tagore is also known as Gurudev.
- In 1915 AD, King George V honored him with the title of Knighthood. But he returned this title due to the Jallianwala Bagh massacre.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Swami Vivekananda In Hindi And English Language
- 10 lines on Guru Nanak Dev ji In Hindi and Language
तो ये थी रविंद्र नाथ टैगोर के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको रविंद्र नाथ टैगोर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Rabindra Nath Tagore in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।