नमस्ते दोस्तों आज हम राजस्थान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on Rajasthan State in Hindi in and English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 lines on Rajasthan Rajay in Hindi par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
राजस्थान एक बहुत बड़ा राज्य है मै भी यही का रहने वाला हूँ। राजस्थान का इतिहास बहुत पुराना है। यहाँ कई महान राजा महाराजा ने राज किया जो अपनी दयालुता और वीरता के लिए जाने जाते है। राजस्थान अपनी अनूठी संस्कृति के लिए जाना जाता है और ये भारत का गौरव है तो हम राजस्थान पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 lines on Rajasthan State in Hindi
- भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है, इसका का क्षेत्रफल 342,239 km² है।
- कर्नल जेम्स टॉड ने इस प्रदेश का नाम ‘रायथान’ रखा क्योंकि यहाँ राजा रहते थे इसलिए ये राजाओ का स्थान कहलाया यानि राजा का स्थान राजस्थान।
- 30 मार्च, 1949 में 22 रियासतों से मिलकर राजस्थान राज्य की स्थापना हुई थी इसलिए हर 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।
- राजस्थान के मानचित्र का आकार पतंग के आकार है और इसकी राजधानी जयपुर है। जिसे गुलाबी नगर भी कहते है।
- राजस्थान का राज्य पशु ऊंट है, राज्य पक्षी गोडवाण, राज्य खेल बास्केटबॉल, राज्य पुष्प रोहेड़ा और राज्य पेड़ खेजड़ी है।
- राजस्थान की जलवायु शुष्क से उप-आर्द्र मानसूनी जलवायु है। यहाँ अधिक गर्मी होती है क्योंकि यहाँ हर जगह रेत और रेत से बने बड़े-बड़े टीले है और यहाँ की कमी भी रहती है।
- राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री : हीरा लाल शास्त्री (30 मार्च 1948 से 5 जनवरी 1951 तक रहे।
- राजस्थान प्रमुख लोकनृत्य घुमर है। राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध भोजन दाल बाटी चूरमा है -ये राजस्थान के सबसे बेहतरीन व्यंजनो मे से एक है।
- राजस्थान की राज्य भाषा राजस्थान है। और इसकी अलग-अलग राज्य में उपबोलिया बोली जाती है। जैसे- मारवाड़ी, मेवाड़ी, ढूँढाड़ी, शेखावाटी, साहित्यिक डिंगल-पिंगल आदि।
- राजस्थान में कई प्रसिद्ध स्थल है। जैसे:- रंथाम्बोर, हवामहल, आमेर दुर्ग, एल्बर्ट हॉल, म्यूजियम, और चन्द्रमहल (सिटी पैलेस)।
About 5 lines on Rajasthan State in Hindi
- भारत का एक मात्र ब्रह्मा मंदिर राजस्थान राज्य के पुष्कर जिले में स्थित है। यह एक भारतीय हिन्दू मन्दिर है।
- राजस्थान में कई बड़े शिक्षण संस्थान है। जैसे:- राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर और वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा प्रमुख है।
- राजस्थान में लगभग सभी गाँव में पहाड़ देखने को मिलते है। जिन पर राजा महाराजाओं के किले और गढ़ बने है।
- राजस्थान के लोगो का जीवन बहुत सदहरण है। सभी एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहते है और जरूरत पड़ने पर हमेशा मदद करते है।
- राजस्थान लिंग अनुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 920 महिलाएं हैं। राजस्थान की साक्षरता दर 69.7 और 2012 के अनुसार जनसँख्या 6.89 करोड़ है।
10 lines Essay Rajasthan in English
- Rajasthan is the largest state of India, its area is 342,239 km.
- Colonel James Tod named this state ‘Raithan’ because the kings lived here, so it was called the place of kings i.e. Rajasthan’s place of kings.
- The state of Rajasthan was formed on 30 March 1949, consisting of 22 princely states, hence Rajasthan Day is celebrated every 30 March.
- The shape of the map of Rajasthan is kite shape and its capital is Jaipur. Which is also called pink city.
- The state animal of Rajasthan is the camel, the state bird is Godwan, the state sport is basketball, the state flower is Rohera and the state tree is Khejri.
- The climate of Rajasthan is dry to sub-humid monsoonal climate. It is hot here because there are big dunes made of sand and sand everywhere and there is a shortage here.
- First Chief Minister of Rajasthan: Hira Lal Shastri (lived from 30 March 1948 to 5 January 1951.
- Rajasthan’s main folk dance is Ghoomar. The most famous food of Rajasthan is Dal Bati Churma – this is one of the best dishes of Rajasthan.
- The state language of Rajasthan is Rajasthan. And it is spoken in different states Upboliya. For example, Marwari, Mewari, Findadi, Shekhawati, literary Dingle-Pingal etc.
- There are many famous places in Rajasthan. Such as:- Ranthambore, Hawa Mahal, Amer Fort, Albert Hall, Museum, and Chandramahal (City Palace).
Few 5 lines Sentence on Rajasthan in English
- India’s only Brahma temple is located in Pushkar district of Rajasthan state. This is an Indian Hindu temple.
- There are many big educational institutions in Rajasthan. Eg:- Rajasthan University Jaipur, Agricultural University, Jobner and Vardhman Mahaveer Open University Kota are prominent.
- Mountains are seen in almost all the villages in Rajasthan. On which the forts and strongholds of the kings were built.
- The life of the people of Rajasthan is very beautiful. Everyone lives lovingly with each other and always helps when needed.
- Rajasthan sex ratio is 920 females per 1000 males. The literacy rate of Rajasthan is 69.7 and as of 2012 the population is 6.89 crores.
तो ये थी 10 पंक्तियाँ राजस्थान के बारें में उम्मीद करता हूँ। राजस्थान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on Rajasthan State in Hindi in and English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।