10 Lines On Raksha Bandhan In Hindi and English Language

10-Lines-On-Raksha-Bandhan-in-hindi

नमस्ते आज हम रक्षाबंधन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Raksha Bandhan in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए रक्षाबंधन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 Lines On Raksha Bandhan In Hindi


  1. रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को अगस्त महीने में मनाया जाता है।
  2. बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है।
  3. रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार और अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन का बहन बेसब्री से इंतजार करती हैं।
  4. इस दिन सभी बहनें सुबह जल्दी उठकर रक्षा बंधन की तैयारी में लग जाती हैं।
  5. बहन एक थाली में रोली, चावल, मिठाई और राखी सजाकर रखती है। रक्षाबंधन पर राखी एक निश्चित मुहर्त पर बंधी जाती है।
  6. बहन अपने भाई के रोली, चावल से टीका लगाती है। इसके बाद भाई की कलाई पर राखी बांधती और मिठाई खिलाती है। बदले में भाई अपनी बहन को उपहार देता है।
  7. बाजार में कई प्रकार की राखियाँ मिलती है। जैसे ब्रासलेट राखी, कलावे की राखी, सोने, चांदी की राखी और कुछ राखी पर ॐ और गणेश जी बने हुए होते हैं।
  8. जिन बहनों के भाई काफी दूर रहते है या सेना में होते हैं, वे बहनें अपने भाई को डाक के जरिये राखी भेजती हैं।
  9. राज्य सरकारें रक्षाबंधन के दिन सरकारी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा देती हैं।
  10. भविष्य पुराण के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी ने राजा बलि को भाई बनाकर भगवन विष्णु को राजा बलि से मुक्त करवाया था।

About 5 Lines On Rakhi In Hindi


  1. रक्षाबंधन के दिन बाजार में बहुत भीड़ होती है। इस दिन लोग राखी, मिठाई और नए कपडे खरीदने में व्यस्त होते हैं।
  2. रक्षाबंधन के दिन बच्चे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की कलाई पर राखी बांधते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
  3. रक्षाबंधन पर तरह तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं जिनका भरपूर आनंद लिया जाता है।
  4. जिन बहनों के भाई नहीं होते हैं, वे अपने रिश्तेदारों के बच्चों के राखी बांधती है।
  5. राखी कहने को एक रेशम का धागा होता है, मगर ये हमें हर मुसीबत से लड़ने की ताकत देता है।

10 Lines Sentence On Raksha Bandhan In English


  1. Rakshabandhan is celebrated on the full moon day of the month of Shravan in the month of August.
  2. When a sister ties a rakhi on her brother’s wrist and wishes for a long life, the brother promises to protect his sister.
  3. Rakshabandhan is a symbol of love and unbreakable relationship between brother and sister. Sisters eagerly wait for this day.
  4. On this day all the sisters wake up early in the morning and start preparing for Raksha Bandhan.
  5. Sister keeps Roli, rice, sweets and Rakhi decorated in a plate. On Raksha Bandhan, Rakhi is tied at a certain Muhurta.
  6. Sister applies tika to her brother’s roli, rice. After this, she ties rakhi on brother’s wrist and feeds him sweets. In return, the brother gives gifts to his sister.
  7. There are many types of rakhis available in the market. Like bracelet rakhi, rakhi of Kalave, gold, silver rakhi and on some rakhi Om and Ganesh ji are made.
  8. Sisters whose brothers live far away or are in the army, those sisters send rakhi to their brother through post.
  9. State governments give the gift of free travel to women in government buses on the day of Raksha Bandhan.
  10. According to the Bhavishya Purana, on this day Goddess Lakshmi made King Bali her brother and freed Lord Vishnu from King Bali.

Few Some 5 Lines On Raksha Bandhan In English


  1. There is a lot of crowd in the market on the day of Raksha Bandhan. On this day people are busy in buying rakhi, sweets and new clothes.
  2. On the day of Raksha Bandhan, children tie rakhi on the wrist of the President, Prime Minister and other dignitaries and seek their blessings.
  3. Different types of delicious dishes are made on Rakshabandhan which are enjoyed to the fullest.
  4. Sisters who do not have brothers tie rakhi to the children of their relatives.
  5. There is a silk thread to say Rakhi, but it gives us the strength to fight every trouble.

ये भी पढ़ें

तो ये थी रक्षाबंधन के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको रक्षाबंधन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Rakshabandhan in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।