10 lines on Ramayan in hindi and English Language (पवित्र रमायण)

10 lines on Ramayan in hindi and English Language (पवित्र रमायण)

नमस्ते आज हम रामायण पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें (10 lines on Ramayan in hindi and English Language) लिखेंगे। यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। (Ramayan par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

10 lines on Ramayan in hindi


  1. रामायण भगवान राम की जीवनी पर आधारित एक पवित्र ग्रंथ हैं।
  2. रामायण संस्कृत भाषा हैं। राम + आयणम् जिसका शाब्दिक अर्थ होता हैं, ‘राम की जीवन-यात्रा’
  3. रामायण में राम भगवान् के सम्पूर्ण जीवन का वर्णन किया गया हैं। जिसके माध्यम से भगवान राम  के आदर्शो और चरित्र को जानने का मौका मिलता हैं।
  4. रामायण के सात अध्याय हैं जो काण्ड के नाम से जाने जाते हैं, जिसमे कुल 24000 श्लोक हैं जो ऋषि वाल्मीकि द्वारा रचित हैं।
  5. रामायण में कुल सात कांड हैं, जिनमें बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड है।
  6. रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया हैं। जो अत्यंत धर्यवान, दयालु, स्वार्थ से रहित, कर्तव्यपरायण, प्रजापालक और कोमल ह्रदय के पराक्रमी महान राजा थे।
  7. श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार थे। वह 12 कलाओं से युक्‍त थे। वह सूर्यवंशी थे और सूर्य की 12 कलाएं होती हैं।
  8. श्रीराम अपने भाई  भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण से निस्वार्थ भावना से प्रेम करते थे तथा किसी भी कार्य में भाइयों को पहले महत्त्व देते थे।
  9. रामायण में श्री राम भक्त हनुमान के योगदान को बताया हैं जो हर समय श्री राम के मदद करने को आतुर रहते थें।
  10. पहले के समय में परिवार के लोग अपने बच्चों को टी.वी. पर रामायण दिखाया करते थे ताकि वे भगवान राम की तरह अच्छे इन्सान बन सकें। मगर आजकल के बच्चों को इनमे रूचि नहीं हैं।

About 5 lines on Ramayan in hindi


  1. भगवान् में राम में 16 गुण थे। गुणवान, वीर, धर्मज्ञ, कृतज्ञ, सत्यवाक्य, दृढव्रत, चरित्रवान् सर्वभूतहित,विद्वान् समर्थ सदैक प्रियदर्शन, आत्मवान्, जितक्रोध, द्युतिमान, अनसूयक, बिभ्यति देवाश्च जातरोषस्य संयुगे।
  2. रामायण में भगवन राम (भगवान विष्णु), लक्ष्मण (शेषनाग) माता सीता (माता लक्ष्मी) और  शत्रुघ्न भगवान नारायण के सुदर्शन चक्र के अवतार थे।
  3. ऋषि वालिमिकी ने रामायण संस्कृत भाषा में लिखी, जिसका अनुवाद हिंदी भाषा में तुलसीदास द्वारा किया गया।
  4. रामायण के माध्यम से हमे शिक्षा मिलती हैं कि धर्म की हमेशा विजय और अधर्म का नाश होता हैं इसलिए हमे कभी गलत कार्यों में किसी का साथ नहीं देना चाहिए।
  5. रामायण एक पवित्र ग्रन्थ हैं, जिसे पढने से व्यक्ति में अच्छे गुणों का विकास होता हैं।

10 lines Sentence on Ramayan in English


  1. Ramayana is a sacred text based on the biography of Lord Rama.
  2. Ramayana is Sanskrit language. Rama + Ayanam which literally means ‘Journey of Rama’
  3. The entire life of Lord Rama is described in the Ramayana. Through which one gets a chance to know the ideals and character of Lord Rama.
  4. There are seven chapters of Ramayana which are known as Kandas, in which there are a total of 24000 verses composed by sage Valmiki.
  5. There are a total of seven scandals in Ramayana, including Balakand, Ayodhyakand, Aranyakand, Kishkindhakand, Sunderkand, Lankakand and Uttarakand.
  6. In Ramayana, Lord Rama has been described as Maryada Purushottam. Who was very patient, kind, free from selfishness, dutiful, Prajapalak and soft hearted mighty great king.
  7. Shriram was the 7th incarnation of Lord Vishnu. He was equipped with 12 arts. He was Suryavanshi and Surya has 12 arts.
  8. Shri Ram loved his brothers Bharat, Shatrughan and Laxman selflessly and used to give importance to the brothers first in any work.
  9. In Ramayana, the contribution of Shri Ram devotee Hanuman has been told, who was always eager to help Shri Ram.
  10. In earlier times, the family members used to watch TV for their children. But they used to show Ramayana so that they can become good human beings like Lord Rama. But today’s children are not interested in them.

some Few 5 lines Sentence on Ramayan in English


  1. Ram had 16 qualities in God. Qualified, brave, religious, grateful, truthful, steadfast, character-oriented, scholarly, Sadak Priyadarshan, Atmawan, Jitkrodh, Dyutiman, Anasuyak, Vibhyati Devashcha Jataroshya Sanyuge.
  2. In the Ramayana, Lord Rama (Lord Vishnu), Lakshmana (Sheshnag), Mother Sita (Mother Lakshmi) and Shatrughna were the incarnations of Lord Narayana’s Sudarshan Chakra.
  3. Sage Valimiki wrote Ramayana in Sanskrit language, which was translated into Hindi language by Tulsidas.
  4. Through Ramayana, we get education that religion always wins and unrighteousness is destroyed, so we should never support anyone in wrong deeds.
  5. Ramayana is a holy book, reading which develops good qualities in a person.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ रामायण पर उम्मीद करता हूँ। रामायण पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें (10 lines on Paragraph Ramayana in hindi and English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें