10 Lines On Respect In Hindi And English Language

10 Lines On Respect In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम सम्मान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Respect In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (bijli bachat ke upay par 10 Lines Mein  Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

इंसान का सबसे बड़ा कर्तव्य आदर है जिसके द्वारा व्यक्ति एक दुसरे से मजबूत रिश्ते जोड़ता है चाहे व्यक्ति को कुछ भी नहीं आता है

मगर उसमे आदर का भाव मौजूद है तो उसे कुछ और सीखने की जरूरत नहीं है क्योकि सम्मान करना अच्छे मनुष्य की सबसे बड़ी पहचान है तो आज हम सम्मान पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे


10 Lines On Respect In Hindi


  1. बड़े और छोटो का सम्मान या आदर करना एक अच्छे व्यक्ति की पहचान होती है और ये हमारा कर्तव्य भी है
  2. अपनों से बड़ो का सम्मान करना और छोटो से प्यार करना करने वाले व्यक्ति की समाज में एक अलग पहचान बनती है
  3. किसी का सम्मान करना ये कोई आपको दिया हुआ काम या जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये मनुष्य का स्वभाविक गुण होता है
  4. मनुष्य द्वारा किसी का सम्मान करना उसके माता-पिता द्वारा पुत्र को दिए गये अच्छे संस्कार को बताता है और आपकी  समाज में इज्जत को बढाता है
  5. जब हम बड़ो को सम्मान देते है तो वह बहुत खुश होते है हमे सच्चे मन से आशीर्वाद और ढेरो दुवाएं देते है जिससे हमे असीम सुख मिलता है
  6. सम्मान करने से व्यक्ति के सम्बन्ध मजबूत होते है जिससे इंसान के मधुर और प्रेम के रिश्ते बनते है
  7. बड़ो का सम्मान और आदर करना  ये हमारे भारत की संस्कृति है अत: भारतीय होने के नाते हमे इसका पालन कर चाहिए
  8. अगर कोई व्यक्ति आपकी मदद करता है तो उसे धन्यवाद देना चाहिए और यदि  किसी से पहली बार मिल रहे है तो उसे राम-राम, प्रणाम, नमस्ते या चरण स्पर्श करके उनका सम्मान करें
  9. यदि हमे जीवन मे एक सफल व्यक्ति बनना है तो हमे नैतिकता एवं आदर्शो के एक उचित मार्ग पर चलना होगा , जो तभी संभव है जबकि हम अपने से बड़ो का सम्मान करे
  10. हम सभी को बड़े-बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए उनके प्रति हमारे मन मे आदर भाव होना चाहिए । बड़े बुजुर्गो हम से उम्र मे बड़े होते है और उनका सांसारिक अनुभव हम से अधिक होता है

about 5 Lines On Respect In Hindi


  1. अगर कोई आपसे गाली गलोच करे या दुर्व्यवहार करे तब भी आपको अपने धर्म का पालन करना है
  2.  एक सभ्य समाज एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है कि सभी अपने बड़े-बुजुर्गों का विनम्रतापूर्वक आदर सम्मान करे।
  3. जीवन में हमे सफलता तभी प्राप्त होती जब हम सब सबका सम्मान करते है क्योंकि सम्मान करने वाले व्यक्ति को सबका साथ मिलता है।
  4. जब आप दूसरे का सम्मान करेंगे तभी आपको भी सम्मान मिलेगा और ये बाते आपको किसी किताब में नहीं मिलेगी है और ना सिखाई जायेगी ना ही बताई जाती है ये परिवर्तन हमे स्वयं लाना होता है
  5. सम्मान देने से व्यक्ति लोगो के दिल में एक अच्छे इंसान की छवि बनाता है जो दूसरे व्यक्ति के लिए अच्छे मार्गदर्शन का कार्य करती है

10 Lines short essay On Respect In english


  1. The qualities of every person are identified by his respect or respect which shows a good human being.
  2. Respect has nothing to do with age. Every person who tells and teaches good things to make us better human beings is respected or respected.
  3. Respecting someone, this is not a task or responsibility given to you, which should be told to you. Rather, it is a natural quality felt by man.
  4. Respecting someone by a person tells about the good values ​​given by his parents to the son and increases your respect in the society.
  5. When we give respect to elders, they are very happy. Blessings and many links with a sincere heart. Due to which we get immense happiness.
  6. Respect strengthens the relationship of a person. Due to which sweet and loving relationships of human beings are formed.
  7. The identity of India is its culture, so as an Indian, we should take special care of it that everyone should be respected not only in our home but also outside.
  8. If a person helps you, then he should be thanked and if he is meeting someone for the first time, then respect him by doing Ram-Ram, Pranam, Namaste or touching his feet.
  9. If we want to become a successful person in life, then we have to follow a proper path of morality and ideals, which is possible only when we respect our elders.
  10. We all should respect elders, we should have respect towards them. Elders are older than us and their worldly experience is more than ours.

5 Lines Sentence On Respect In english


  1. Even if someone abuses or misbehaves with you, you should talk with respect so that you do not forget your culture. Even then you have to follow your religion.
  2. For building a civilized society and a developed nation, it is necessary that everyone respects his elders with humility and respect.
  3. We get success in life only when we respect everyone because the person who respects gets everyone’s support.
  4. When you respect others, then you will also get respect and you will not find these things in any book and will neither be taught nor told. We have to bring this change ourselves.
  5. By giving respect, a person creates an image of a good person in the heart of the people, which acts as a good guide for the other person.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ सम्मान के बारें में उम्मीद करता हूँ।  सम्मान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Paragraph Respect In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।