नमस्ते आज हम सड़क सुरक्षा पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Road Safety in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए सड़क सुरक्षा पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On Road Safety In Hindi
- सड़क सुरक्षा हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है।
- सड़क सुरक्षा के नियम पैदल चलने वाले और वाहन चलाने वालें दोनों के लिए है।
- हमारी सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियम बनाये गएँ है, जिसका हमे पालन करना चाहिए।
- सड़क सुरक्षा के नियमों को अनदेखा करने के कारण हर रोज हजारों दुर्घटनाएं होती है।
- गाड़ी चलाते समय रास्ता बदलने पर इंडिकेटर देना नहीं भूलें।
- गाडी चलाते समय ट्रैफिक सिगनल, स्पीड, सीट बेल्ट इत्यादि बातों का ख्याल रखना चाहिए।
- दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए और निर्धारित गति में वाहन चलाना चाहिए।
- गाड़ी चलाते समय मोबाइल और इयरफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- गाड़ी की गति को स्पीड ब्रेकर और तीव्र मोड़ पर धीरे करना चाहिए।
- पैदल चलने के लिए फूटपाथ और सड़क पार करने के लिए ज़ेबरा क्रासिंग का प्रयोग करना चाहिए व सड़क के दाई व बाई और अवश्य देखना चाहिए।
About 5 Lines on Road Safety In Hindi
- वाहन चलाते समय आगे चल रहे वाहन से निश्चित दूरी बनाये रखे और आगे निकलने की होड़ में लापरवाही से ओवरटेक ना करें।
- गाड़ी चलाते समय नशीली चीजों का सेवन नहीं करें। इससे आप अपने साथ दूसरों की जान भी खतरा में डाल सकते है।
- गली-महोल्लों में गाड़ी की गति को धीरे रखें क्योंकि बच्चे अक्सर सड़क पर खेलते है और कई बार अचानक से सामने आ जाते है।
- पूर्ण प्रशिक्षण लेने के बाद ही गाड़ी सड़क पर चलाना चाहिए ताकि विपरीत परिस्थिति में गाड़ी को नियंत्रित किया जा सकें।
- जहाँ सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो, वहा स्वयं की समझदारी से गाड़ी चलायें।
10 Lines Sentence On Road Safety In English
- Road safety is an important topic for all of us.
- Road safety rules apply to both pedestrians and motorists.
- Road safety rules have been made for our safety, which we should follow.
- Thousands of accidents happen every day due to ignoring the rules of road safety.
- While driving, do not forget to give the indicator while changing the way.
- Things like traffic signal, speed, seat belt etc should be taken care of while driving.
- Helmet must be worn while driving a two-wheeler and the vehicle must be driven at the prescribed speed.
- Mobile phones and earphones should not be used while driving.
- The speed of the vehicle should be slowed down at speed breakers and sharp turns.
- Zebra crossing should be used to cross the footpath and road for walking and must look to the right and left side of the road.
Some Few 5 Lines On Road Safety In English
- While driving, maintain a certain distance from the vehicle in front and do not overtake carelessly in the race to overtake.
- Do not consume intoxicants while driving. By doing this you can put your life as well as the life of others in danger.
- Keep the speed of the vehicle slow in the streets because children often play on the road and sometimes suddenly come in front.
- The vehicle should be driven on the road only after taking full training so that the vehicle can be controlled in adverse conditions.
- Where there are no concrete arrangements for road safety, drive with your own understanding.
ये भी पढ़ें
- सड़क सुरक्षा पर निबंध (Essay on Road Safety In Hindi)
- 10 Lines On transfort In Hindi And English Language
तो ये थी सड़क सुरक्षा के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको सड़क सुरक्षा पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Road safety in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।