10 Lines on Sachin Tendulkar In Hindi and English

10 Lines on Sachin Tendulkar In Hindi and English

नमस्ते दोस्तों आज हम सचिन तेंदुलकर पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on sachin tendulkar in Hindi and English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 lines on sachin tendulkar in Hindi par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

सचिन तेंदुलकर एक महान क्रिकेट खिलाडी है क्रिकेट में बनाये गये इनके रिकॉर्ड ने आज भारत का नाम रोशन किया है और इसी वजह से इन्हें क्रिकेट का भगवान् कहा जाता है

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में जिस तरह सफलता हासिल की है वे उन नवयुवको के लिए प्रेरणादायक है जो अपना भविष्य में क्रिकेट में देखते है तो आज हम सचिन तेंदुलकर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे

10 Lines on Sachin Tendulkar In Hindi


  1. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। इसलिए उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।
  2. सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को (Date of Birth)  मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और मां का रजनी तेंदुलकर हैं।
  3. सचिन तेंदुलकर के एक भाई नितिन तेंदुलकर और बहिन सविताई तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर है। इनकी की पत्नी का नाम डॉ. अंजलि मेहता है। इनके दो बच्चें है, सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर है।
  4. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पढाई की शुरुआत शारदाश्रम विद्यामन्दिर से की थी। वही उनकी मुलाकात प्रशिक्षक (कोच) रमाकान्त अचरेकर से हुई यही से उनके क्रिकेट जीवन की शुरुआत हुई।
  5. सचिन तेंदुलकर ने 14 साल की आयु में अपना पहल मैच कराची के विरुद्ध खेला था हालांकि सचिन का बल्ला इस मैच में नहीं चला मगर इसके बाद टेस्ट और वनडे दोनों मैचों में सचिन ने सबसे ज्यादा शतक लगाये।
  6. 2011 में भारत ने वर्ल्डकप जीता इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अच्छे रन बनाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और 2012 में सचिन ने 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले एकमात्र बल्लेबाज बन गये।
  7. सचिन तेंदुलक से क्रिकेट फेंस बेहद प्यार करते है इसलिए वे उन्हें प्यार से लिटिल मास्टर और मास्टर ब्लास्टर के नाम से बुलाते हैं।
  8. सचिन तेंदुलक एक सफल बल्लेबाज ही नहीं बल्कि वे एक रेस्टोरेंट के सफल मालिक भी है।
  9. सचिन तेदुलकर ने 2012 में वनडे और 2013 में टेस्ट से संन्यास लिया। इन पर एक बायोपिक फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स भी बनाई गयी थी।
  10. सचिन तेंदुलकर भारत के एक मात्र ऐसे खिलाडी थे जो कम उम्र में सर्वोच्च्य पदक भारत रत्न, राजीव गांधी खेल रत्न, पद्म विभूषण और  पद्मश्री जैसे महान रत्नों से पुरस्कृत हुए।

About 5 lines on Sachin Tendulkar in Hindi


  1. सचिन तेंदुलकर स्वभाव से बेहद धार्मिक और परिवार के प्रति पूर्ण समर्पित हैं.।
  2. सचिन तेंदुलकर के सफल बल्लेबाज बनने के लिए दिन रात कड़ी मेहनती करते थे। जिसके बाद वे इस मुकाम पर पहुंचे।
  3. सचिन तेंदुलकर मैच में लम्बे समय तक टिके रहने वाले खिलाडियों में से एक थे और ये 1.5 किलोग्राम वजन के बल्ले से खेलते थे।
  4. बचपन में सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से इतना प्यार करते थे की वे क्रिकेट के साजो-सामान के साथ सोया करते थे उन्हें परफ्यूम और घड़ियां जमा करने का बेहद शौक है.
  5. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की कमाई से उन्होंने अपनी पहली मारुति -800 कार खरीदी थी

10 lines Essay Sachin Tendulkar in English


  1. Sachin Tendulkar is considered to be the best batsman in the cricket world. That’s why he is called the God of Cricket.
  2. Sachin Tendulkar was born on 24 April 1973 (Date of Birth) in a Marathi Brahmin family. His father’s name is Ramesh Tendulkar and mother’s name is Rajni Tendulkar.
  3. Sachin Tendulkar has a brother Nitin Tendulkar and sister Savitai Tendulkar Sachin Tendulkar. His wife’s name is Dr. Anjali Mehta. They have two children, Sara Tendulkar and Arjun Tendulkar.
  4. Sachin Tendulkar started his studies at Shardashram Vidyamandir. It was there that he met the coach (coach) Ramakant Achrekar, from which his cricket life started.
  5. Sachin Tendulkar played his first match against Karachi at the age of 14, although Sachin’s bat did not play in this match, but after this Sachin scored the most centuries in both Test and ODI matches.
  6. In 2011, India won the World Cup, in this match Sachin Tendulkar made a significant contribution by scoring good runs and in 2012 Sachin became the only batsman in the world to score 100 centuries.
  7. Cricket fans love Sachin Tendulkar very much, so they affectionately call him by the name of Little Master and Master Blaster.
  8. Sachin Tendulkar is not only a successful batsman but he is also a successful owner of a restaurant.
  9. Sachin Tendulkar retired from ODIs in 2012 and Tests in 2013. A biopic film ‘Sachin: A Billion Dreams’ was also made on him.
  10. Sachin Tendulkar was the only player from India who was awarded the highest medals at a young age with great gems like Bharat Ratna, Rajiv Gandhi Khel Ratna, Padma Vibhushan and Padma Shri.

Few 5 lines Sentence Sachin Tendulkar in English


  1. Sachin Tendulkar is very religious in nature and completely devoted towards his family.
  2. Sachin Tendulkar used to work hard day and night to become a successful batsman. After which they reached this point.
  3. Sachin Tendulkar was one of the longest lasting players in the match and used to play with a bat weighing 1.5 kg.
  4. As a child, Sachin Tendulkar loved cricket so much that he used to sleep with cricket equipment, he is very fond of collecting perfumes and watches.
  5. Sachin Tendulkar bought his first Maruti-800 car with cricket’s earnings

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ सचिन तेंदुलकर के बारें में उम्मीद करता हूँ। सचिन तेंदुलकर पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on Sachin Tendulkar in Hindi in and English  Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।