नमस्ते दोस्तों आज हम सरदार वल्लभ भाई पटेल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sardar Vallabhbhai Patel In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (chidiyaghar par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को जोड़ने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके प्रभावी और सख्ती से किये हुए कार्य से अंदाजा लगाया जा सकता है की वे भविष्य में भारत किस देशा में ले जाना चाहते है। उनके द्वारा किये गये कार्यो के कारण ही वे लौह पुरुष कहलाये तो आज हमे सरदार वल्लभ भाई पटेल पर 10 लाइन हिंदी और इंलिश में लिखेंगे।
10 Lines on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
- सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्हें लौह पुरुष भी बोलते है। इनका का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात राज्य के नडियाद जिले में हुआ था।
- वल्लभ भाई पटेल की माता का नाम लाडबा देवी था और पिता का नाम वे झवेरभाई पटेल था वल्लभ भाई पटेल जी ये उनकी चौथी संतान थे।
- वल्लभ भाई पटेल के इरादे लोहे की तरह मजबूत थे। उन्होंने 562 से भी ज्यादा रियासते और रजवाडो को भारत में शामिल कर महत्वपूर्ण कार्य किया, इसी वजह से वे लौह पुरुष कहलाये।
- सरदार पटेल ने सबसे बड़ा योगदान 1918 खेडा संघर्ष में दिया। जब भयंकर सूखे पर किसानो के कर में छुट नहीं दी। तब वल्लभ भाई पटेल ने पूर्णतय कर रोक लगा दी। जिससे अंग्रेज सरकार को झुकना पड़ा।
- वल्लभ भाई पटेल की शिक्षा मुख्यतः स्वाध्याय से ही हुई। उन्होंने लन्दन में बैरिस्टर की पढाई की और फिर भारत लौटकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे।
- वल्लभ भाई पटेल गाँधी जी का बहुत सम्मान करते थे और वे ये भी जानते थे कि गाँधी जी नेहरू जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है। इसी वजह से उन्होंने प्रधानमत्री की होड़ से खुद को दूर रखा।
- नेहरू जी के प्रधानमंत्री बनने के दौरान वल्लभ भाई पटेल ने उपप्रधान मंत्री एवं गृह मंत्री के पद पर कार्य किया। तब भी दोनों के बीच काफी मतभेद रहे।
- 31 October को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। इसे एकता दिवस भी कहा जाता है। 2013 को 137वीं जयंती पर गुजरात राज्य में नर्मदा जिले में नर्मदा नदी के तट पर ल्लभ भाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया।
- वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमान क्षेत्र रखा और सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने 1991 में भारत रत्न से सम्मानित किया।
- 15 December 1950 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की सुबह तीन बजे दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी।
About 5 Lines on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
- सरदार वल्लभ भाई पटेल गाँधी जी के विचारो से बहुत प्रभावित हुए। जिसके बाद उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- सरदार पटेल ने 1918 में खेड़ा और 1928 में बारडोली सत्याग्रह में किसानों का नेतृत्व करते हुए सफलतापूर्वक हासिल की। जिसके बाद वहां की महिलाओं ने उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि दी।
- वल्लभभाई पटेल की स्कूल में स्कूल से ही बच्चों को किताबें और पेंसिल खरीदने का नियम था। जिसे पटेल जी ने स्वीकार नहीं किया तब उन्होंने सहपाठियों की एकता से 6 दिन चले आंदोलन से प्रशासन को झुका कर नियम हटवाया।
- वल्लभभाई पटेल ने अधिकतर रियासतों को तो भारत में मिला दिया था मगर कुछ रियासते जो इसके लिए तैयार नहीं थी। जैसे जम्मू एवं कश्मीर, जूनागढ तथा हैदराबाद स्टेट आदि तब इन पर सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें भारत में मिलाया।
- वल्लभभाई पटेल भारत देश के भविष्य की स्थति को देखते हुए रियासतों को जोड़ने के कार्यो को बहुत महत्वपूर्ण माना और इस पर सख्ती से कार्य किया ताकि अखंड भारत का सपना साकार हो सकें।
Short 10 Lines on Sardar Vallabhbhai Patel in English
- Sardar Vallabhbhai Patel also known as Iron Man. He was born on 31 October 1875 in Nadiad district of Gujarat state.
- Vallabhbhai Patel’s mother’s name was Ladba Devi and father’s name was Jhaverbhai Patel, Vallabhbhai Patel was his fourth child.
- Vallabhbhai Patel’s intentions were as strong as iron. He did important work by including more than 562 princely states and princely states in India, that is why he was called Iron Man.
- Sardar Patel made the biggest contribution in the 1918 Kheda struggle. When farmers were not exempted from tax due to severe drought. Then Vallabhbhai Patel banned the tax completely. Due to which the British government had to bow down.
- Vallabhbhai Patel’s education was mainly from self-study. He studied barrister in London and then returned to India and started practicing law in Ahmedabad.
- Vallabhbhai Patel had great respect for Gandhiji and he also knew that Gandhiji wanted to make Nehru the Prime Minister. For this reason, he kept himself away from the race for the prime minister.
- Vallabhbhai Patel served as the Deputy Prime Minister and Home Minister during Nehru’s becoming the Prime Minister. Even then there were many differences between the two.
- Sardar Vallabhbhai Patel’s birth anniversary is celebrated on 31 October. It is also called Unity Day. On the 137th birth anniversary of 2013, the Lalbha Bhai Patel Statue of Unity was constructed on the banks of river Narmada in Narmada district in the state of Gujarat.
- Ahmedabad airport was named Sardar Vallabhbhai Patel International Airport to honor Vallabhbhai Patel and Sardar Patel University awarded Bharat Ratna in 1991.
- On 15 December 1950, Sardar Vallabhbhai Patel died of a heart attack at three o’clock in the morning.
5 Lines Sentence on Sardar Vallabhbhai Patel in English
- Sardar Vallabhbhai Patel was greatly influenced by Gandhiji’s ideas. After which he played an important role in the freedom movement of India.
- Sardar Patel successfully achieved this while leading the farmers in Kheda in 1918 and Bardoli Satyagraha in 1928. After which the women there gave him the title of ‘Sardar’.
- In Vallabhbhai Patel’s school, there was a rule to buy books and pencils from the school itself. Which Patel did not accept, then he got the rule removed by bowing down to the administration by the 6-day agitation with the unity of classmates.
- Vallabhbhai Patel had merged most of the princely states into India but some princely states which were not ready for this. Like Jammu and Kashmir, Junagadh and Hyderabad State etc. Then taking strict action on them, merged them with India.
- Vallabhbhai Patel, considering the future condition of the country, considering the work of connecting the princely states as very important, he worked strictly on it so that the dream of a united India could be realized.
तो ये थी 10 पंक्तियाँ सरदार वल्लभ पटेल के बारें में उम्मीद करता हूँ। सरदार वल्लभ पटेल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Sardar Vallabhbhai Patel In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।