10 Lines On sarvepalli radhakrishnan In Hindi And English Language

 

10 Lines On sarvepalli radhakrishnan In Hindi And English Language
By White House – http://www.jfklibrary.org/Search.aspx?nav=Rpp:25,Nrc:id-9-dynrank-disabled%7Cid-5,N:16-4294957667-24&id=9, Public Domain, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=38114487

नमस्ते दोस्तों आज हम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On sarvepalli radhakrishnan In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (sarvepalli radhakrishnan par 10 Lines Mein  Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे ये भारत में नहीं विदेशो में भी लोकप्रिय थे इन्होने शिक्षक के महत्त्व को बताते हुए शिक्षा के लक्ष्य को सटीक रूप से प्रस्तुत किया वे चाहते थे की शिक्षा केवल जानकारी के लिए नहीं बल्कि इसका सम्बन्ध भावनाओ के साथ भी होता है और यही शिक्षा का लक्ष्य है जो व्यक्ति को एक अच्छा नागरिक बनाती है तो आज हम  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे

10 Lines On sarvepalli radhakrishnan In Hindi


  1. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे भारत के महान शिक्षक थे इनका जन्म  तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के तिरूत्तनी ग्राम में 5 सितम्बर 1888 को ब्राह्मण परिवार में हुआ था
  2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 1952 में प्रथम उप-राष्ट्रपति पद पर कार्य किया इसके बाद वे 1962 में भारत के दूसरे नंबर के राष्ट्रपति बने।
  3. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पिता का नाम ‘सर्वपल्ली वीरासमियाह’ और माता का नाम ‘सीताम्मा’ था। सर्वपल्ली वीरासमियाह’  राजस्व विभाग में काम करते थे।
  4. डॉ. राधाकृष्णन के पिता के 5 बेटे और एक बेटी थी राधाकृष्णन 5 बेटो में दुसरे नंबर के बेटे थे
  5. डॉ. राधाकृष्णन गरीब परिवार से थे उनका परिवार भी बड़ा था इसलिए उनके पिता काफ़ी कठिनाई परिवार का पालन पोषण कर रहे थे और इसी वजह राधाकृष्णन सुख-सुविधाओं से वंचित रहे
  6. इनकी प्रारंभिक शिक्षा लूनर्थ मिशनरी स्कूल, तिरुपति और वेल्लूर में हुई इसके बाद उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ाई की 1903 में युवती सिवाकाम सिवाकामू के साथ विवाह किया
  7. राधाकृष्णन ने  दर्शनशास्त्र में एम०ए० करने के बाद 1918 में उनको मैसुर महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक  के लिए चुना गया इसके बाद उन्होंने उसी कॉलेज में वे प्राध्यापक भी रहे
  8. वर्ष 1962 में राधाकृष्णन के शिष्यों  ने उनके जन्मदिन को मनाने की इच्छा बताई तो उन्होंने कहा ‘मेरे लिए इससे बड़े सम्मान की बात और कुछ हो ही नहीं सकती कि मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए
  9. 1931 में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा “सर” की उपाधि दी गयी  इसके बाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद जी ने 1954 में उनकी महान दार्शनिक व शैक्षिक उपलब्धियों के लिये सर्वोच्च अलंकरण भारत रत्न प्रदान किया।
  10. भारत के महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 86 वर्ष की उम्र में 17 अप्रैल 1975 को निधन हो गया

About 5 Lines On sarvepalli radhakrishnan In Hindi


  1.  डॉ. राधाकृष्णन महान शिक्षाविद थे. उनका कहना था कि शिक्षा का मतलब सिर्फ जानकारी देना ही नहीं है जानकारी का अपना महत्व है लेकिन बौद्धिक झुकाव और लोकतांत्रिक भावना का भी महत्व है, क्योंकि इन भावनाओं के साथ छात्र उत्तरदायी नागरिक बनते हैं
  2. डॉ. राधाकृष्णन का कहना था की कि जब तक शिक्षक शिक्षा के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध नहीं होगा, तब तक शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है
  3. डॉ. राधाकृष्णन ने 40 वर्ष तक शिक्षक के पद पर कार्य किया इसके बाद वे आन्ध्र विश्वविद्यालय,  काशी हिन्दू विश्‍वविद्यालय,  दिल्ली विश्‍वविद्यालय  के वाइस चांसलर भी रहे।
  4. शिक्षक के सम्मान के लिए पुरे भारत में स्कूल और कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया जाता है इस दिन सरकार श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित करती है
  5. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने केवल मात्र भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में अपनी मिसाल कायम की आज भी वे  आदर्श शिक्षक और दार्शनिक के रूप में सभी के लिए प्रेरणादायक है

10 Lines On short essay  sarvepalli radhakrishnan In English


  1. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was the great teacher of our India. He was born on 5 September 1888 in a Brahmin family in Tiruttani village of Tiruvallur district of Tamil Nadu.
  2. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan served as the first Vice-President in 1952, after which he became the second President of India in 1962.
  3. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan’s father’s name was ‘Sarvepalli Veerasamiah’ and mother’s name was ‘Seetamma’. Sarvepalli Veerasmiyah’ used to work in the Revenue Department.
  4. Dr. Radhakrishnan’s father had 5 sons and a daughter. Radhakrishnan was the second son in 5 sons.
  5. Dr. Radhakrishnan was from a poor family. His family was also large, so his father was raising the family with great difficulty and for this reason Radhakrishnan was deprived of comforts.
  6. He had his early education at Lunarth Missionary School, Tirupati and Vellore. After this he studied at Madras Christian College. In 1903 he married a young woman Sivakam Sivakamu.
  7. After Radhakrishnan did his MA in Philosophy, in 1918 he was selected for Assistant Professor of Philosophy in Mysore College, after which he also remained a professor in the same college.
  8. In the year 1962, when Radhakrishnan’s disciples expressed their desire to celebrate his birthday, they said, ‘There can be no greater honor for me than that my birthday should be celebrated as Teacher’s Day.
  9. The title of “Sir” was given by the British Empire in 1931. After this, the first President of India, Dr. Rajendra Prasad, in 1954, awarded the highest decoration Bharat Ratna for his great philosophical and educational achievements.
  10. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, the great teacher of India, died on 17 April 1975 at the age of 86.

5 Lines Sentence On sarvepalli radhakrishnan In English


  1. Dr. Radhakrishnan was a great educationist. He said that education is not just about giving information. Information has its own importance but intellectual inclination and democratic spirit also have importance, because with these feelings students become responsible citizens.
  2. Dr. Radhakrishnan said that unless the teacher is dedicated and committed towards education, the goal of education cannot be achieved.
  3. Dr. Radhakrishnan worked as a teacher for 40 years. After this he was also the Vice Chancellor of Andhra University, Banaras Hindu University, Delhi University.
  4. Teacher’s day is celebrated in schools and colleges all over India to honor the teacher. On this day, the government honors the best teachers with awards.
  5. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan set his example not only in India but in the whole world, even today he is inspirational for everyone as an ideal teacher and philosopher.

तो ये थी 10 पंक्तियाँ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारें में उम्मीद करता हूँ।  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On sarvepalli radhakrishnan In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।