
नमस्ते दोस्तों आज हम जानवर बचाओ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On save animals In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (janwar bachao par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों जितना महत्त्व एक मनुष्य का होता है उतना ही महत्त्व एक जानवर का होता जानवर हमारे जीवन में बहुत जरुरी है ये एक दोस्त की तरह है जो हमारे काम आते है।
आज मनुष्य के कारण इनके अस्तित्व पर खतरा बढ़ गया जानवर को हम किस प्रकार सुरक्षित कर सकते है। इसे हमने 10 पंक्तियों में समावेश करने की कोशिश की तो आज हम जानवर बचाओ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On save animals In Hindi
- जिस तरह प्रत्येक मनुष्य में आत्मा का वास होता है वो सुख, दुःख दर्द महसूस करता है। उसी प्रकार जानवरों में भी आत्मा का वास होता है वो सुख, दुःख और दर्द को महसूस करते है।
- जिस तरह प्रकृति के संतुलन के लिए वायु, पेड़-पौधे और जल आवश्यक है। ठीक उसी तरह प्रकृति का संतुलन बनाने के लिए जानवरों का होना जरुरी है।
- पालतू दुधारू जानवरों जैसे भैंस, गाय, बकरी और ऊँटनी से पौष्टिक दूध प्राप्त मिलता है तो घोड़ा, बैल, ऊँट, भैंसा, आदि श्रम और भारवाही पशु रोजी रोटी कमाने के रूप में उपयोगी होते है।
- हम कई तरह के जानवरों को पलते है। जैसे गाय, भैस, बकरी, ऊंट आदि जिनसे हम आजीविका कमा रहे है। इनको बचाने की जगह उनके ही भक्षक बन कर उनका मांसाहार कर रहे है।
- हर रोज हजारो पालतू जानवर की तस्करी करके दुसरे देशो में बेचा जा रहा है। इनका उपयोग केवल मांस के लिए होता है। जिससे जानवरों की संख्या तेजी से कम हो रही है।
- पालतू जानवरों के साथ जंगलो में रहने वाले वन्य जीव भी लुप्त होने की कगार पर है। हर रोज शेर, बाघ, चिता और अन्य जीवो का शिकार होने से इनकी अधिकतर प्रजाति लुप्त हो गयी है।
- संतुलित खाद्य श्रृंखला बनाए रखने के लिए, जानवरों को विलुप्त होने से बचाने की बहुत आवश्यकता है।
- अगर आपको कही कोई जानवर घायल दिखे तो उसकी मदद करे या जानवरों का इलाज करने वाली कई संस्थाएं काम करती है उनसे संपर्क करें।
- वनों की कटाई से जंगल छोटे हो रहे हैं जिससे उसमें रहने वाले जंगली जानवर भी समाप्त हो जाए रहे हैं क्योंकि जंगल वन्य जीव का आवास स्थान है।
- जानवरों के कानून को और कठोर किया जान चाहिए तथा जानवरों का महत्त्व बताते हुए सरकार को जीव सुरक्षा सम्बन्धी रैली निकल कर लोगो जागरूक करना चाहिए। जिससे जानवरों को सुरक्षा मिले और उन्हें बचाया जा सकें।
5 Lines About On save animals In Hindi
- समुद्र में हर रोज लाखो की संख्या में जलीय जीव का शिकार होने से इनकी संख्या धीरे धीरे घट रही है। जिससे मछलियों की कई विशिष्ट प्रजातियाँ समाप्त हो गयी है।
- वर्तमान में आज कई प्रजातियाँ कम हो गयी है। इन्हें बचाने के लिए इनको संरक्षित किया जा रहा है। जैसे चिड़ियाँघर में विभिन्न पक्षी और बाघ व शेर आदि।
- अगर जानवर इसी तरह समाप्त होते गये तो इसे इन्हें हम केवल किताब में ही देख पायेंगे और जानवरों से प्राप्त होने वाली सभी चीजे भी समाप्त हो जाएगी।
- आदमी अपनी सुरक्षा स्वयं कर लेता उसको खाने पीने और रहने के लिए सभी सुविधाएँ मिली है। मगर ये जानवरों स्वयं के लिए कुछ नहीं कर सकते है इसलिए इनके लिए खाने पीने की व्यवस्था करनी चाहिए।
- प्रकृति की सुंदरा जीव जंतुओं से है अगर ये नहीं रहे तो फिर हम जगलो में शेर की दहाड़, हिरनों की आवाज नही सुन पाएंगे और ना ही पालतू जानवरों को नहीं देख पाएंगे। हर जगह बस सन्नाटा होगा इसलिए हमे जीवो को बचाना चाहिए।
10 Lines Short Essay On save animals In English
- Just as the soul resides in every human being, he feels happiness, sorrow and pain. Similarly, the soul resides in animals too, they feel happiness, sorrow and pain.
- Just as air, plants and water are necessary for the balance of nature. In the same way it is necessary to have animals to maintain the balance of nature.
- If nutritious milk is obtained from domesticated milch animals like buffalo, cow, goat and camel, then horse, bull, camel, buffalo, etc., are useful as labor and heavy animals as earning livelihood.
- We raise many types of animals. Like cow, buffalo, goat, camel etc from which we are earning livelihood. Instead of saving them, becoming their own eater, they are eating their meat.
- Every day thousands of pets are being smuggled and sold in other countries. They are used only for meat. Due to which the number of animals is decreasing rapidly.
- Along with domestic animals, wild animals living in the forests are also on the verge of extinction. Most of their species have become extinct due to the hunting of lions, tigers, pyre and other animals every day.
- While driving on the road, take special care of the animals because every day thousands of animals get hit by the vehicle and die.
- If you see any animal injured, then help it or contact with many organizations that work for the treatment of animals.
- If you see someone smuggling or hunting animals, contact the police immediately so that the animal’s life can be saved.
- Animal laws should be made stricter and the government should make people aware by taking out a rally related to animal protection, stating the importance of animals. So that animals get safety and they can be saved.
5 Lines Paragraph On save animals In English
- Due to the loss of millions of aquatic creatures every day in the sea, their number is gradually decreasing. Due to which many specific species of fish have become extinct.
- Today many species are reduced. To save them, they are being protected. Like various birds in zoo and tigers and lions etc.
- If animals continue to end like this, then we will be able to see it only in the book and all the things we get from animals will also end.
- Man would have taken his own security, he has got all the facilities to eat, drink and live. But these animals cannot do anything for themselves, so arrangements should be made for them to eat and drink.
- The beauty of nature is from animals, if they are not there, then we will not be able to hear the roar of lions, the sound of deer in the world, nor will we be able to see pets. There will be silence everywhere, so we should save the living beings.
इन्हें भी पढ़े
- 10 Lines On Parrot In Hindi And English Language
- 10 Lines on Rabbit In Hindi And English Language
- 10 Lines On Cow In Hindi And English Language (गाय)
- 10 Lines On Horse In Hindi And English Language
- 10 Lines On My Pet Dog In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ जानवर बचाओ के बारें में उम्मीद करता हूँ। जानवर बचाओ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on Save Animal In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।