नमस्ते दोस्तों आज हम बिजली बचत पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On save electricity In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (bijli bachat ke upay par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों बिजली मनुष्य के लिए एक वरदान है। आज अगर बिजली नहीं होती तो शायद हमारा जीवन भी ही कष्टदायक होता। हर जगह अँधेरा ही अँधेरा होता क्योंकि बिजली के कारण ही हम पढाई कर पाते है और अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य करते है।
बिजली नहीं हो तो हम अच्छे भविष्य के कल्पना भी नहीं कर सकते है इसलिए जिस तरह पानी की बचत होना जरुरी है ठीक उसी तरह बिजली की बचत करना जरुरी है तो आज हम उर्जा संरक्षण पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे।
10 Lines On save electricity In Hindi
- ऐसी विधि का उपयोग करना जिससे अधिक समय लगने वाले कार्यो को कम उर्जा में पूरा किया जा सकें ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं।
- बिजली बनाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों जैसे:- कोयला, परमणु, डीज़ल, पैट्रोल, पेड़ आदि का उपयोग किया जाता जो सीमित मात्रा में है और जल्दी ही समाप्त हो जायेंगे।
- कई बार हम टीवी, लाइट, पंखे और अन्य बिजली के उपकरण चालू छोड़कर ऐसे ही कमरे से बहार चले जाते है। अत: उन्हें बंद करके जाए जिसे बिजली की बचत होगी।
- अगर कमरे में कई बल्ब एक साथ चल रहे तो उन्हें बंद करें। क्योंकि एक बल्ब की रौशनी बहुत होती है। ज्यादा बल्ब जलाने से कोई फायदा नहीं इसे बिजली की बर्बादी ही होगी।
- ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें और हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों का प्रयोग करें।
- ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ से पूरे कमरे प्रकाश आसानी से फ़ैल सकें। अधिक ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें।
- सूर्य के प्रकश से बिजली बनाने वाले सौर पैनल का उपयोग करें जो बिजली और पैसे की पूरी बचत करता है। दूसरा फायदा किसान को सौर पैनल के लिए सरकार सब्सिडी भी देती है।
- वर्तमान में सीएफएल सबसे अच्छा बल्ब है, जो कम बिजली की खपत करता है और प्रकाश भी अधिक देता है। जिससे बिजली की बचत तो होती है साथ ही पैसे की बचत भी होती है।
- पंखे, कूलर, मोटर को समय पर ग्रीस और तेल देना चाहिए, गीजर में ज्यादा बिजली की खपत होती है इसलिए जितनी जरूरत हो उतना पानी गर्म करें।
- टी.वी.म्यूजिक सिस्टम और टेपरिकार्ड आदि को स्टेंड बाई मोड में न रखे। एक टी.वी. स्टेंड बाई मोड में रखने पर एक वर्ष में 70 यूनिट बिजली खर्च होती है।
About 5 Lines On save electricity In Hindi
- फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोलने बंद करने से फ्रिज के अंदर गर्मी बढती है। इसे ठंडा करने के लिए फ्रिज का कंप्रेसर बार-बार कार्य करता है। जिससे बिजली की खपत बढ़ती है।
- घरो में पानी की टंकियो में पानी पहुँचाने के लिए लगाई गयी मोटर में अलारम लगाना चाहिये। जिससे पानी भरने पर मोटर आटोमेटिक बंद हो जाती है। जिससे बिजली की बचत होने के साथ पानी की भी बचत होती है।
- त्यौहार और शादियों में लगायी जाने वाली लाइट और झालरों का उपयोग सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। बिना फालतू अधिक लाइट लगाने से बिजली व्यर्थ होती है।
- अगर जगह हो तो घर के आसपास चारो तरफ पेड़ पौधे लगाये। जिससे घर पर सूर्य का प्रकाश नहीं आने से घर ठन्डे रहेंगे। इससे पंखे और कूलर का उपयोग कम होगा।
- बिजली का निर्माण प्राकृतिक संसाधनों से ही हो रहा है जो बहुत कम है, इसलिए अधिक से अधिक बिजली बचानी चाहिए और कुछ खुद की आदतों को भी सुधारना चाहिए।
Short 10 Lines On save electricity In English
- Using such a method by which the tasks that take longer time can be completed in less energy is called energy conservation.
- Natural resources like coal, atom, diesel, petrol, trees etc. are used to generate electricity which are in limited quantity and will be exhausted soon.
- Many times we leave the TV, lights, fans and other electrical appliances on and go out of the same room. So turn them off which will save electricity.
- If several bulbs are running simultaneously in the room, then switch them off. Because one bulb has a lot of light. There is no use in lighting more bulbs, it will be a waste of electricity.
- Regularly clean the dust from tube lights, bulbs and other equipment and always use ISI stamped power tools.
- Place tube lights and bulbs in such a way that light can easily spread throughout the room. Use LED bulbs to save more energy.
- Use solar panels to generate electricity from sunlight which is a complete saving of electricity and money. The government also gives subsidy to the farmer for solar panels.
- Presently CFL is the best bulb, which consumes less power and gives more light. Due to which electricity is saved as well as money is also saved.
- Fans, coolers, motors should be greased and oiled on time, geysers consume more electricity, so heat as much water as needed.
- Do not put TV music system and tape recorder etc in stand by mode. a TV 70 units of electricity is consumed in a year when kept in stand by mode.
5 Lines Sentence On save electricity In English
- Opening and closing the refrigerator door repeatedly increases the heat inside the fridge. The compressor of the refrigerator works repeatedly to cool it. Due to which the power consumption increases.
- An alarm should be installed in the motor installed to supply water to the water tanks in the houses. Due to which the motor automatically turns off when water is filled. This saves electricity as well as saves water.
- Lights and chandeliers used in festivals and weddings should be used in limited quantities. Without extra lighting, electricity is wasted.
- If there is space, plant trees around the house. Due to which the house will remain cool due to lack of sunlight. This will reduce the use of fans and coolers.
- Electricity is being generated from natural resources which is very less, so more and more electricity should be saved and some habits should also be improved.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On Save Tree In Hindi And English Language
- 10 Lines On Save Water In Hindi & English Language
- 10 Lines on Save Animals In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ उर्जा संरक्षण के बारें में उम्मीद करता हूँ। उर्जा संरक्षण पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Paragraph saves electricity In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।