नमस्ते दोस्तों आज हम स्कूल पिकनिक पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On School Picnic In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Vidyalay Ki Picnic par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों जिस तरह हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है। ठीक उसी तरह हमारे शरीर को खुश और चिंता मुक्त रहने के लिए घुमने की आवश्यकता होती है। घुमने से हमारी बोरियत समाप्त तो होती है।
हमे नए माहौल में रहने का अवसर मिलता है और जानकारी भी मिलती है ताकि हम कभी अकेले घुमने भी जाए तो अकेले ही उस कार्य को कर सके तो आज हम स्कूल की पिकनिक पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On School Picnic In Hindi
- पिकनिक एक ऐसी जगह है जहाँ पर हम सभी दुःख और तनाव भूलकर हँसी खुशी के साथ घुमने या पिकनिक मनाने जाते है।
- पिछले रविवार को हम पिकनिक मनाने जयपुर गये और वहा हमने बहुत मौज और मस्ती की।
- विद्यालय के शिक्षको ने पिकनिक मनाने का निश्चय किया तब प्रधानाचार्य ने हमे सूचित किया कि कल रविवार को हम पिकनिक मनाने जायेगे।
- हम सभी बहुत खुश हुए और मै स्कूल से छुट्टी होते ही घर पर पिकनिक की तैयार में लग गया। कुछ खाने पिने की चीजे खरीदी और फोटो खीचने के लिए पापा ने मोबाइल भी दिया।
- पिकनिक मनाने के लिए 8 बजे का समय तय किया गया। हम सभी समय पर स्कूल पहुँच गये। यहाँ बस तैयार खड़ी थी जो तय समय पर रवाना हो गयी।
- हम सभी विद्यार्थी बस में सफ़र के दौरान खाते पीते, गाना गाते, नाचते और मौज मस्ती करते हुए गये।
- जयपुर पहुँचने पर सबसे पहले विद्यार्थियो को नाश्ता कराया गया, उसके बाद हम सभी विद्यार्थियों को पहले चिडयाँ घर लेकर गये।
- चिड़ियाँघर में हमने विभिन्न प्रकार के पक्षी और जानवर देखे जैसे:- शेर, भालू , चीता, हिरण, और शतुरमुर्ग जिन्हें देखकर हम बहुत उत्साहित हुए।
- इसके बाद हम म्यूजियम गये यहाँ विभिन्न प्रकार की पुराने समय कलाकृति देखी जो आश्चर्य कर देने वाली थी। इसके बाद कुछ प्रसिद्ध किले देखे और मंदिरों के दर्शन किये।
- शाम तक हमने बहुत सारी जगह का भ्रमण किया उसके बाद हमारी बस वापसी के लिए रवाना गयी है। हम काफी थक गये थे इसलिए घर पहुँचने के बाद हमने आराम किया।
About 5 Lines On School Picnic In Hindi
- बस में बैठने से पहले विद्यार्थियों की लाइन लगाकर उनका नाम लिखा और गिनती की गयी ताकि कोई विद्यार्थियों पिकनिक के दौरान खो ना जाये।
- पिकनिक घुमने से हमे काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली और हमने पर्यावरण को काफी नजदीक से देखा और समझा।
- पिकनिक घुमने के दौरान सभी शिक्षक हमे विशेष जगह और वह के इतिहास के बारे में बता कर हमारा मार्गदर्शन कर रहे थे।
- पिकनिक घुमने के बाद सभी विद्यार्थियो को एक जगह बैठकर पिकनिक घुमने के अनुभवों और विचारों को आगे आकर व्यक्त करने का मौका दिया गया।
- हम सभी को अपने जीवन में कभी ना कभी बहार घुमने जाना चाहिए क्योंकि ये हमारे शरीर को कुछ समय के लिए चिंतामुक्त और खुश रहने के साथ एक नया माहौल प्रदान करता है।
10 Lines Short Essay On School Picnic In English
- Picnic is a place where we forget all the sorrow and stress and go for a walk or picnic with laughter.
- Last Sunday we went to Jaipur for a picnic and we had a lot of fun and frolic there.
- When the teachers of the school decided to have a picnic, the principal informed us that tomorrow on Sunday we would go for a picnic.
- We all were very happy and as soon as I got out of school, I started preparing for the picnic at home. Bought some food and drinks and father also gave mobile to take photos.
- 8 o’clock was fixed for the picnic. We all reached school on time. Here the bus was ready which left on time.
- All of us students went on the bus while eating, drinking, singing, dancing and having fun.
- On reaching Jaipur, the students were first served breakfast, after that we took all the students home with the first birds.
- In the zoo we saw different types of birds and animals like:- lion, bear, cheetah, deer, and ostrich which we were very excited to see.
- After that we went to the museum and saw different types of old time artwork which was surprising. After this saw some famous forts and visited temples.
- Till evening we visited many places after that our bus has left for return. We were quite tired so after reaching home we took rest.
5 Lines Sentence On Picnic In English
- Before boarding the bus, the names of the students were written and counted by queuing up so that no students would get lost during the picnic.
- We got very important information from picnic walk and we saw and understood the environment very closely.
- During the picnic, all the teachers were guiding us by telling us about the particular place and its history.
- After the picnic, all the students were given a chance to sit at one place and express their experiences and ideas of the picnic.
- We all should go for a walk at some point of time in our life because it gives a new environment to our body to be worry-free and happy for some time.
ये भी पढ़े
- मेरे विद्यालय निबंध हिंदी में (My School Essay In Hindi)
- 10 Lines On My School In Hindi And English Language
- 10 Lines On My Favourite Teacher In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ स्कूल पिकनिक के बारें में उम्मीद करता हूँ। स्कूल पिकनिक पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On School picnic In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।