नमस्ते दोस्तों आज हम सैनिक पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On soldier In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (SAINIK YA SENA par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों अगर सैनिक नहीं हो तो कोई देश सुरक्षित नहीं हो सकता है चूँकि सैनिक अपनी जान की परवाह किये बिना हमारी रक्षा करते है और बिना सुरक्षा किसी भी देश का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है। इसका उदहारण अफगानिस्तान है।
जहाँ सैनिको के पीछे हटने से आतंकवादियों ने देश पर कब्ज़ा कर लिया। अगर बहादुर सैनिक होते है तो देश की तरफ कोई आँख भी उठा कर नहीं देख सकता है तो आज हम सैनिक पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे।
10 Lines On soldier In Hindi
- सैनिक जो देश के नागरिकों की रक्षा और शासन-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए घातक बल-प्रयोग की क्षमता रखने वाला सशस्त्र संगठन होता है।
- पारम्परिक रूप से सेनाओं के तीन भाग हुआ करते हैं: थलसेना – जो धरती पर लड़ती है, नौसेना – जो समुद्रों, झीलों व नदियों पर लड़ती है और वायुसेना – जो विमानों के ज़रिये आकाश में लड़ती है।
- सैनिक बनाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें शरीर को कष्ट देते हुए कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। जिसके सामने अच्छे अच्छे योधा पस्त हो जाते है।
- सैनिक का जीवन बहुत साधारण होता है। सुख सुविधाओं से इनका कोई नाता नहीं होता है क्योकि इनका जीवन हमेशा संघर्ष और जोखिम भरा होता है।
- सैनिक वही व्यक्ति बन सकता है, जिसके दिल में देश के प्रति सच्चा प्रेम होती है। जिसे मरने से डर नहीं लगता है।
- हमारे देश को आजाद कराने वाला हर व्यक्ति एक सैनिक था। जिसने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
- सैनिक हर परिस्थितियों में रहने को तैयार रहता है। चाहे घना जंगल हो, हड्डियाँ जमा देने वाली सर्दी हो, बर्फ के पहाड़ हो या रेगिस्तानी की जलती हुए रेत या तेज गर्मी हो सभी को सहन करता है।
- देश के लिए बलिदान देने वाले हर सैनिक को सरकार वीर चक्र से सम्मानित करती है जो बहुत गर्व की बात होती है। ऐसे सैनिको का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है।
- सभी सैनिक के अलग अलग तरीके से देश की रक्षा करते है। जैसे:- सीमा पहरा देना, देश में बने महत्वपूर्ण स्थानों और छावनियों की रक्षा करना और देश को संचालित करने वाले नेता की रक्षा करना आदि।
- सैनिकों के सम्मान के लिए हर 15 जनवरी को सैनिक दिवस मनाया जाता है और हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त मनाया जाता है ।इस दिन वीर शहीदों को याद किया जाता है।
about 5 Lines On soldier In Hindi
- एक तरफ हम अपने घरो में रात को आराम से सोते है। वही दूसरी तरफ हमारे देश के जवान अपनी नींद को छोड़कर रात में पहरा देते हुए देश की रक्षा करते है।
- भारत के बहादुर सैनिको ने आजादी के बाद कई युद्ध किये जिसमे भारत की हर बार जीत हुई। चाहे हो पाकिस्तान से कारगिल युद्ध हो या चीन से युद्ध की बात हो सभी में भारतीय सेना भारी पड़ी है।
- सैनिक अपना योगदान देश की सुरक्षा में नहीं अपितु देश में आने वाली प्राकृतिक आपदा जैसे तूफान, भूकम्प आपातकालीन परिस्थितियों में देते है।
- जिस तरह देश का महत्वपूर्ण स्तंभ अन्न यानि कृषि है उसी प्रकार देश का मजबूत स्तंभ सैनिक है इसलिए भारत में बोलता जाता है जय जवान – जय किसान।
- सैनिक हमारे देश की आन-बान और शान है। अगर हम सैनिक नहीं बन सकते है तो क्या हुआ हम किसी घायल या किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायत करके एक सच्चे सैनिक के रूप में अपना फर्ज अदा कर सकते है।
10 Lines short essay On soldier In English
- Soldier is an armed organization with the ability to use lethal force to protect the citizens of the country and maintain order.
- Traditionally, armies have three divisions: the Army – which fights on land, the Navy – which fights on the seas, lakes and rivers, and the Air Force – which fights in the sky by aircraft.
- It is not so easy to become a soldier because in it one has to go through many examinations giving pain to the body. In front of which good warriors get battered.
- The life of a soldier is very simple. They have nothing to do with comforts because their life is always full of struggle and risk.
- A soldier can only become a person who has true love for the country in his heart. One who is not afraid of dying.
- Every person who liberated our country was a soldier. Who sacrificed his life for the country.
- The soldier is ready to live in any circumstances. Be it dense forest, bone-chilling winter, snowy mountains or burning sand of desert or scorching heat, it tolerates all.
- The government honors Vir Chakra to every soldier who makes sacrifices for the country, which is a matter of great pride. The names of such soldiers are always written in golden letters.
- All soldiers protect the country in different ways. Such as:- Guarding the border, protecting the important places and cantonments built in the country and protecting the leader who runs the country etc.
- Soldier’s Day is celebrated every 15 January to honor the soldiers and every year on 26 January and 15 August. The brave martyrs are remembered on this day.
5 Lines Sentence On soldier In English
- On one hand we sleep comfortably at night in our homes. On the other hand, the soldiers of our country leave their sleep and guard the country at night.
- The brave soldiers of India fought many wars after independence, in which India won every time. Whether it is the Kargil war with Pakistan, or the war with China, the Indian Army is heavy in all.
- Soldiers give their contribution not in the security of the country, but in the natural calamities that come in the country like storm, earthquake, emergency situations.
- Just as the important pillar of the country is food i.e. agriculture, in the same way the strong pillar of the country is the soldier, so in India it is said Jai Jawan – Jai Kisan.
- Soldiers are the pride and pride of our country. If we cannot become a soldier, then what happened, we can fulfill our duty as a true soldier by helping any injured or needy person.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On My Country In Hindi And English Language (भारत देश)
- 10 Lines On Independence Day In Hindi And English Language
- 10 Lines On Mahatma Gandhi Ji In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ सैनिक (सोल्जर) के बारे में उम्मीद करता हूँ। सैनिक या सेना पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Soldier In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।