10 Lines On Sparrow Birds In Hindi And English Language

घरेलु चिड़ियाँ गौरैया पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sparrow Birds In Hindi And English Language)

नमस्ते दोस्तों आज हम घरेलु चिड़ियाँ गौरैया पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sparrow Birds In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (goraya Chidiyan par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों अक्सर चिड़ियाँ को अपने घर में उड़ते देखा होगा ये हमारे घर में कही न कही उडती हुई दिखाई देती है इनका  भी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि प्रकृति में पाए जाने वाले सभी जीव किसी न किसी तरह से पर्यावरण का संतुलन बनाते है और तो आज हम घरेलु चिड़ियाँ गौरैया 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे

10 Lines On Sparrow Birds In Hindi


  1. चिड़ियाँ जिसे हम घरेलू गौरैया भी बोलते है ये सधाहरणतय आपको आसानी से घर के आंगन में दाना चुगते या उड़ते हुए मिल जायेगी है
  2. चिड़ियाँ एक सामाजिक प्राणी है और ये मनुष्य के बनाए घरों के आसपास घोसला बनाना पसंद करती है जिसमे नर और मादा रहते है
  3. शहर में रहने वाली गौरैया की 6 प्रजाति पायी जाती है, जिनमें हाउस स्पैरो, स्पेनिश स्पैरो, सिंड स्पैरो, रसेट स्पैरो, डेड सी स्पैरो और ट्री स्पैरो शामिल है
  4. हमारे गाँव में अधिकतर जो चिड़ियाँ पाई जाती है वो घरेलु पाई जाती है और इनकी संख्य बहुतायत में होते है
  5. गोरैया एक छोटी चिड़िया है। यह हल्की भूरे रंग या सफेद रंग में होती है। इसके शरीर पर छोटे-छोटे पंख और पीली चोंच व पैरों का रंग पीला होता है।
  6. नर गोरैया की पहचान उसके सिर व पंख ऊपर गहरे लाल और गले  के पास काले धब्बे होते है। ये 14 से 16 से.मी. लंबी होती है इनका जीवनकाल 3 साल का होता है
  7. दुनिया का सबसे बड़ा  पक्षी शतुरमुर्ग है और सबसे छोटी चिड़ियाँ हमिंग बर्ड है ये घरेलू गौरैया से भी छोटी होती है 
  8. चिड़ियाँ सर्वहारी पक्षी है ये रोटी, फल सब्जियों के आलावा छोटे-मोटे कीड़े और किट-पतंगे भी खाती है
  9. घरेलु चिड़ियाँ को खेतो का रक्षक भी कहते है क्योंकि ये खेतो को नुकसान पहुचने वाले कीड़ो और पतंगों को खाकर खेतों की रक्षा भी करती है
  10. वर्तमान में चिड़ियाँ की संख्या कम हो गयी है क्योंकि आज के भवन और मॉल पर घोसला बनाने की जगह नहीं होती है इसलिए हर वर्ष 20 मार्च को गौरया दिवस मनाया जाता है।

5 Lines Short Essay Sparrow In Hindi


  1. नर गौरैया के सिर का ऊपरी भाग व नीचे का भाग और गालों का भूरे रंग का होता है। गला चोंच और आँखों पर काला रंग होता है और पैर भूरे होते है। मादा के सिर और गले पर भूरा रंग नहीं होता है।
  2. नर गौरैया को चिड़ा और मादा चिड़ी या चिड़ियाँ भी कहते हैं। इनके अंडे छोटे छोटे होते है इन पर काले काले दाने समान धब्बे होते है
  3. चिड़ियाँ के चाह्चाने से हमारे आस पास का सूनापन समाप्त तो होता ही है साथ ही हमारी बोरियत भी समाप्त होती है
  4. चिड़ियाँ हमेशा झुंडो में पाई जाती है और ये जब बोलती है तो ची-ची करके बोलती है इनके फुर्र से उड़ने की गति भी काफी तेज होती है
  5. गौरैया की संख्या में तेजी से कमी आई है इसके लिए हमे पेड़ लगाने चाहिए जिन पर पानी का एक कटोरा और खाने के लिए अनाज, रोटी के टुकड़े और सब्जी भी रख सकते है

10 Lines About Goraya In English


  1. Birds which we also call house sparrows. You will easily find these easily in the courtyard of the house while munching or flying.
  2. Birds are social animals and like to build their nests around man-made houses. In which male and female live.
  3. Six species of sparrows are found in the city, which include the house sparrow, Spanish sparrow, sind sparrow, russet sparrow, dead sea sparrow and tree sparrow.
  4. Most of the birds found in our village are domestic and their numbers are in abundance.
  5. The sparrow is a small bird. It is light brown or white in colour. Small feathers on its body and yellow beak and feet are yellow in color.
  6. The identity of the male sparrow is dark red above its head and wings and black spots near the throat. It is 14 to 16 cm. They have a long life span of 3 years.
  7. The largest bird in the world is the ostrich and the smallest bird is the hummingbird.
  8. Birds are omnivorous birds. Apart from roti, fruits and vegetables, it also eats small insects and kite-moths.
  9. Domestic birds are also called protectors of the fields because they also protect the fields by eating insects and moths that damage the fields.
  10. At present, the number of birds has reduced because there is no place to make nests on today’s buildings and malls, so sparrow day is celebrated every year on 20 March.

Sparrow Essay in Some Paragraph 5 lines In English


  1. The upper and lower part of the head of the male sparrow and the cheeks are brown in color. The throat beak and eyes are black in color and the legs are brown. There is no brown color on the head and throat of the female.
  2. Male sparrow is also called bird and female sparrow or bird. Their eggs are small. There are dark black spots like spots on them.
  3. The desolation around us ends with the desire of birds. At the same time our boredom also ends.
  4. Birds are always found in flocks and when they speak, they speak by chirping. Their flying speed is also very fast.
  5. There has been a rapid reduction in the number of sparrows, for this we should plant trees on which a bowl of water and food grains, pieces of bread and vegetables can also be kept.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ घरेलु चिड़ियाँ गौरैया के बारें में उम्मीद करता हूँ। घरेलु चिड़ियाँ गौरैया पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (Some 10 Lines On Sparrow Birds In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।