नमस्ते आज हम घरेलु चिड़िया गौरैया पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sparrow Birds In Hindi And English Language) लिखेंगे। यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। (goraya Chidiyan par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों चिड़िया को अपने घर में उड़ते देखा होगा। ये हमारे घर में कही न कही उडती हुई दिखाई देती है। इनका हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि प्रकृति में पाए जाने वाले सभी जीव किसी न किसी तरह से पर्यावरण का संतुलन बनाते है तो आज हम घरेलु चिड़िया गौरैया 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On Sparrow Birds In Hindi
- चिड़िया को हम घरेलू गौरेया भी बोलते हैं। यह हमे आसानी से घर के आँगन में दाना चुगते या उड़ते हुए मिल जायेगी।
- चिड़िया एक सामाजिक प्राणी है और ये मनुष्य के घरों में घोसला बनाना पसंद करती है, जिसमें नर और मादा रहते है।
- शहर में रहने वाली गौरेया की 6 प्रजातियां पायी जाती हैं, जिनमें हाउस स्पैरो, स्पेनिश स्पैरो, सिंड स्पैरो, रसेट स्पैरो, डेड सी स्पैरो और ट्री स्पैरो शामिल हैं।
- घरेलू चिड़िया का वैज्ञानिक नाम पैसर डोमेस्टिकस (Passer domesticus) है।
- गोरैया एक छोटी चिड़िया है। इसका रंग हल्का भूरा, सफेद और काले रंग का होता है। इनके छोटी चोंच और दो पंजे होते है।
- नर गोरैया की आँख के नीचे का भाग काला होता है जबकि मादा में ऐसा नहीं होता है। ये 14 से 16 से.मी. लंबी होती है। इनका जीवनकाल 3 साल का होता है।
- दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी शतुरमुर्ग है और सबसे छोटी चिड़ियां हमिंग बर्ड है। ये घरेलू गौरैया से भी छोटी होती है।
- चिड़िया एक सर्वहारी पक्षी है। ये रोटी, फल, सब्जियों के आलावा छोटे-मोटे कीड़े और किट-पतंगे खाती है।
- घरेलु चिड़िया को खेतों का रक्षक भी कहते हैं क्योंकि ये खेतों को नुकसान पहुँचाने वाले कीड़ों को खाकर खेतों की रक्षा करती है।
- वर्तमान में चिड़ियों की संख्या कम हो रही है क्योंकि आज के भवन और मॉल पर घोंसला बनाने की जगह नहीं होती है इसलिए हर वर्ष 20 मार्च को गौरया दिवस मनाया जाता है।
5 Lines Short Essay Sparrow In Hindi
- हमारे गाँव में अधिकतर जो चिड़ियां पाई जाती हैं वो घरेलु चिड़िया होती हैं। इनकी संख्या बहुतायत में होती है।
- नर गौरैया को चिड़ा और मादा को चिड़ी या चिड़िया भी कहते हैं। इनके अंडे छोटे छोटे होते है। इन पर काले काले दाने समान धब्बे होते हैं।
- चिड़िया के चहचाने से हमारे आस पास का सूनापन समाप्त तो होता ही है, साथ ही हमारी बोरियत भी समाप्त होती है।
- चिड़िया हमेशा झुंडो में पाई जाती हैं ये जब बोलती है तो चीं-चीं करके बोलती हैं। चिड़िया थोड़ी सी आहट होने पर फुर्र से उड़ जाती है।
- हम सभी को पक्षियों का ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए हमें पेड़ लगाने चाहिए और पक्षियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
10 Lines About Goraya In English
- We also call the bird the house sparrow. We will easily get it while pecking or flying in the courtyard of the house.
- The bird is a social animal and likes to build nests in human houses, in which male and female live.
- Six species of sparrows are found in the city, including the House Sparrow, Spanish Sparrow, Sind Sparrow, Russet Sparrow, Dead Sea Sparrow and Tree Sparrow.
- The scientific name of domestic fowl is Passer domesticus.
- Sparrow is a small bird. Its color is light brown, white and black. They have small beak and two claws.
- The part below the eye of the male sparrow is black while it is not so in the female. It is 14 to 16 cm. It is long. Their life span is of 3 years.
- The largest bird in the world is the Ostrich and the smallest bird is the Hummingbird. It is smaller than the house sparrow.
- The bird is an omnivorous bird. Apart from bread, fruits, vegetables, it eats small insects and moths.
- The domestic bird is also called the protector of the fields because it protects the fields by eating insects that harm the fields.
- Presently the number of sparrows is decreasing because there is no place to make nests on today’s buildings and malls, therefore sparrow day is celebrated every year on 20th March.
Sparrow Essay in Some Paragraph 5 lines In English
- Most of the birds found in our village are domestic birds. Their number is in abundance.
- The male sparrow is also called Chida and the female sparrow is also called Chidiya or Chidiya. Their eggs are small. There are spots like black pimples on them.
- The chirping of the bird not only ends the desolation around us, but also ends our boredom.
- Birds are always found in flocks, when they speak, they chirp. The bird flies away at the slightest sound.
- We all should take care of birds. For this we should plant trees and arrange food and water for the birds.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On Crow Bird In Hindi And English Language
- 10 Lines On Birds In Hindi And English
- 10 Lines On Parrot In Hindi And English Language
- 10 Lines On National Bird Peacock in Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ घरेलु चिड़िया गौरैया के बारें में उम्मीद करता हूँ। घरेलु चिड़िया गौरैया पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (Some 10 Lines On Sparrow Birds In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।