10 Lines On Sports In Hindi And English Language

10 Lines On Sport In Hindi English

नमस्ते दोस्तों आज हम खेल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sports In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Sports  par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों ऐसा कोई इन्सान इस दुनिया में नहीं है जिसने कोई खेल नहीं खेला हो बिना खेल के किसी भी व्यक्ति को विकास होना संभव ही नहीं है खेल का हमारे जीवन में कितना महत्त्व है, ये बहुत कम लोग जानते है कई ऐसे खेल है जिसके लिए लोग ने अपना पूरा जीवन खेल को समर्पित कर दिया खेल किस तरह की  गतिविधि है और ये क्या है इसे हम खेल पर 10 लाइन को हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे

10 Lines On Sports In Hindi


  1. खेल का इतिहास बहुत पुराना है जिसमे दौड़, मुक्केबाजी, कुश्ती, तलवारबाजी, भला फेंकना, तीरंदाजी, घुड़दौड़ और रथों की दौड़ आदि शामिल है
  2. सभी खेलो के अलग-अलग नियमों होते है जिसका पालन करते हुए खिलाडी को खेलना होता है
  3. प्रत्येक व्यक्ति में किसी न किसी खेल को बेहतर खेलने का हुनर छिपा होता है जिसके दम पर वह प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे निकल जाता है
  4. जब हम खेलते है तो इससे हमारे शरीर की कसरत होती है जिससे शरीर स्वस्थ और मजबूत तो बनता ही है साथ ही व्यक्ति मानसिक रूप से भी मजबूत होता है
  5. खेल को दो प्रकारों में बाँटा गया है एक इनडोर खेल और दूसरा आउटडोर खेल।
  6. खेल खेलने से तन और मन की थकावट ही दूरी नही होती है बल्कि तनाव भी समाप्त हो जाता है, जिससे हम तरोताजा महसूस करते है।
  7. खेल कभी अकेले नहीं खेला जाता है ये दो टीम के मध्य खेला जाता है इसमें एक टीम हारती है तो दूसरी जीतती है
  8. खेल का मुख्य उदेश्य नफरत की भावन को मिटाते हुए एक दूसरे के प्रति सद्भावना, भाईचारा और प्रेम पैदा करना होता है
  9. पहले के समय में बच्चे केवल घरेलु खेल खेलते थे मगर आजकल के बच्चो रुचि नहीं लेते है क्योंकि आधुनिकता ने बच्चो को मोबाइल तक सिमित कर दिया है जो उनके शाररिक और मानसिक विकास में बाधक है
  10. प्रत्येक खेल के लिए एक खेल का संघटन होता है जो उस खेल का आयोजन करता है जैसे:- क्रिकेट खेल का आयोजन आईसीसी संगठन करता हैं।

5 Lines On Sports In Hindi


  1. जैसे खेल अलग-अलग होते है उसे प्रकार लोगो की पसंद का खेल भी अलग होता है
  2. बड़े स्तर पर होने वाले सभी खेल एक बड़े मैदान में खेले जाते है, जिन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में दर्शक आते है इसके लिए उन्हें पैसे देकर टिकट खरीदना होता है
  3. खेल में कभी हार तो कभी जीत होती ही रहती है मगर इसे ज्यादा महत्त्व नहीं देते हुए आपको ये देखना होता है की आप अपनी टीम के लिए कितना अच्छा खेले
  4. सभी खेलों में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी सुविधाएं दी होती है ताकि उनको कोई चोट ना लगे।
  5. खेल में बड़ी-बड़ी प्रतियोगिता होती है जिसमे व्यक्ति को अपने खेल का हुनर दिखने का मौका मिलता है और जीतने पर उनको पुरुष्कार और प्रोत्साहन राशि दी जाती है

10 Lines On Sports In English


  1. The history of the sport is very old, which includes running, boxing, wrestling, fencing, throwing, archery, horse racing and chariot racing.
  2. There are many types of games. All sports have many rules and customs. Following which the player has to play.
  3. Every person has the hidden talent to play one or the other game better. Due to which he gets ahead of the competition.
  4. When we play, it gives exercise to our body. Due to which the body becomes healthy and strong as well as the person becomes mentally strong as well.
  5. Sports are divided into two types, one is an indoor game and the other is an outdoor game.
  6. Whenever we are bored, stressed or frustrated. Then if we play the game, the boredom, stress and frustration vanish in a jiffy.
  7. The game cannot always be played alone. It is always played between two teams. It consists of a team opponent. In which one team loses and the other wins.
  8. The main objective of the game is to create goodwill, brotherhood and love for each other by eliminating the feeling of jealousy, hatred and degrading. So that they can enjoy the game together.
  9. In earlier times, children used to play only domestic games, but today those games have almost stopped because modernity has limited children to mobile devices which hinder their physical and mental development.
  10. For every sport there is a sports association that organizes that sport. Eg:- The ICC organization organizes the cricket game.

5 Lines On Sports In English


  1. As the game is different, the type of game of different people’s choice is also different.
  2. All the games that take place on a large scale are played in a big field, which attracts millions of spectators. For this, they have to buy tickets by paying money.
  3. In the game, sometimes there are wins and sometimes defeats, but without giving much importance to it, you have to see how well you play for your team.
  4. Players who play the game are now treated in a better way. Due to which they are able to play for a longer life and if they get injured somewhere, then they emerge from it soon.
  5. There is a lot of competition in the game. In which a person gets a chance to show the skill of his game. With this, he brings light to the name of the country. for which they get incentive

तो ये थी 10 पंक्तियाँ खेल के बारें में उम्मीद करता हूँ। खेल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sports In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

8 thoughts on “10 Lines On Sports In Hindi And English Language”

  1. I blog frequently and I really thank you for your information. This article has really peaked my
    interest. I will take a note of your website and keep checking for new information about once a week.
    I opted in for your Feed too.

Leave a Comment